दुमका : बेहतर सुविधाओं के बीच इस वर्ष श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर सकेंगे : डीसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 18 जुलाई 2018

दुमका : बेहतर सुविधाओं के बीच इस वर्ष श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर सकेंगे : डीसी

  • 9  दिन बाद लगेगा बाबा के दरबार मे मेला। बोल बम के नारों से गूँजेगा बासुकीनाथ धाम। बेहतरीन सुविधा के बीच श्रद्धालु करेंगे जलार्पण। 

dumka dc
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) मासव्यापी श्रावणी मेला के मद्देनजर  बासुकिनाथ धाम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस मेला को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा कई कार्य किये जा रहे हैं। बेहतर सुविधा के बीच इस वर्ष श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर सकेंगे।  दुमका डीसी  मुकेश कुमार ने  श्रावणी मेला के सफल व भव्य आयोजन के लिये अधिकारियों के लिए कई निदेश जारी किये हैं।  डीसी श्री कुमार ने कहा कि सुलतानगंज से बाबा नगरी देवघर में जलार्पण के बाद  बासुकिनाथ धाम पहुँचकर श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करते हैं। जिला प्रशासन श्रद्धालुओं के दर्द को महसूस करता है,  जिसे ध्यान में रखते हुए उनके ठहरने के बेहतरीन अवसान केंद्र (टेंट सिटी) का निर्माण किया जा रहा है। इस टेंट सिटी में सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। कांवरियों के  मनोरंजन के लिए मयूराक्षी कला मंच इस वर्ष नये-नये कार्यक्रमों की प्रस्तुति देगा।  इसके लिए  भव्य तरीके से मयूराक्षी कलामंच का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय कलाकारों के साथ साथ भक्ति संगीत के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। श्रद्धालु यहां पहुंचकर भक्ति संगीत का आनंद ले सकते हैं। इस वर्ष पूरा मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं को भव्य नजर आएगा। इस दिशा में जिला डीसी ने कहा कि  मेला की गतिविधि से हर एक को अवगत कराने के लिए  टीम पीआरडी 24×7 अपने कर्तव्यों  पर रहेगी। श्रद्धालुओं के  स्वास्थ्य को लेकर अस्थायी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावे 20 बेडेड वातानुकूलित अस्पताल का निर्माण करायाा  जा रहा हैै,  जहां 24×7 डॉक्टरों की टीम जरूरी सुविधाओं  व दवाईयों के साथ उपस्थित रहेंगी।  जिला प्रशासन हर जरूरी सुविधा श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायेगा  ताकि पूरी आस्था के साथ वे बाबा पर जलार्पण कर सकें। डीसी ने कहा कि उन्होंने कहा कि पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेगा। सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम रहेगा ताकि कोई भी असामाजिक तत्व विधि व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश न कर सके। बाबा पर जलार्पण से पूर्व श्रद्धालु बासुकिनाथधाम स्थित शिवगंगा पहुंचते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में उपस्थित रहेंगी साथ ही पूरे कांवरिया रूट लाईन में रौशनी की व्यवस्था रहेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: