झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 जुलाई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जुलाई

हायर सेकेन्ड्री स्कुल कलमोडा मे मामा के भांजे भाजिंयो का भविष्य अंधकारमय
  • मात्र एक शिक्षक के भरोसे 3 क्लास व 200 बच्चे 

jhabua news
पारा ;अनिल श्रीवास्तव द्ध बच्चो कि शिक्षा मे गुणवत्ता पुर्ण सुधार लाने व उत्कृष्ट शिक्षा के नाम पर शासन कितना ही ढींढोरा पिटे होगा वही जो प्रशासन चाहेगा। सरकार ने गांव गांव मे स्कुल खोले व हर दस से बारह किलोमीटर पर हाई स्कुल जिससे की प्रदेश हर बच्चे को उत्कृष्ट शिक्षा मिले । वह भी अपना उज्जवल भविष्य गडे ओर अपने गांव व जिले सहीत प्रदेश का नाम रोशन करे। पर जिले के आला अफसर इसके लिए कितने कृत संकल्प हे इसका अंदाज सहज ही इस स्थिति से लगाया जा सकता हे। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिह चोहान ने स्कुल तो सभी दुर खोल दिए पर सदुर आदिवासी अंचल के बच्चो मे शिक्षको व उतकृष्ट शिक्षा दुर के ढोल हे। यहा से करिब 14 किलोमीटर दुर प्राचीन ग्राम कलमोडा मे कुछ वर्षो पुर्व शासन ने लाखो कि लागत से भवन बनाकर हाईस्कुल खोला जिसका संचालन ढुलमुल चलही रहा था शासन ने वर्तमान शिक्षा सत्र मे इस स्कुल का उन्न्यन कर हायर सेकेन्ड्री स्कुल का दर्जा दे दिया व कक्षाए 11 मे शासन मंशा के अनुसार छात्र छात्राओ को प्रवेश देकर आर्ट व साईस विषय के साथ आरंभ करदी। लेकिन शिक्षको का कोई पता ठिकाना नही। मात्र एक शिक्षक के भरोसे संगीया, तेजारीया,वराड,चडेली,सेमलखेडी जसोदा, कलमोडा सहीत सात से भी ज्यादा गांवो के 200 बच्चो का भविष्य दांव पर हे। गत वर्ष तो अतिथि शिक्षको ने इस कमी को ढांक दिया था। वर्तमान सत्र मे अतिथियो की भर्ती नही होने से आज ढेढ माह बित जाने के पश्चात भी जिला प्रशासन ने इस ओर काई सुध नही ली। 

यह हे स्कुल मे शिक्षको के हाल -- कन्या संकुल पारा के अंर्तगत आने वाले हाई स्कुल व हायर सेकेन्ड्री स्कुल कलमोडा मे एक मात्र गणित विषय के स्थाई शिक्षक संजय प्रकाश पाल  करिब चार वर्षो से पदस्थ हे। जोकि स्कुल के प्रार्चाय बाबु लेब असीसटेंट छात्रवृति प्रवेश स्कालर सहीत आर्ट व सांईस विषय की समस्त फेक्लटीयो का प्रभार संभाले हुए। वही समय समय पर शासन द्वारा चाही गई समस्त जानकारीयो को जिला मुख्यालय व संकुल पर पहुचाना भी इन्ही की जवाबदारी हे। ऐसे मे एक अकेला शिक्षक क्या क्या कार्य करेगा व कहा कहा की देख भाल करेगा यह विचारणीय प्रश्न हे। गत वर्ष तो स्कुल मे चार पांच अतिथि शिक्षक भी थे ।सभी मीलजुल कर समस्त कार्य करलेते थे। वर्तमान मे हालत ऐसे नही हे। कारण शासन ने वर्तमान शिक्षा सत्र का करिब ढेड माह बित जाने के बाद भी अभीतक अतिथि शिक्षको की भर्ती के आदेश जारी किए। 

यह स्कुल मे बच्चो की संख्या -- हायर सेकेन्ड्री स्कुल कलमोडा मे वर्तमान शिक्षा सत्र मे करिब दो सो के लगभग बालक व बालिकाए अध्ययनरत हे। जोकि एक मात्र शिक्षक के भरोसे हे। वर्तमान मे स्कुल मे प्रवेश अभी चालु हे। यहा हाईस्कुल की कक्षा 9 मे 110 के लगभग बच्चे हे जिसमे 88 छात्र व 32 छात्राए वही कक्षा 10 मे 77 बच्चे हे जिसमे 38 छात्र व 39 छात्राए अध्ययनरत हे। वही हाई स्कुल को हायर सेकेन्ड्री मे उन्नयन वर्तमान शिक्षा सत्र मे किया गया हे जिसमे शासन के निर्देसानुसर हर स्कुल मे साईंस विषय अनिवार्य किया गया हे। शासन की मंशा के अनुरुप साईस विषय के साथ साथ आर्ट विषय भी स्कुल मे उपलब्घ हेे। यहा कक्षा 11 मे साईस विषय लेकर 13 बच्चे अपनी पढाई कर रहे जिसमे 6 छात्राए व 7 छात्र हे। बावजुद इसके करिब दो सो बच्चो का भविष्य शिक्षको के अभाव मे अंधकार मय हे। कारण कलमोडा हायर सेकेन्ड्री स्कुल मे मात्र गणित विषय के ही शिक्षक उपलब्ध हे शेष विषय हिन्दी, अंग्रेजी ,संस्कृत जेसे कामन विषय के अलावा साईस के भौतिक व रसायन व आर्ट विषय के इतिहास,अर्थशास्त्र,समाज शास्त्र राजनिति शास्त्र ,भुगोल जेसे प्रमुख विषय का एक भी शिक्षक पदस्थ नही हे। ऐसे मे  आदिवासी व गरीब बच्चो के समग्र विकास व गुणवत्ता पुर्ण उच्च शिक्षा देने का सरकारी दावा खोखला हे।

पालको मे हे रोष -- कलमोडा हायर सेकेन्ड्री स्कुल मे शिक्षको की पर्याप्त व्यवस्था नही होने की सुचना जब बच्चो के अभीभावको को लगी तो उन्हाने इस को लेकर अपना रोष व्यक्त किया व कहा कि सरकार जानबुझ कर गरीब आदिवासी बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड कर  भविष्य अंधकार मय कर रही हे। सरकार नही चाहती के गरीबो के बच्चे भी पढे व आगे बडे। नही तो क्या कारण हे कि किसी भी बात की कमी ग्रामीण क्षेत्रो मे ही आती हे। जब कि शहरी क्षेत्र मे आवश्यक्ता से अधिक उपलब्घता रहती हे। 

यह कहना हे इनका -- शिक्षको कि नियुक्ति हमारे हाथ मे नही हे। शिक्षको कमी उपर से ही हे अतिथियो के आनलाईन आदेश होगये हे शिघ्र ही पढाई की समस्याए दुर होगी। : - एस डी सिरोठीया बीईओ रामा 

इस संबध मे कई बार सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग झाबुआ से फोन पर बात करने कि कोशीश की गई पर वे उपलब्घ नही हो सके।

कांग्रेस ने मनोहर भण्डारी को उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ट कें जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया

jhabua news
झाबुआ । प्रदेष कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेष अध्यक्ष पूर्व उद्योग मंत्री नरेन्द्र नाहटा ने प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी एवं प्रदेष कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया एवं क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया की अनुसंषा पर श्री मनोहर लाल  भण्डारी उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ट कें जिला अध्यक्ष नियुक्ति किया    गया ।  झाबुआ जिले के उद्योगपति के रूप में ख्यात एवं समाजसेवी श्री भण्डारी की नियुक्ति से समुचे क्षेत्र एवं व्यापार जगत में हर्ष की लहर व्याप्त हुई  हैं, उनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता , ए.आई.सी.सी सदस्य डाॅ विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावति भूरिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल  पडियार, सुरेशचंद जैन, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, वरिष्ट कांग्रेस नेता रमेशचंद डोशी, हनुमंतसिंह डाबडी, गुरूप्रसाद अरोडा, नगीन शाह, रूपसिंह डामोर,जिला कांग्रेस प्रवक्ता, हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, शाबीर फिटवेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, कलावति मेडा, सेवादल जिलाध्यक्ष राजेश भट्ट, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, आशीष भूरिया, एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, सलेल पठान किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नन्दलाल मेढ,अनुसूचित जाति/जनजाति जिलाध्यक्ष मनीष बघेल,नगर पालिका अध्यक्ष मनूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार, ब्लाॅंक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, यामिन शेख, गेंदाल डामोर, कैलाश डामोर, अग्निीनारायणसिह, नरेन्द्रपाल सलुनिया,केमता डामोर, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, विजय पोडे, जितेन्द्रप्रसाद अग्निीहोत्री , अलिमुद्दिन सैयद, मनिष व्यास, बलवीरसिंह सोहेल, सब्बीरभाई बोरा, विरेन्द्र मोदी, शंकरसिंह भूरिया, सुरेश मुथा, गोपाल शर्मा, कांग्रेस नेता, प्रकाश कटारिया, बाबुलाल कोठारी, यतिन्द्र शर्मा, अनिल संघवी, बंटू अग्निीहोत्री, गौरव सक्सेना, अविनाश डोडियार, मालूबेन डोडियार, सायरा बानो, शीला मकवाना, उषा विवके येवले, अब्दुल वसीम सैयद, विजय भाभर, धुमा डामोर, रशीद कुरेशी, अक्षय परमार, ललीत शर्मा, रींकु रूनवाल, शरद काठेड, जितेन्द्र शाह, आदि ने   बधाई एवं शुभकामनाऐं देते हुए,प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी एवं प्रदेष कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया एवं क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के प्रति आभार व्यक्त किया ।

पहले श्रावण सोमवार पर देवझिरी मे हुआ अभिषेक एवं महाआरती 

झाबुआ । प्रतिवर्ष अनुसार प्रतिवर्शानुसार इस वर्ष भी प्रथम श्रावण सोमवार 30 जुलाई को भगवान संकट मोचन महादेव का विधि विधान से महाअभिषेक, अनुष्ठान पण्डित संत रूपादास के सानिध्य में प्रातः 10.30 बजे से पंडित रमेष उपाध्याय, पण्डित जैमिनी षुक्ला, जनार्दन षुक्ला श्री भागवत षुक्ला, श्री आचार्य नामदेव, श्री आदित्य पण्डिया, श्री किषोर भट्ट, श्री षेलेन्द्र पंड्या, द्वारा सम्पन्न किया गया । दोपहर 2ः30 पर महाआरती की गई, तथा प्रषादी एवं महाप्रसादी का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के लाभार्थी अग्निीहोत्री परिवार   था । समिति के जितेन्द्र प्रषाद अग्निीहोत्री ने बताया कि पिछले कई वर्षो से हर सावन सोमवार पर देवझरी तीर्थ पर  भूतभावन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती हैं, इसके दर्षन लाभ लेने के लिये झाबुआ, धार, गुजरात, एवं आसपास के क्षेत्र अंचल के श्रद्धालू जन आकर धर्म लाभ लेते हैं, आज भी प्रथम सावण सोमवार के अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्षन लाभ लेकर भगवान भोलेनाथ व माता नर्मदा की पूजा अर्चना की । दुसरा श्रावण सोमवार के यजमान, श्री खुमान निनामा, रहेगें । इस अवसर पर सुश्री कलावति भूरिया, डाॅ. विक्रांत भूरिया, निर्मल मेहता, नाथुभाई ठेकेदार, मानसिंह मेडा, जितेन्द्र शाह हेमेन्द्र व्यास, राजेन्द्र अग्निीहोत्री, पूर्व सरपंच श्री मुन्ना भाई, बलवीर सोहेल, दीपक महेष्वरी, मुकेष संघवी, मोहनलाल महेष्वरी, निरंजन दरबार, हर्श भट्ट, बंटू अग्निीहोत्री आदि विषेश रूप से उपस्थित थे ।

सभी षौचालय निर्माण 15 अगस्त तक पूर्ण करे-कलेक्टर
  • कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत ने गांवो मे पहंुचकर किया मार्निग फाॅलोअप

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम झाबुआ श्री के. सी. पर्ते, सीईओ जनपद श्री वर्मा ने आज झाबुआ ब्लाक के ग्राम छोटी पिटोल, मसुरिया, कालाखूंट, फुलमाल, जामदा मे प्रातःकाल पहुंचकर, स्कूल, सडक एवं षौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं षौचालय निर्माण कार्य मे प्रगति करने के लिये निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत कालाखुंट के ग्राम छोटी पिटोल मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने षौचालयो का निर्माण 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देष दिये। छात्रावासीय बच्चो को प्रातःकाल विसिल लेकर ग्रामीणो को षौचालय का उपयोग करने के लिये समझाईष देने के लिये कहा। प्रसुति सहायता योजना के हितग्राही द्वारा योजना के बारे मे चर्चा किये जाने पर कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने योजना की राषि समय पर हितग्राही को प्रदान करने के निर्देष दिये। ग्राम मे एक प्रकरण फलोद्यान का तैयार करने के लिये कलेक्टर ने उद्यानिकी अधिकारी को निर्देष दिये। ग्राम पिटोल की एक सडक खराब होने पर कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने ई ई पीडब्ल्यूडी ने मौके पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना की सडक की तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देष दिये। जो लोग षौचालय नही बनवा रहे है, पुलिस विभाग की सहायता लेकर अवरोध दूर कर षौचालय निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देष दिये। गांव वालो को गंदगी नही करने के लिये समझाईष दी गयी। ग्राम मे सूखे एवं गीले कचरे के लिये निर्धारित हरे एवं नीले कलर के डस्टबीन रखे जाने के निर्देष भी दिये। ग्राम मसुरिया मे प्रसुति सहायता एवं संबल योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभ दिलवाने के लिये आधार नंबर एवं समग्र आई.डी. के लिये आ रही समस्या का तत्काल निराकरण करने के निर्देष दिये। ग्राम फुलमाल के चैराहे पर अत्यधिक गंदगी होने पर दुकान वालो को समझाईष देने के निर्देष सरपंच एवं सचिव को दिये। यात्री प्रतिक्षालय के सामने का अतिक्रमण हटाने एवं प्रतिक्षालय के सामने से दुकान तत्काल हटाने के निर्देष एसडीएम को दिये। षासकीय भूमि का अतिक्रमण पर तत्काल कार्यवाही होना चाहिए।

प्रसुति सहायता तत्काल सुनिष्चित करे-कलेक्टर
ग्राम जामदा मे संबल योजना के कार्ड वितरण एवं योजना का लाभ तत्काल दिया जाने के निर्देष कलेक्टर द्वारा दिये गये। प्रसुति सहायता राषि के लिये तत्काल कार्यवाही सुनिष्चित करने के निर्देष दिये गये। महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सडक, डीईएमपीईबी एवं अन्य जिला अधिकारी जो मार्निंग फालोअप मे अनुपस्थित थे, अप्रसन्नता व्यक्त की एवं अगले मार्निंग फालोअप मे उपस्थित रहने के निर्देष भी कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने दिये।

स्वच्छता सर्वेक्षण मे मीडिया भी अपनी भूमिका निभाये-कलेक्टर
  • स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये मीडिया कार्यषाला संपन्न

jhabua news
झाबुआ । मीडिया कार्यषाला मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने मीडिया प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए कहा कि जिले की ग्राम पंचायतो को स्वच्छता पुरस्कार के लिये चयनित करने के लिये 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच भारत सरकार का सर्वेक्षण दल जिले मे आएगा। सर्वेक्षण दल द्वारा मापदण्ड अनुसार गांव मे भ्रमण कर सर्वे किया जाएगा। इसके लिये स्वच्छता के लिये मीडिया प्रतिनिधि व्यापक प्रचार-प्रसार कर स्वच्छता के कार्य मे सहयोग करे। अच्छा कार्य करने वाले गांव, ग्राम पंचायत एवं व्यक्ति की सकारात्मक भूमिका को प्रसारित करे। साथ ही ऐसे गांव एवं व्यक्ति की खबरे भी प्रकाषित प्रचारित करे जो बहुत गंदगी रखते है ताकि जिले मे स्वच्छता के लिये माहौल बन सके। स्कूल, आंगनवाडी एवं सार्वजनिक स्थलो पर भी स्वच्छता हो इसके लिये सरपंच/सचिवो, षिक्षको एवं जनप्रतिनिधियो की बैठक आयोजित कर बताया गया है, स्वच्छता नही होने पर व्यापक प्रचार-प्रसार करे, ताकि सार्वजनिक स्थलो पर स्वच्छता हो सके। कार्यषाला मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान श्री सुनिल सुमन सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

“प्रषासन की पहल“ : कलेक्टर कार्यालय मे लगा अच्छा काम करने वाले षिक्षक एवं एएनएम का फ्लेक्स
  • सप्ताह भर लगा रहेगा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे

jhabua news
झाबुआ । जिले मे अच्छा काम करने वाले षासकीय सेवको को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने पहल करते हुए “सप्ताह का चेहरा“ कार्यक्रम षुरू किया है। सप्ताह का चेहरा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवक का फ्लेक्स कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सप्ताह भर के लिये लगाया जाएगा। इस सप्ताह का चेहरा अंतर्गत षासकीय प्राथमिक विद्यालय नागनवाट छोटी के सहायक अध्यापक श्री तेज प्रताप कण्ठालिया एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनएम श्रीमती अनुग्रह तोमर उप स्वास्थ्य केंद्र मांदन ब्लाक पेटलावद को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने टी.एल. बैठक मे प्रषस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनका फ्लेक्स सभाकक्ष मे लगवाया। शिक्षक तेजप्रताप ने स्कूल मे स्वयं के व्यय से बालिका षौचालय की छत बनवाई, षाला परिसर की बाउण्ड्रीवाल बनवाई, कक्षो मे टाईल्स लगवाई, स्कूल मे आकर्षक रंगाई पुताई करवाई, सुंदर प्रवेष द्वार बनवाया। परिसर मे वृक्षारोपण करवाया गया। बच्चो के बैठने के लिये फर्नीचर की व्यवस्था रोटरी क्लब के माध्यम से करवाई, स्कूल मे बच्चो की उपस्थिति मे बढोतरी दर्ज की। बच्चो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्कूल के बच्चे षौचालय का उपयोग करते है। एएनएम श्रीमती अनुग्रह तोमर ने क्षेत्र मे विपरीत परिस्थितियो, दूरस्थ बसाहट, पलायन के बावजूद भी प्रथम त्रैमास मे मातृ-षिषु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण कार्य मे उत्कृष्ट प्रदर्षन किया इसके लिये उन्हे सम्मानित कर फ्लेक्स लगाया गया।

सी.एम.हेल्पलाईन के प्रकरण तत्काल फालो करे, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, जनषिकायत, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये कि जिले के सभी अधिकारी सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणो मे तत्काल फालो अप करे एवं जवाब सी.एम. हेल्पलाईन के पोर्टल पर दर्ज करे। चुनाव के कार्य मे तत्परता से जानकारी भेजे। संबल योजना के हितग्राहियो को संबंधित योजनाओ मे लाभान्वित करवाये। जिले को 15 अगस्त तक ओडीएफ किया जाना है। इसके लिये सभी विभाग प्रमुख अपने अपने मैदानी अमले को मार्निंग फालोअप करने के लिये निर्देषित करे एवं मैदानी अमला लोगो को षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिये समझाईष दे।

कलेक्टर ने वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मीडिया प्रतिनिधियो एवं अधिकारियो को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे मीडिया प्रतिनिधियो एवं अधिकारियो की बैठक आयोजित की गई, जिसमे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने अधिकारियो, षासकीय सेवको एवं मीडिया प्रतिनिधियो को ईवीएम एवं वीवीपैट प्रक्रिया के संबंध मे जानकारी देकर वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से 7 सेकण्ड के लिये एक पर्ची दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। अधिकारियो एवं मीडिया प्रतिनिधियो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर समक्ष मे प्रक्रिया को देखा।
                                                          
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत रामेष्वरम के लिये यात्री रवाना
        
झाबुआ । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना अंतर्गत तीर्थ स्थान रामेष्वरम यात्रा के लिये जिले से 111 तीर्थयात्री आज 30 जुलाई 2018 को मेघनगर रेलवे स्टेषन से ट्रेन द्वारा रवाना हुए। यात्रा की वापसी 03 अगस्त 2018 को होगी।

किसान कामलिया कीट से करे फसलो का बचाव, पशुओ को दे संतुलित आहार

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में तापमान सामान्य रहने व वर्षा 12.0 मि.मी. होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान बुआई कर चुके खेतो मे उचित जलनिकास की व्यवस्था करे। लगातार बादलयुक्त मौसम व हल्की वर्षा को देखते हुए खरीफ फसलो मे सेमीलूपर, चने व तम्बाकू की इल्ली व कामलिया कीट का प्रकोप होने की संभावना को देखते हुए फसलो की सतत निगरानी रखे व इसके नियंत्रण हेतु क्यूनालफाॅस या प्रोफेनोफाॅस दवा 1.500ली./हेक्ट. की दर से छिडकाव करे। अनाज वाली 20 से 25 दिन की फसलो मे नत्रजन उर्वरक की अनुषंसित मात्रा का 1/3 भाग युरिया के रूप मे दे। दुधारु पषुओ को हरा चारा 25 किलो प्रति पशु प्रति दिन व संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 35 से 40 ग्राम प्रति पशु के हिसाब से खुराक दे।

मेघनगर की ग्राम पंचायतो मे किये गैस कनेक्षन वितरित
       
jhabua news
झाबुआ । खाद्य विभाग द्वारा विकासखण्ड मेघनगर की ग्राम पंचायत सजेली मालजी साथ के अलावा ग्रामपंचायत गोपालपुरा, सजेली नान्या साथ, सजेली सुरजी मोगजी साथ, अगराल, गढ़वाड़ा नोगँवा, सजेली तेजा भीमजी साथ के हितग्राहियों के लिए विशाल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व सम्बल योजना का शिविर सम्पन्न हुआ। इस शिविर में 8 ग्राम पंचायतों के 120 गरीब महिलाओ को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण थांदला विधानसभा के विधायक श्री कल सिंह भाबर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम सिंग भाबर, की उपस्थिति में किया गया। विधायक द्वारा महिलाओ को संबोधित करते हुए योजना की जानकारी दी गई एवं छुटी हुई महिलाओ को योजना का लाभ मिले इसके लिये जानकारी देने के लिये कहा। षिविर मे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री गामड ने कनेक्षन एवं चूल्हे के रखरखाव के संबंध मे जानकारी दी । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती भाबर ने कहा कि हर गृहणी के लिए योजना वरदान सिद्ध हुई हैं। आप गरीब महिलाओ को आज से कभी धुंए से तकलीफ नही होगी। आप सभी माताओं के घर समय आने पर भ्रमण के दौरान आपके हाथों की चाय का स्वाद भी टेस्ट करूँगी।

सौभाग्य योजना में मुफ्त बिजली कनेक्शन लें

झाबुआ । मध्यप्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के बिजली कनेक्शन विहीन परिवार को सौभाग्य योजना में मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर घर को रोशन करने हेतु बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है। बिजली कनेक्शन विहीन परिवारों से अपील की गई हैं कि वे प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना में शामिल होकर अपना घर बिजली से रोशन करें तथा राज्य शासन ने निर्देश दिए हैं कि सौभाग्य योजना में कनेक्शन दिया जाए। तीनों कंपनी ने अपने क्षेत्रीय अधिकारियों से कहा है कि वे त्वरित गति से कार्य कर पंचायत, ब्लॉक, तहसील एवं जिला स्तर पर सौभाग्य योजना के लिए जागरूकता अभियान चलाएं।

मंडी में 8 अगस्त तक कर सकेंगे ग्रीष्मकालीन मूंग का विक्रय

झाबुआ । मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत रबी वर्ष 2018 में ग्रीष्मकालीन मूंग की निर्धारित विक्रय अवधि 31 जुलाई से बढ़ाकर 08 अगस्त 2018 कर दी गई है। ग्रीष्मकालीन उड़द की मंडी में नियत विक्रय अवधि पूर्वानुसार 31 जुलाई 2018 ही रहेगी।

शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना के अन्तर्गत राज्य के बीड़ी व चूना पत्थर एवं डोलोमाइट और लौह, मैगनीज क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत् पुत्र-पुत्रियों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने कक्षा एक से उच्च शिक्षा ग्रहण करने तक छात्रवृत्ति, गणवेश और वित्तीय सहायता के रूप में 250 रूपए से लेकर अधिकतम 15 हजार रूपए प्रदान करने का प्रावधान है। योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र छात्र-छात्राएं नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निश्चित है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने व पात्रता की जानकारी और शर्तें प्रदर्शित हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों को स्वच्छ प्रति में संलग्न किया जाए जो कि पठनीय हो। आवेदन करने के पश्चात् अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्थान से सम्पर्क स्थापित कर अपने आवेदन का सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करना होगा। आवेदन के सत्यापन कराए जाने की जिम्मेवारी छात्र-छात्रा की होगी। यह सलाह दी जाती है कि पोर्टल में प्रदर्शित अन्य विभागों द्वारा छात्रवृत्ति हेतु अधिक राशि प्रदान की जाती है तो ऐसे आवेदक-आवेदिका सम्बन्धित विभाग की छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने सम्बन्धी अन्य किसी भी प्रकार की समस्या और निदान हेतु जबलपुर मुख्यालय के दूरभाष क्रमांक 0761-2626021, 2678595 कल्याण प्रशासक कार्यालय, सागर दूरभाष क्रमांक 7582-260675 तथा कल्याण प्रशासक कार्यालय, इंदौर दूरभाष क्रमांक 0731-2703530 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। साथ ही मध्यप्रदेश परिक्षेत्र में संचालित अपने नजदीकी औषधालय, चिकित्सालयों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, वैद्य प्रभारी से व्यक्तिगत रूप से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों व संस्थान द्वारा सत्यापित नहीं किए गए आवेदनों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।  

एक अगस्त से लगेंगी वर्चुअल कक्षाएँ
   
झाबुआ । उच्च शिक्षा विभाग ने सभी वर्चुअल कक्षा केन्द्रों पर कक्षाओं के संचालन के लिये एक से 18 अगस्त तक की समय-सारणी जारी की है। समय-सारणी के अनुसार कक्षाओं में संबंधित विषय के सभी छात्र-छात्राओं को प्राध्यापक सहित उपस्थित रहने के निर्देश भी दिये गये हैं। महाविद्यालय/संस्थान के प्राचार्य/संचालक निर्धारित तिथि एवं समय-सारणी अनुसार प्रशासन अकादमी, भोपाल में विषय-विशेषज्ञों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। साथ ही, सभी वर्चुअल कक्षा संचालन केन्द्र के प्राचार्य तथा वर्चुअल प्रभारी को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने केन्द्रों को तकनीकी रूप से सुव्यवस्थित कर तैयार रखें।

कृषि विपणन पुरस्कार योजना
       
झाबुआ । कृषि विपणन पुरस्कार योजना 2018-19 (द्वितीय) एक अगस्त, 2018 से 31 जनवरी, 2019 तक की अवधि के लिए प्रारंभ कर दी गई है, जिसमें कुल दस पुरस्कार में एक लाख चार हजार रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। अब 1 अगस्त, 2017 से मंडी प्रांगण में विक्रय की गई कृषि उपज के अनुबंध पत्र एवं भुगतान पत्रक मंडी कार्यालय में प्रस्तुत कर कृषक ईनामी कूपन प्राप्त कर सकते हैं। प्रथम पुरस्कार 21 हजार, दो द्वितीय पुरस्कार 15-15 हजार, 3 तृतीय पुरस्कार 11-11 हजार और 4 चतुर्थ पुरस्कार 5-5 हजार राशि के प्रदान किए जाएंगे।

स्वच्छ विद्यालय अभियान के लिए निर्देश जारी
       
झाबुआ । प्रदेश में स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत सरकारी स्कूल¨ं में कार्य-य¨जना बनाकर स्वच्छ भारत की परिकल्पना के अनुसार कार्य शुरू किया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टर्स क¨ निर्देश जारी किये हैं। कार्य-य¨जना के अनुसार 2 अक्टूबर 2019 तक सभी काम पूरे किये जाएँ। निर्देश¨ं में कहा गया है कि सभी सरकारी स्कूल¨ं में बालक-बालिकाअ¨ं के लिए पृथक-पृथक श©चालय¨ं का निर्माण अ©र उनका संधारण किया जाये। श©चालय¨ं की नियमित सफाई अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये। श©चालय¨ं की मरम्मत के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की स्टाम्प शुल्क वसूली की राशि में प्रावधान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक शाला क¨ सफाई व्यवस्था के लिए अलग से राशि दी गई है। शासकीय शालाअ¨ं में न्यूनतम एक पेयजल स्र¨त के व्यवस्था के लिए ल¨क स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहय¨ग लेने के लिये कहा गया है। शाला में उपलब्ध पेयजल की शुद्धता की नियमित जाँच करवाई जाये। शालाअ¨ं में मध्यान्ह भ¨जन के पूर्व पढ़ने वाले विद्यार्थिय¨ं के हाथ साबुन से अनिवार्य रूप से धुलवायें जायें। इसकी आदत बच्च¨ं में विकसित की जाये। बच्चे स्वच्छता के महत्व क¨ समझ सकें, इसक¨ दर्शाते हुए संदेश दीवार¨ं पर लिखवाये जायें। शालाअ¨ं में गंदे पानी के निस्तार की पक्की व्यवस्था की जाये। शाला परिसर में जल संरक्षण की व्यवस्था भी की जाये। कलेक्टर¨ं से कहा गया है कि प्रत्येक सरकारी स्कूल में हरियाली अभियान के अंतर्गत प©धा-र¨पण अवश्य करवाया जायें। जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ इन कायर्¨ की स्कूल शिक्षा विभाग के मैदानी अमले के साथ नियमित समीक्षा करने के लिए भी कहा गया है।

मुख्य्ामंत्र्ाी कन्य्ाा अभिभावक पेंषन य्ाोजना
        
झाबुआ । ऐसे माता-पिता जिनकी संतान केवल कन्या ही है, उनके लिए मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना संचालित की जा रही है। ऐसे माता-पिता को कन्या के विवाह उपरांत वृद्धावस्था में अकेला रहना पड़ता है। राज्य्ा सरकार ने ऐसे दम्पत्ति जिसमें पति/पत्नी में से किसी भी एक की आय्ाु 60 वर्ष य्ाा इससे अधिक हो एवं जिनकी जीवित संतान केवल कन्य्ााएं हैं (जीवित पुत्र्ा नही हैं) को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से मुख्य्ामंत्र्ाी कन्य्ाा अभिभावक पेंशन य्ाोजना अप्रैल 2013 से प्रारंभ की है। य्ाोजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही आय्ाकर दाता नही होना चाहिए। य्ाोजना के तहत ऐसे दम्पत्ति को प्रति माह 500 रूपय्ो पेंशन दी जाती है।

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 31 जुलाई को

झाबुआ । मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा गत दो वर्षों से पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रदेश के समस्त 51 जिलों में आयोजित की जा रही है। क्विज प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं एवं तीन उपविजेताओं को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाई में पुरस्कार स्वरूप भ्रमण हेतु गिफ्ट कूपन प्रदान किए जायेंगे। क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता प्रथम चरण में प्रातः 9 से 12 बजे तक और द्वितीय चरण में अपरान्ह 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना है।

कोई टिप्पणी नहीं: