दुमका : विश्वविद्यालय परिसर के एकेडमिक ब्लाॅक में ही 26 वर्षों बाद होगी पीजी की पढ़ाई संभव : कुलपति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 18 जुलाई 2018

दुमका : विश्वविद्यालय परिसर के एकेडमिक ब्लाॅक में ही 26 वर्षों बाद होगी पीजी की पढ़ाई संभव : कुलपति

  • एसकेएमयू दुमका में यूजी व पीजी का नया सत्र प्रारम्भ

pg-starts-in-skmu-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) सत्र  2018-20 पीजी व सत्र  2018-2021 यूजी के लिये रेगुलर क्लासेस प्रारंभ हो चुका है। सभी सेलेक्टेड कंडिडेट्स का सेलेक्शन लिस्ट एसएमएस के जरिये भेजा जा रहा है। इसके लिये कड़ी हिदायत दे दी गई है। दिग्घी स्थित विश्वविद्यालय  के कुलपति सभा कक्ष में पत्रकार वार्ता में उपरोक्त की जानकारी एसकेएमयू, दुमका के कुलपति डाॅ0 मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने दी। कुलपति श्री सिन्हा ने कहा कि पीजी का अपना क्लासरुम मिल रहा है। विश्वविद्यालय कैम्पस में ही पीजी की पढ़ाई अब होगी। विश्वविद्यालय बने 26 वर्ष हो गए। 26 वर्षों के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब विश्वविद्यालय कैम्पस में इसकी पढ़ाई प्रारंभ हो रही है। एकेडमिक बिल्डिंग पहली बार विश्वविद्यालय को मिल रहा है। इसमें छा., अभिभावक व समाज के प्रबुद्ध तबकों का अपेक्षित सहयोग विश्वविद्यालय को मिलता रहा है। कुलपति ने कहा संभवतः अगस्त 18 तक नेक (एनएसी) की टीम विश्वविद्यालय भ्रमण के लिये दुमका पहुँचेगी। पाँच सदस्यों वाली नेक टीम में दो कुलपति सहित  एक काॅर्डिनेटर व दो प्रोफेसर होते हैं।  जूलाई अंतिम सप्ताह व अगस्त प्रथम सप्ताह नेक की तीन-तीन सदस्यीय टीम जामताड़ा महाविद्यालय व बड़हरवा महाविद्यालय के भ्रमण पर होगी। तीन बिल्डिंग पूर्व से हैं जबकि तीन एकेडमिक ब्लाॅक में प्रोफेसनल लाॅ एजुकेशन मेनेजमेंट की पढ़ाई होगी। बीएससी फिजियोथेरेपी (चार वर्षीय कोर्स) व डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलाॅजी (एक वर्षीय) कोर्स की पढ़ाई इसी सत्र से प्रारंभ होगी। सेल्फ फाइनेंस मोड में उपरोक्त की पढ़ाई होगी। इन्स्पेक्शन के लिये झारखण्ड सरकार की टीम आऐगी जो सीट लोकेट करेगी। 60-60 सीट उपरोक्त के लिये होंगे। विश्वविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता डाॅ0 अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में कुलपति ने कहा कि दिसम्बर से सेरीकल्चर पर डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ होगा। तीन महीनें के लिये फिल्ड वर्क/ रिसर्च होगा। बाॅयोलोजिकल साइंस में ग्रेजुएट होना इसके लिये आवश्यक है। कुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि  सक्षम है हम कार्यक्रम के तहत 19 जुलाई को पहला वर्ग प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।  कुलपति  की अध्यक्षता में दिन मंगलवार को एक  बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में  "सक्षम है हम"  कार्यक्रम के तहत  पहला वर्ग कॉन्फ्रेन्स हॉल में कराने का निर्णय लिया गया।  बैठक में जिला प्रशासन की ओर से नोडल पदाधिकारी डीटीओ  विद्या भूषण  व  विवि संयोजक  डॉ संजीव कुमार सिंहा, डॉ अजय सिन्हा व डॉ  अच्युत चेतन उपस्थित थे।  कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा  ने कहा कि  उद्घाटन वर्ग में दुमका डीसी, एसपी,  एसडी ओ व  कई अन्य उच्च पदाधिकारी छात्रों को सम्बोधित करेंगे। राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्ववर्ती  छात्रों  बैठक 22 जुलाई को विवि के कॉन्फ्रंेस हाॅल मेंः स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान में दिन मंगलवार को  एक बैठक विभागाध्यक्ष डॉ  जैनेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्वव्रती छात्रों की एक बैठक 22 जुलाई को विवि के कॉन्फ्रेन्स हॉल में कराने का निर्णय लिया गया। राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा पहली मर्तबा ऐसा आयोजन किया जा रहा है।  विभाग नेक की तैयारी में जुटा है । इस संदर्भ में पूर्ववर्ती छात्रों से भी विचार विमर्श किया जाएगा।  विभाग आने वाले दिनो में राजनीति विज्ञान के  कई नए कोर्स प्रारम्भ करने की योजना बना रहा है । पूर्व छात्रों से इन विषयों पर राय ली जाएगी।  इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ  विजय कुमार होंगे . आज की बैठक में डॉक्टर बिजय कुमार, डॉ  संजीव सिन्हा व डॉ  अजय सिंहा उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: