दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 14 जुलाई, : पद्मविभूषण डॉ. विंदेश्वर पाठक ने आज सस्ती व स्वच्छ जल परियोजना का शुभारंभ दरभंगा में किया. परियोजना का शिलान्यास करते हुए डॉ. पाठक ने यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिस बिहार की माटी ने उन्हें जन्म दिया. उस माटी के प्रति उनका जो कर्ज है. उसे पूरा करने का वह हरसंभव प्रयास करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत तालाब के पानी को फ्रांसीसी तकनीक से साफ करके सस्ती दर पर स्थानीय लोगों को मुहैया कराया जाएगा. दरभंगा के लोगों को इस परियोजना से इस वर्ष दिसम्बर से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज ने उसी को याद रखा है, जो समाज की सेवा करता है. डॉ. पाठक ने परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कि सुलभ की इस परियोजना के तहत पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना जिले के मधुसूदन कांटी समेत मिदनापुर और नदिया जिले के छह स्थानों पर जल को स्वच्छ कर स्थानीय लोगों को सिर्फ पचास पैसे प्रति लीटर की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब अब बिहार के लोगों को भी सस्ती दर पर साफ पानी उपलब्ध कराने की योजना है. सुलभ के संस्थापक ने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी समस्या स्वच्छ जल की कमी है. इसकी वजह से लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. मिथिला की धरती पानी से लबालब है, लेकिन औद्योगीकरण, बढ़ती जनसंख्या और खेती में बढ़ते कीटनाशकों और खाद के इस्तेमाल से आज जल स्रोत प्रदूषित हो गए हैं. ऐसे माहौल में सुलभ की यह परियोजना दरभंगा के लोगों के लिए सौगात होगा. इस अवसर पर विधायक संजय सरावगी, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पूर्व विधान पार्षद प्रो. विनोद कुमार चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.
शनिवार, 14 जुलाई 2018
दरभंगा में सुलभ का सस्ता व स्वच्छ जल परियोजना का शुभारंभ
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें