बिहार : जाने-माने शिक्षाविद् दिल कुमार सिं नहीं रहे, एजी मिशन स्कूल के प्रिंसिपल थे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 18 जुलाई 2018

बिहार : जाने-माने शिक्षाविद् दिल कुमार सिं नहीं रहे, एजी मिशन स्कूल के प्रिंसिपल थे

teacher-dil-kumar-passes-away-betiyah
बेतिया, बेतिया के प्रसिद्ध स्कूलों में एक एजी मिशन के प्रिंसिपल दिलकुमार सिंह (डी.के. सिंह) नहीं रहें.आज सुबह साढ़े छह बजे अंतिम सांस लिये. अत्याधिक तेज दिल का दौरा पड़ा था.वही निधन का कारण बना. हां, हम लोगों के चहेते एजी मिशन स्कूल के प्रिंसिपल डी.के. सिंह नहीं रहे.उनका आदर्श और मूल्य शेष है.आजीवन जिले के शिक्षा के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एक नेक बंदे को ईश्वर ने अपने पास बुला लिया. डी.के. सिंह का एकाएक इस तरह जाना उनके सभी शुभचिंतकों को सदमें में डाल दिया. यादाश्त उनकी इतनी जबर्दस्त थी कि वषोंं बाद भी मिले तो आपको परिचय या पुरानी बातों को दोहराने की जरूरत नहीं पड़ती. मेरा बेटा भी उसी स्कूल से पढ़ा था.उसको स्कूल छोड़े 15 वर्ष से अधिक हो गया. लेकिन वे जब भी मिलते तो कुमार विभोर का नाम लेकर ही उसके बारे में जानकारी लेते. अपने स्कूल के बच्चों से उनका गजब का लगाव था. जिले में जब इंगलिस मिडियम स्कूल का अभाव था तो एजी चर्च स्कूल के जरिये उन्होंने बच्चों को नया आयाम व उनके केरियर को एक नयी ऊंचाई दिया. अच्छे व सहृदय इंसान होने के लाभ उनके ईद गिर्द रहने वालों ने भारी लाभ उठाया. कई शिक्षक तो आगे पीछे उनकी परिक्रमा कर अपने परिवार के सदस्यों को स्कूल में नियुक्ति कराने से लेकर अन्य तरह के आर्थिक लाभ लेने में भी सफल रहे. अपने  हॉस्टल के रहने वाले बच्चों के बीच तो वे गजब के लोकप्रिय थे. जब भी अवकाश मिलती वे सभी को ले भ्रमण पर निकल जाते. उनकी खुशियों के लिए अपनी जेब भी ढीली करने में हिचक नहीं करते.  राजकीय + 2 उच्च विद्यालय कुमारबाग,प० चम्पारण.इनके अलावे सैकड़ों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दिये हैं.इनके अलावे सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.

रहने को तो दहर में आता  नहीं कोई,
मगर तुम जैसे गये वैसे जाता नहीं कोई।

एजी मिशन के प्रिंसिपल डी० के० सिंह सर के निधन से जिले को बहुत बड़ी क्षति पहुँची. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान,  कार्य सदैव जीवित रहेगा. श्रद्धांजलि! : मेरी एडलीन ( नीतू सिंह ) शिक्षिका

कोई टिप्पणी नहीं: