झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जुलाई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जुलाई

श्री चतुर्वेदी शतरंज की विलक्षण प्रतिभा है -ः श्री भंडारी
  • 19 वर्षों से लगातार मप्र टीम का कर रहे प्रतिनिधित्व

jhabua news
झाबुआ। शहर का यह सौभाग्य है कि नरेन्द्र चतुर्वेदी जैसी अंर्तराष्ट्रीय शतरंज की विलक्षण प्रतिभा इस शहर का नाम पूरे भारत में गौरवान्वित कर रही है। आपने पिछले 19 वर्षों से मप्र टीम का निरंतर नेतृत्व कर एक किर्तीमान स्थापित किया। साथ ही बीएसएनएल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी श्रेष्ठ प्रदर्षन कर आपने कई उपलब्धियां अर्जित की। उक्त उद्गार स्थानीय बीएसएनएल कार्यालय में नरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा इस वर्ष बीएसएनएल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय टूर्नामेंट में मप्र टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम को कांस्य पदक दिलवाने तथा व्यक्तिगत मुकाबले में 8वीं रेकिंग प्राप्त करने में उपलक्ष मंे आयोजित सम्मान समारोह में स्टेट लेवल चेस एसोसिएषन के उपाध्यक्ष एवं पीजी काॅलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने व्यक्त किए। इस अवसर पर बीएसएनएल के दूससंचार अभियंता एमके श्रीवास्तव में श्री चतुर्वेदी के सम्मान में कहा कि उनके शतरंज के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्षन के कारण आज मप्र ने पूरे भारत में अपना स्थान बनाया है तथा मप्र टीम का गौरव बढ़ाया है।

कई मेडल एवं पदक हासिल किए
संचालन करते हुए बीएसएनएल यूनियन के जिला सचिव शरत शास्त्री ने बताया कि श्री चतुर्वेदी अखिल भारतीय टूर्नामेंट में भी विभाग का प्रतिनिधित्व कर चुके है तथा मेरठ में आयोजित प्रतियोगिता में सीएमडी द्वारा आपको गोल्ड मेडल भी प्रदान किया गया था। पिछले कई वर्षों से आपने अपनी टीम तथा व्यक्तिगत रूप से श्रेष्ठ प्रदर्षन कर कई मेडल, पदक एवं ट्राफियां हासिल की है तथा इंटरनेषनल चेस रैकिंग में अपना स्थान बनाया।

श्री चतुर्वेदी का किया सम्मान
इस अवसर पर रांची झारखंड में आयोजित अखिल भारतीय टूर्नामेंट में मप्र का प्रतिनिधित्व करने पर तथा व्यक्तिगत मुकाबले में अखिल भारतीय स्तर पर रेकिंग प्राप्त करने पर श्री चतुर्वेदी का पुष्पहारों से सम्मान अतिथि श्री भंडारी, दूरसंचार अभियतंता श्री श्रीवास्तव, भारतीय जैन संगठन के जिलाध्यक्ष अषोक संघवी, भारत स्काउट गाईड के जयेन्द्र बैरागी एवं बीएसएनएल के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किया गया तथा उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रामकिषन लोधी, जेटीओ हितेष अखंड, जगतसिंह बघेल, उमेष गुर्जर, जामसिंह पारगी, उदयसिंह आदि उपस्थित थे। अंत में आभार बीएसएनएल के यूनियन पदाधिकारी एवं एसडीओ संजय पंडित द्वारा माना गया।

श्रावण सोमवार को देवझिरी मे होगा अभिषेक

jhabua news
झाबुआ। भूत भावन भगवान भोलेनाथ के पावन तीर्थस्थल देवझिरी में वैकुण्ठवासी  पण्डित हरिप्रसाद अग्निहोत्री द्वारा स्थापित परम्परा को सतत रखते हुए उनके परिजनों एवं सहयोगियों द्वारा श्रावण के पवित्र माह में प्रतिवर्शानुसार इस वर्ष भी प्रथम श्रावण सोमवार 30 जुलाई को भगवान संकट मोचन महादेव का विधि विधान से महाअभिषेक, अनुष्ठान पण्डित संत रूपादास के नेतृत्व में दोपहर 10.30 बजे से पंडित रमेश उपाध्याय, पण्डित जैमिनी षुक्ला, जनार्दन षुक्ला श्री भागवत षुक्ला, श्री किषोर भट्ट, श्री षेलेन्द्र पंड्या द्वारा सम्पन्न किया जावेगा। वही दोपहर 2.30 बजे महाआरती के उपरांत प्रसादी वितरण का आयोजन भी किया गया है। अग्निहोत्री परिवार सत्यदेव षर्मा वालसिंह मेडा षंकर भूरिया बालू भूरिया मडिया भाई दीपक महेष्वरी मुकेष सघ्ंावी बंटू अग्निहोत्री हर्श भट्ट ने अंचल के सभी षिव भक्तों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार देवझिरी पधार कर श्रावण सोमवार पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम मे भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करें। जितेन्द्र अग्निहोत्री ने सभी मीडिया से अनुरोध किया है कि वे देवझिरी कार्यक्रम मे पधार करके सहयोग प्रदान करें ।

गुरु के चरणों में डॉ चंचल की कृति ष्चार बाल उपन्यासष् का विमोचन

झाबुआ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के बैनर तले वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामशंकर ष्चंचलष् के निवास पर गुरुपूर्णिमा के अवसर पर उक्त वरिष्ठ साहित्यकार के सानिध्य में सर्व श्री पीण् डीण् रायपुरियाए एज़ाज़ नाज़ी धारवीए रामप्रसाद त्रिवेदीए गोपालसिंह चौहान एवं भावेश त्रिवेदी ने डॉ रामशंकर श्चंचलश् की ताज़ा कृति ष्चार बाल उपन्यासष् ;आशु प्रकाशनए इलाहाबादद्ध को गुरु महर्षि वेद व्यास के चरणों में समर्पित करते हुए विमोचन किया। कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के जिला संयोजक भेरूसिंह चौहान श्तरंगश् थे। श्चंचलश् की कृतियों में चार बाल उपन्यास ए कालीएपानी.पानीए बढ़ा आदमी और सौमरू शामिल है । कार्यक्रम से पूर्व सभी उपस्थित साहित्यकारों ने महर्षि वेद व्यासए एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया ।

’झाबुआ के कईडावद प्राणरक्षक हनुमान मंदिर पर हवन एवं भंडारा आयोजित’
  • ’गुरु पूर्णिमा पर छप्पन भोग लगाकर एवं वनवासी भाइयों को कराया प्रसादी भंडारा’

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ हाईवे रोड पर कईडावद के समीप हनुमान मंदिर पर समाजसेवी प्रेम सिंह भाभर एवं उनकी धर्मपत्नी मेघनगर जनपद अध्यक्ष भाजपा नेत्री सुशीला भाभर द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर धूमधाम से धार्मिक आयोजन किया गया ।जिसमें झाबुआ कईडावद फुलमाल एवं आसपास के ग्रामीण जन गुरु पूर्णिमा के पावन  लाभ लिया। सर्वप्रथम सुबह 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक हवन पूजन चला तत्पश्चात 12ः00 बजे महाआरती के साथ पूर्णाहुति की गई उसके बाद समस्त ग्राम वासियों को भोजन प्रसादी भंडारा करवाया गया। हवन पूजन का विशेष रूप से आसपास के ग्रामीण जनों की व्यवसाय वृद्धि, कृषि एवं सुख ,शांति में जीवन यापन करने की प्रार्थना यज्ञ के माध्यम से इस शुभ अवसर पर की गई ।इस अवसर पर मंदिर के महंत टीकमसिंह मेडा , झाबुआ शहर के पत्रकार गण एवं आसपास के ग्रामीण भक्तजन बड़ी तादाद में उपस्थित रहे।

स्वच्छता सर्वेक्षण 1-31 अगस्त तक होगा, गांवो मे स्वच्छता के लिये सरपंच/सचिव आमजन को जागरूक करे
        
jhabua news
झाबुआ । जिले मे 1 अगस्त से 31 अगस्त तक स्वच्छता सर्वेक्षण का काम भारत सरकार की टीम द्वारा किया जाना हैं। इसके लिये आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सरपंच सचिवो की बैठक आयोजित कर ग्राम पंचायत मे स्वच्छता रखने एवं आमजन को स्वच्छता रखने के लिये प्रेरित करने के लिये निर्देष दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने की। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीषनल सीईओ श्री वास्कले, जिला समन्वयक स्वच्छता अभियान श्री सुमन सहित जनपद सीईओ एवं सरपंच/सचिव उपस्थित थे। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये कि गांवो मे बने व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक  षौचालय की स्वच्छता रखे। सार्वजनिक स्थानो पर बने षौचालय यदि टूटे-फूटे हो, तो उनकी मरम्मत करवाये एवं ग्राम पंचायत नियमित सफाई करवाये। षहर मे लगने वाले हाट बाजार की साप्ताहिक सफाई अवष्य करवाये। बडे गांवो मे कचरा एकत्रित कर नाडेप बनाकर कचरे का निपटान करे। व्यापारियो की दुकान पर व्यापारियो से गीले एवं सूखे कचरे के लिये निर्धारित हरे एवं नीले रंग के डस्टबीन रखवाये एवं उन्हे समझाये कि दुकान से निकलने वाले कचरे को डस्टबीन मे ही डाले, साथ ही दुकान पर आने वाले उपभोक्ताओ को भी कचरा डस्टबीन मे ही डालने के लिये कहे। स्कूल एवं आंगनवाडी मे बने षौचालयो की सफाई नियमित करवाये एवं बच्चे उनका उपयोग करे, इसके लिये बच्चो को बताये। सब इंजीनियर को सुपर विजन के लिये एक-एक पंचायत दी जाये।

ग्राम पंचायत मे व्यापारियो एवं ग्रामीणो की बैठक बुलाये
सभी सरपंच ग्राम पंचायत मे बैठक बुलाकर गांव की स्वच्छता के लिये कार्ययोजना बनाये ताकि पंचायत को स्वच्छता पुरस्कार मिल सके। ग्राम सभा मे गांव की स्वच्छता के लिये आमजन के सुझाव आमंत्रित कर स्वच्छता मे ग्रामीणो के सहयोग के लिये अपील करे। बैठक मे व्यापारियो को अवष्य बुलाये। गांव मे जल भराव ना रहे एवं कचरा ना दिखे। सार्वजनिक स्थलो पर कचरा संग्रहण के लिये हरे और नीले रंग के डस्टबीन रखें।

खरीफ फसलों का ई-उपार्जन पोर्टल पर होगा पंजीयन
      
झाबुआ ।प्रदेश में खरीफ 2018 फसलों के किसानों के फसलवार पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर 28 जुलाई से 31 अगस्त तक किए जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा दिए गए हैं ई-उपार्जन पोर्टल पर जिसमें में धान, ज्वार, मूंगफली, बाजरा, सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का तथा मूंग फसल का पंजीयन किया जाएगा। खरीफ 2018 के लिए भारत सरकार द्वारा जिन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किए गए हैं तथा उपार्जित की जाने वाली फसलों तथा धान, ज्वार, बाजरा आदि का पंजीयन ई-पोर्टल पर किया जाएगा। खरीफ-2018 में अन्य संबंधित फसलों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन किया जाएगा तथा इन फसलों के उपार्जन, भावांतर, प्रोत्साहन राशि भुगतान के संबंध में निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया जाकर पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे पंजीकृत किसानों के बोनी के रकबे का सत्यापन कार्य राजस्व विभाग द्वारा इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा कृषि विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा।

थांदला के वोटरो ने वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया को समझा
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये जागरुकता वैन थांदला के नौगांवा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे पहुंची एवं ग्रामीणो एवं विद्यार्थियो को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया। वैन मे उपस्थित अधिकारियो ने मतदाताओ को बताया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से एक पर्ची निकलेगी जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। ग्रामीणो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर समक्ष मे प्रक्रिया को देखा। मतदाता जागरूकता वैन में प्रचार प्रसार के लिये एलसीडी, ईवीएम मषीन और वीवीपैट मषीन रखकर विषेषज्ञो द्वारा मशीनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। तथा प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है। वैन में एलसीडी के माध्यम से लघु फिल्मे दिखाकर वीवीपैट और ईवीएम का प्रदर्शन करके मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।

सुदामा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
       
झाबुआ । शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं मे अध्ययनरत सामान्य निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए सुदामा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं मे अध्ययनरत सामान्य निर्धन वर्ग के परिवार जिनकी समस्त स्त्रोतो से आय 54000 रूपये से अधिक न हो, ऐसे छात्र को 300 रूपये एवं छात्रा को 400 रूपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य अथवा संबंधित विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

महामारी और बडी दुर्घटना से निपटने एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम लागू, एसएमएस द्वारा स्थानीय प्रशासन को भेजा जायेगा एलर्ट

झाबुआ । लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने महामारी और बडी दुर्घटना में लोगों की जीवन-रक्षा के लिये एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम लागू किया है। विभाग द्वारा प्रणाली में आपातकालीन 108 सेवा को अधिक प्रभावी और बेहतर बनाया जायेगा। इस प्रणाली में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को 108 कॉल-सेंटर से एसएमएस द्वारा स्थानीय एवं जिला-स्तर पर महामारी और बडी दुर्घटना होते ही सूचित किया जायेगा। समय पर सूचना मिलने से स्थानीय स्तर पर आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जा सकेगी। समय पर उपचार मिलने से जीवन क्षति को रोकने में मदद मिलेगी। कॉल-सेंटर 108 में प्राप्त होने वाले कॉल्स के आधार पर 60 प्रकार की दुर्घटनाओं (इमरजेंसी केसेस) का वर्गीकरण किया गया है। इसके आधार पर दुर्घटना की गंभीरता और आवश्यक समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन के समन्वय से महामारी और बडी दुर्घटना से निपटने के त्वरित प्रयास किये जायेंगे।

रेरा के आदेशों का पालन न करने पर सम्पत्ति कुर्क कर नीलामी होगी

झाबुआ । रीयल एस्टेट रेगुलेशन एक्ट प्राधिकरण (रेरा) के आदेशों का पालन नहीं करने वाले पक्षकार की सम्पत्ति कुर्क कर नीलामी द्वारा विक्रय की जा सकेगी। आदेश का पालन न करने वाले पक्षकार को सिविल जेल में आदेश का पालन करने तक की अवधि के लिए निरोधित भी किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि रेरा प्राधिकरण के निवेदन पर उच्च न्यायालय द्वारा समस्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को निर्देश जारी किए गए है कि रेरा प्राधिकरण तथा उसके न्यायनिर्णायक अधिकारी एवं अपीलीय ट्रायब्यूनल के आदेशों के निष्पादन हेतु रेरा अधिनियम की धारा-40 के अनुसार न्यायालय को निष्पादन प्रकरण भेजे जाने पर संबंधित अधिकारी समस्त सम्भव कार्यवाही करें।

इंजीनियरिग व पॉलीटेक्निक कॉलेजों में अब होगी संस्था स्तर की काउंसलिंग
         
झाबुआ । इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में केन्द्रीयकृत काउंसलिंग के बाद रिक्त रह गई सिटों के लिये संस्था स्तर की काउंसलिंग (सी.एल.सी.) का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 जुलाई से एक अगस्त तक होगा। इच्छुक संस्था में प्रवेश के लिए 2 अगस्त को सुबह 10.30 बजे उपस्थित होना होगा। प्रथम चरण की सीएलसी के बाद रिक्त रहने वाली सीटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 से 5 अगस्त तक होगा। इच्छुक संस्था में प्रवेश 6 अगस्त को होगा। रिक्त सीटों के लिऐ फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 से 9 अगस्त तक होगा तथा वांछित संस्था में प्रवेश के लिए 10 अगस्त को उपस्थित होना पड़ेगा। शेष सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 13 अगस्त तक होगा। प्रवेश के लिए संस्था में 14 अगस्त को उपस्थित होना होगा। काउंसलिंग डिप्लोमा-इंजीनियरिंग, पीपीटी/नॉन पीपीटी/अम्बेडकर-एकलव्य योजना में पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये होगी। यह प्रदेश के सभी शासकीय, स्व-शासी, अनुदान प्राप्त, स्व-वित्तीय, निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्नीक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों के लिये है। प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये संस्था की काउंसलिंग हेतु पंजीयन करा चुके अभ्यर्थी, अधिकृत वेबसाइट पर संस्था ब्रांच की उपलब्ध रिक्तियों का अवलोकन कर उपरोक्त दर्शायी गई तिथियों पर प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये इच्छुक संस्था में प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 तक स्वयं उपस्थिति दर्ज करवाना आवश्यक है। तत्पश्चात मेरिट के अनुसार प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी। डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रथमतः पीपीटी-2018 प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर योग्यताक्रम में और इसके बाद स्थान रिक्त रहने पर अर्हकारी परीक्षा के प्राप्तांकों के योग्यताक्रम में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। डिप्लोमा (नान-पीपीटी) पाठ्यक्रमों में अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी। डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर/एकलव्य योजना में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। डिप्लोमा इंजीनियरिंग (पीपीटी)/नान-पीपीटी/अम्बेडकर-एकलव्य योजनान्तर्गत पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये अभ्यर्थी को पृथक-पृथक पंजीयन करवाना होगा। प्रवेश नियम, विस्तृत समय-सारणी, अभ्यर्थी मार्गदर्शिका काउंसलिंग प्रक्रिया, अधिकृत सहायता केन्द्रों की सूची आदि वेबसाइट www.dtempcounselling  तथा  dte.mponline.gov.in  पर उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: