बिहार : साइबर क्राइम : जांचोपरांत विधि सम्मत निर्णय लेंगे डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 जुलाई 2018

बिहार : साइबर क्राइम : जांचोपरांत विधि सम्मत निर्णय लेंगे डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर

शातिर दिमाग वालों ने ए.टी.एम.कार्ड ही बदल दिया, सरकारी कर्मी मेरीकुट्टी जौर्ज के बैंक खाता को कर दिया गुनाहगार, इस खाते में पैसा डालते और निकालते थे कार्ड बदलने वाले शातिर   
cyber-crime-patna
पटना. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,धनरूआ की सरकारी महिला स्वास्थ्य कर्मी मेरीकुट्टी जौर्ज परेशान हैं.उनका मार्च महीने का वेतन बैंक में आया था.तब हर बार की तरह पुत्र रवि रौशन 6.05.2018 को ए. टी.एम.से पैसा निकालने कुर्जी स्थित इंडसइंड बैंक के ए.टी.ए.सेंटर में गये. खुद पैसा निकाल रहे थे कि इस बीच दो नौजवान सेंटर में प्रवेश किये.उस समय रवि रौशन मशीन में कार्ड डाले हुए थे. दोनों में से एक ने सहयोग करना शुरू कर दिया. ए.टी.एम.कार्ड से राशि निकला. इसी तरह के सहयोग  करते करते दोनों (नौजवान ) ने मिलकर ए .टी.एम.कार्ड बदल दिये.दोनों ने किसी अन्य व्यक्ति का ए.टी.एम.कार्ड थमा दिये.वह कार्ड हु-ब-हु ही था. 12 मई 2018 को मेरीकुट्टी जौर्ज के मोबाइल में  रकम आने और निकालने का मैसेज आने लगा.तब मेरीकुट्टी ने एस.बी.आई.कस्टंबर केयर में फोन की.वहां से बताया गया कि आपके खाता से लेनदेन नहीं हो रहा है.हो सकता है किसी मोबाइल से लिंक हो गया होगा. तो 14 मई 2018 को बैंक खाता को अप-टू-डेट की गयी.इसके बाद कस्टंबर केयर को जानकारी दी गयी तो वहां से ए.टी.एम.कार्ड को बंद करवाया.यह कहा गया कि आप अपने बैंक शाखा के मैनेजर मिल लिजिए. 14 मई को ही एस.बी. आई. शाखा,दानापुर के बैंक मैनेजर मिला गया.उन्होंने ए.टी.एम.देने को कहा. मैनेजर कम्प्यूटर से कार्ड को देखने के बाद कहा कि साइबर क्राइम करने वालों ने कार्ड बदल दिया है.वहीं बैंक खाता को दो जनों से लिंक भी कर दिया है.उसी दिन मैनेजर ने तमाम लिंक को बंद कर दिया.

बैंक खाता डिटेल से पता चलता है कि मेरीकुट्टी जौर्ज के बैंक खाता को गुनाहगार खाता बना दिया गया है. 6 मई से कब्जे वाले ए.टी.एम.कार्ड का प्रयोग करने लगे.हर बार डिक्लाइन होता रहा.10 मई को साइबर क्राइमर सफल हो गये. ए.टी.एम.से क्राइम करके मेरीकुट्टी जौर्ज के बैंक खाता में मनी टांसफर करने लगे और कुछ ही देर के बाद निकाल भी लेते थे. आज डीएसपी (सचिवालय) राजेश सिंह प्रभाकर से मिलकर  मेरीकुट्टी जौर्ज का आवेदन पेश किया गया.उनको अवलोकनार्थ 16 मई को दीघा थाना को प्रेषित आवेदन की प्राप्ति प्रति की छाया प्रति.दीघा थाना में प्रेषित एफ.आई.आर.की छाया प्रति.साइबर क्राइमर द्वारा ए.टी.एम.कार्ड बदलने के बाद दिया गया ए.टी.एम.कार्ड की छाया प्रति. वरीय पुलिस अधीक्षक को प्रेषित सामूहिक आवेदन की छाया प्रति. मेरीकुट्टी जौर्ज  की बैंक डिटेल की छाया प्रति. एस.बी.आई. ए.टी. एम.कार्ड डिटेल की छाया प्रति. उपाधीक्षक कानून-व्यवस्था को प्रेषित आवेदन की छाया प्रति और सोनम कुमारी द्वारा शास्त्री नगर थाना में प्रेषित आवेदन और एफ.आई.आर.की छाया प्रति. 

डीएसपी से कहा गया कि सोनम कुमारी,पिता अनिल प्रसाद,पति दिवाली प्रसाद थाना शास्त्री नगर जिला पटना ने 17 मई को शास्त्री थाना में एफ.आई.आर .दर्ज करायी है. उसमें कहा गया है कि दिनांक 11.05.18 को मैं स्टेट बैंक ए.टी.एम.अलखनंदा अपार्टमेंट के बगल में पैसा निकालने गई.उसी समय एक आदमी अंदर आकर मेरी सहायता करने के बहाने मेरा पिन जान गया और मेरा ए.टी.एम.कार्ड भी बदलकर मुझे दूसरे किसी का ए.टी.एम.कार्ड दे दिया.फिर मेरे जाने के बाद मेरे खाता से उसी दिन 11 05.18 को रू.40000 खाता संख्या 0963165011 में टांसफर किया गया एवं रू.10000 करके दो बार एवं एक बार 8000 निकाल लिया था.फिर 12.05.18 को भी 500 निकाल लिया गया.कार्ड सं.302/18 है.इस कांड के आलोक में 15 मई को वेतनमान की राशि और अन्य राशि 60 हजार रू.को एसबीआई शाखा आईजीआईएमएस ने निकासी पर रोक लगा दी है. 

सनद रहे कि मेरीकुट्टी जौर्ज का शातिर दिमाग वाले ने सहयोग करने के दरम्यान ए.टी.एम.कार्ड बदल दिया है.जो सीसीटीवी के फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है.दीघा थाना राधा कुमारी आई.ओ.हैं.उनका कहना है कि कार्ड बदल दिया गया है. संपूर्ण बातों और दस्तावेजों को अवलोकन करने के बाद डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने कहा कि मंगलवार को शास्त्री नगर थाना में आवेदन जांच करने के लिए भेज रहा हूं.जांच के बाद ही विधि सम्मत निर्णय लिया जाएगा.

गौर करने वाली बात
ए.एन.एम.पद पर कार्यरत सरकारी कर्मी मेरीकुट्टी जौर्ज का ए.टी.एम. कार्ड 6 मई 2018 को सहयोग करने के नाम पर शातिर दिमाग वालों ने बदल दिया है. साइबर क्राइम करने वाले मेरीकुट्टी के बैंक खाता को गुनाहगार कर दिया. कही से राशि लाते और मेरी की खाता में डालते और निकालते रहे. जानकारी मिलने पर 14 मई 2018 को बंद कराया गया.उस दिनतक दीमक की तरह पैसे चाटकर बैलेंस शुन्य कर दिया. सरकारी कर्मी का वेतन 15 मई 2018 को आया.कुल 60 हजार रू.निकासी पर रोक है. सोनम कुमारी ने 17 मई 2018 को शास्त्री नगर थाना में एफ.आई.आर. करायी.जिसमें कहा गया कि 40 हजार रू.बैंक खाता से ट्रांसफर हुआ.जो बाद में निकाल लिया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: