सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 18 जुलाई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जुलाई

जिले में अब तक 524.9 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 18 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 43.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 524.9 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 257.6 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 20.3,   श्यामपुर में 27, आष्टा में 17, जावर में 10 इछावर में 19, नसरुल्लागंज में 20, बुधनी में 85, रेहटी में 148 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 813.6, श्यामपुर में 429, आष्टा में 476 जावर में 424, इछावर में 603, नसरूल्लागंज में 341.2, बुधनी में 515 तथा रेहटी में 597 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 230.4, श्यामपुर में 270.5, आष्टा में 161, जावर में 178, इछावर में 250, नसरूल्लागंज में 306, बुधनी में 365 तथा रेहटी में 300.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

निगरानी दल दल का गठन  

खरीफ वर्ष 2018 में विभिन्न फसलों की स्थिति, कीटव्याधि के प्रकोप का निरीक्षण एवं नियंत्रण तथा कृषकों को समसामयिक सलाह, मार्गदर्शन देने हेतु निगरानी दल का गठन किया गया है। जो फसलों के निरीक्षण के उपरांत किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय को तत्काल निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।   निगरानी दल में पौध संरक्षण वैज्ञानिक श्री दीपक कुशवाह कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनिया विकास खंड इछावर तथा शश्य वैज्ञानिक श्री देवेन्द्र पाटिल, सहायक संचालक कृषि, श्री एस.के.राठौर, उप परियोजना संचालक, श्री आर.एस.जाट परियोजना संचालक (आत्मा) सीहोर, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी उप संभाग बुदनी श्री के.एस.खरे, सहायक मिट़टी परीक्षण अधिकारी श्री एस.एन.सोनानिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सीहोर, आष्टा, इछावर, बुदनी, नसरुल्लागंज शामिल हैं।  उपरोक्त दल खरीफ फसलों की स्थिति, कीटव्याधि का निरीक्षण एवं नियंत्रण के संबंध में समय-समय पर कृषकों को सुझाव देंगे एवं उनकी समस्याओं का यथोचित निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। आवश्यकतानुसार कृषि महाविद्यालय सीहोर के कृषि वैज्ञानिकों को सहयोग भी प्राप्त करेंगे। 

कोलांस नदी पुनर्जीवित किये जाने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम
  • कलेक्टर ने वृक्ष लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

sehore news
आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत सीपा संस्था के कार्यक्षेत्र ग्राम धबोटी मे कोलांस नदी पुनर्जीवित किये जाने हेतु वृहत वृक्षारोपण कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा शुभारंभ किया गया। आईटीसी मिशन सुनहरा कल आई.डब्ल्यू.एम.पी. परियोजना के तहत सीहोर जिले के कोलांस नदी के जलग्रहण क्षेत्र ( कैचमेट एरिया) मे जलसंरक्षण एंव जलसंर्वधन को लेकर 21 ग्रामों में कार्य किया जा रहा है, जिसका उददेश्य भोपाल के बड़े तालाब का मृदा अपरदन कम करना एवं कोंलास नदी का आधार प्रवाह (बेस फ्लो ) बढा़ना जिसमें पौधरोपण मुख्य भूमिका निभाता है। इसी उददेश्य को लेकर संस्था द्वारा परियोजना क्षेत्र में 2013-14 से निरंतर कार्य किया जा रहा है जिसमें जल संरक्षण हेतु संस्था द्वारा विभिन्न जल संरक्षण संरचनाओ जैसे अर्धन डेम, खेत तालाब, स्टाप डेम चेक डेम, डाइक इत्यादि कार्य का निमार्ण कार्य कराया गया एंव मृदा संरक्षण हेतु गेबियन, मेढ़ बंधान , वृक्षारोपण कार्य आदि के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। परियोजना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में 80306 पौधों का रोपण कार्य किया जा चुका है। साथ ही इस वित्तीय वर्ष में एक लाख दस हजार पौधारोपण का लक्ष्य रखा  गया है जिसमें अभी तक चार लाख पौधरोपण कार्य किया जा चुका है। शेष लक्ष्य इसी माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जावेगा। इसी उददेश्य को पूर्ण करते हुए कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा ग्राम धबोटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम मे सहभागिता की गई जिसमें उनके द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत वाटरशेड विकास  कार्यो एवं पंचायत द्वारा कराये जा रहे ग्राम विकास कार्यो का जायजा लिया गया। कलेक्टर ने उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामवासियों को पौधों का महत्व बताते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वह कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं साथ ही पूरे वर्ष खासकर गर्मी के मौसम में उस पौधे की विशेष रूप से देखभाल भी करें। उन्होंने ग्रामवासियों से शासन की जनहितैषी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम मे एडीएम श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, उपसंचालक कृषि डॉ अवनीष चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर, सरपंच, इफको के राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी एवं आईटीसी भोपाल एंव सीपा समर्थन संस्था के अधिकारी द्वारा भी सहभागिता कि गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि गण एवं अन्य शासकीय कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

हितग्राही सम्मेलन के आयोजन हेतु बैठक आयोजित

जिला मुख्यालय पर 4 अगस्त को हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया जाना है इस संबंध में कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़ ने 18 जुलाई 18 को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में स्वरोजगार सम्मेलन के संबंध में समीक्षा की।कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे़ ने स्वरोजगार योजनाएं संचालित करने वाले सभी विभागों एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया को निर्देशित किया कि प्रतिवेदन बैंक शाखा प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषि उद्यमी योजना में ऋण स्वीकृत, वितरण की कार्यवाही कराएं तथा 4 अगस्त 2018 को  आयोजित सम्मेलन में हितग्राहियों को लाभांवित कराएं। जिला रोजगार अधिकारी सीहोर को निर्देशित किया कि रोजगार मेला आयोजित कराकर शिक्षा विभाग, महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज, जिला पंचायत, शहरी विकस अभिकरण के माध्यम से कंपनियों द्वारा बेराजगार लोगों का चयनित कराया जाकर नियुक्ति पत्रों का वितरण उक्त स्वरोजगार सम्मेलन कार्यक्रम में कराया जाकर रोजगार दिलवाया जाना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान जिला श्रम अधिकारी को को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबंल योजना के अन्तर्गत अंसगठित मजदूरों के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा जारी स्वीकृति पत्र, चैक का वितरण इस सम्मेलन में कराया जाए। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को मुद्रा योजना अन्तर्गत जिले में स्थित सभी बैंकों के माध्यम से मुद्रा योजना में 6000 ऋण प्रकरण सम्मेलन में स्वीकृत, वितरित कराएं जाएं। जिले के लिए 15 हजार हितग्राहियों का स्वरोजगार सम्मेलन में लाभांवित कराने का लक्ष्य विभिन्न विभागों के माध्यम से पूर्ण कराने हेतु कलेक्टर द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया है, साथ ही समस्त विभाग लाभांवित हाने वाले हितग्राहियों की सूची 25 जुलाई 18 तक जिला पंचायत एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को भेजने के भी निर्देश दिए गए। 

सड़क पर पानी होने की दशा में नाला पार न करें - कलेक्टर 

sehore news
पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेने ग्राम धबोटी जा रहे कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने तेज बारिश से सड़क पर बह रहे नाले के कारण वहां रुककर नाले के दोनों और उपस्थित लोगों को नाला पार करने से रोका और स्वयं भी वापस लौट आए। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ग्राम धबोटी में कृषि विभाग के मार्गदर्शन में इफको एवं आईटीसी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम में पौधरोपण करने जा रहे थे। कलेक्टर ने गाड़ी से उतरकर वहां नाले के दोनों और जमा भीड़ को नाला पार करने से रोका और खुद भी वापस लौट आए। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने सभी जिले वासियों से अपील की है कि बारिश में उफान पर आए नदी-नालों का पानी यदि सड़क पर हो तो किसी भी हालत में सड़क पार न करें। 

बैंकर्स मीटिंग आज

अग्रणी जिला प्रबंधक सीहोर ने बताया कि कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार 19 जुलाई को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागृह में शासकीय योजनाओं की प्रगति के संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें बैंक की शाखाओं का वित्तीय वर्ष 2018-19 की शासकीय योजनाओं की विभागवार एवं प्रधानमंत्री मुद्रा एवं स्टेण्डअप इंडिया की समेकित प्रगति पर चर्चा की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: