मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 9 जुलाई, श्री मयंक वरवड़े आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा की अध्यक्षता में सोमवार को डी.आर.डी.ए. सभागार,मधुबनी में प्रमंडलीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री चंद्रशेखर सिंह,जिला पदाधिकारी,दरभंगा, श्री चंद्रशेखर सिंह,जिला पदाधिकारी,समस्तीपुर, श्री विनय कुमार,आयुक्त के सचिव,दरभंगा, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज,वरीय उप समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी समेत मधुबनी,दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले के सभी वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में आयुक्त,दरभंगा द्वारा वाणिज्य कर वसूली बढ़ाने तथा निबंधन एवं परिवहन की वसूली में भी प्रगति लाने का निदेश दिया गया। उन्होने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं मोटर वाहन निरीक्षकों को वाहनों की नियमित जांच करने एवं वाहनों पर ओवरलोडिंग के विरूद्ध कारवाई करने का निदेष दिया। आयुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी बस एवं अन्य वाहनों के छतों पर कोई व्यक्ति नहीं बैठे, यह सुनिश्चित करें। आयुक्त द्वारा विद्युत विभाग को स्पाॅट बिलिंग करने और सरकारी भवनों पर बकाया राशि की वसूली हेतु आवंटन की मांग करने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही नगर निगम एवं सभी नगर परिषद/नगर पंचायत को निदेश दिया गया कि बरसात के पूर्व कैनालों की सफाई करने, जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कंजरवेटिव अफसर एवं डी0एफ0ओ0,दरभंगा की बैठक में अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गयी एवं अगली बैठक से उपस्थित रहने का निदेश दिया गया।
आयुक्त द्वारा राजस्व संग्रह के संदर्भ में भू-लगान की वसूली करने एवं राजस्व न्यायालय से संबंधित पुरानें वादों का शीघ्र निष्पादन करने का निदेश दिया गया। अभियान बसेरा के तहत जमीन जमीन का क्रय कर पात्र लाभुकों को उपलब्ध कराने एवं दखल-देहानी से संबंधित मामलों के निष्पादन का निदेश दिया गया। सभी जिलों में निलाम पत्र के लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन एवं कम्प्यूटराईजेशन कार्य करने का निदेश दिया गया। भू-अर्जन से संबंधित टाॅप थ्री प्रायोरिटी की योजनाओं में भू-अर्जन की कार्रवाई कर लाभुकों को उचित मुआवजा का भुगतान,एन0एच057 एवं इंडो-नेपाल वाॅर्डर तथा जयनगर-बर्दीवास रेल परियोजना में अविलंब भू-अर्जन की कारवाई कर दखल की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा द्वारा द्वितीय पाली की बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा की गयी। जिसमें 7 निश्चय की योजना की जिलावार समीक्षा की गयी। 7 निश्चय योजना में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम,आर्थिक हल-युवाओं को बल,कौशल विकास केन्द्रों का संचालन के प्रगति की समीक्षा की गयी। साथ ही अधिक-से-अधिक संख्या में लाभान्वितों को सुविधा मुहैया कराने का निदेश दिया गया। 7 निश्चय के तहत हर घर-नल का जल,पक्की गली-नली,संपर्क विहीन वसाबटों को पक्की सड़क से जोड़ने, शौचालय निर्माण आदि योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी एवं द्रुत गति से योजना के कार्यान्वयन का निदेश दिया गया। साथ ही दरभंगा प्रमंडल में ओ0डी0एफ0 की कम उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त किया गया एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्रवाई का निदेश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में दरभंगा एवं मधुबनी जिले की कम उपलब्धि पर चिंता व्यक्त की गयी एवं कितने लोगों ने गृह निर्माण किया? कितने लोगों ने राशि लेकर गृह निर्माण नहीं किया? कितने लोगों को प्रथम,द्वितीय या तृतीय किस्त की राशि का भुगतान हुआ यह जांच कर राशि लेकर निर्माण नहीं करनेवालों पर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही छात्रवृति की राशि का शीघ्र वितरण करने, कब्रिस्तान की घेराबंदी पूर्ण करने एवं राशि की मांग करने का भी निदेश दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें