कुर्जी नाला की सफाई तेज, कुर्जी पल्ली परिषद के पार्षद की बाउंड्रीवाल पर जेसीबी का प्रहार
पटना. इन दिनों पटना नगर निगम क्षेत्र में नालों की सफाई हो रही है.ऐसा होने से मानसून समय में नागरिकों को दिक्कत न हो.नालों की सफाई कार्य करने में जेसीबी मशीन का सहारा लिया जा रहा है.जो हो रहा है वह सराहनीय कदम है. इस समय वार्ड नम्बर 22 बी में स्थित कुर्जी नाला की सफाई हो रही है. यह सलाह है कि जेसीबी मशीन चालक मुख्य तौड़ पर अपने कार्य पर ही ध्यान केंद्रित रखे.जी हां ध्यान केंद्रित रखना भी चाहिए.यह सुनिश्चित होना चाहिए ताकि कार्य के दौरान किसी का नुकसान न हो. मगर कुछ ऐसा हो तो नुकसान वाले शख्स को विश्वास में लेना चाहिए. अभी जो खबर है कि मतवाले जेसीबी चालक ने कुर्जी पल्ली परिषद के पार्षद शैलेश अंथोनी की बाउंड्रीवाल तोड़ दी है.जबकि बाउंड्रीवाल काफी दूरी पर है.प्रत्येक साल मजे से जेसीबी के द्वारा सफाई की जाती रही.मगर किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया.जानकारी मिली है कि पार्षद की बाउंड्रीवाल कुर्जी नाला से 20 फीट की दूरी पर है.जबकि नाले के किनारे निर्मित झोपड़ियों का जेसीबी चालक ने बाल बाका भी होने नहीं दिया है.ऐसा प्रतीक हो रहा है कि कोई पड़ोसी ही साजिश के तहत अंजाम दिलवाने में सफल हो गया है. इस बीच मतवाले जेसीबी वाला के खिलाफ लोग गोलबंद हो गये है.कुर्जी पल्ली परिषद के अध्यक्ष फादर रेंमड केरोबिन भी अपने पार्षद शैलेश अंथोनी के पक्ष में कूद पड़े हैं. कई लोग इस तरह की पक्षपातपूर्ण रवैया के विरूद्ध मुखर हो गये हैं.वार्ड नं.22 बी की पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश से बातकर हस्तक्षेप करने का आग्रह किये है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें