सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 9 जुलाई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जुलाई

प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण हितैषी, विभिन्न योजनाओं के क्रियावयन की समीक्षा बैठक 

sehore news
असंगठित श्रमिकों के पंजीयन, हितलाभ वितरण एवं योजना के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाईयों के निराकरण हेतु प्रदेश के लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य तथा सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंल ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के अन्तर्गत असंगठित मजदूरों के कल्याण के लिए संचालित की गई योजनाओं के प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की एवं आने वाली कठिनाईयों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। श्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की जन हितेषी सोच के अनूरूप गरीब मजदूरों एवं उनके परिवारों के लिए लागू की गई इस योजना का लाभ प्रत्येक हितग्राही परिवार को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत से नगर निगम स्तर तक निवासरत कोई भी हितग्राही इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि योजना लागू होने के बाद सीहोर में आज पहली बार समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। जो हितग्राही छूट गए हैं उनका भी घर-घर सर्वे कराकर योजना के तहत पंजीयन किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक के दौरान सीहोर नगर पालिका के कंप्यूटर ऑपरेटर ने जानकारी देते हुए मंत्री जी को बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा पंजीयन फार्म जमा कराया गया था, किंतु सरवर की दिक्कत के कारण उसका नाम सूची में नहीं जुड़ पाया था इस युवक की सड़क दुर्धटना में मृत्यु हो गई है तो ऐसी स्थिति में उसे योजना का लाभ कैसे दिया जा सकता है। इस पर मंत्री जी ने कहा कि यदि हितग्राही ने फार्म भरकर जमा कराया है और उसका प्रमाण है तो उसे आवश्यक रूप से लाभ प्रदान किया जाए। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने मंत्री जी को अवगत कराया कि अब तक जिले में 2 हजार 894 हितग्राहियों को इस योजना के तहत कुल 3 करोड़ 28 लाख 88 हजार 800 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है। जिनमें मुख्मंत्री सहायता जनकल्याण, अंत्येष्टि सहायता, अनुग्रह राशि, प्रसूति सहायता योजनाएं शामिल हैं। बैठक में विधायक श्री सुदेश राय, विधायक आष्टा श्री रणजीत सिंह गुणवान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा व अन्य जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, एसपी श्री राजेश चंदेल, एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे। 

प्रदेश के श्रम, किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्यमंत्री का पाटीदार समाज द्वारा सम्मान

sehore news
पाटीदार समाज द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में प्रदेश के श्रम (स्वतंत्र प्रभार) किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्यमंत्री श्री बालकृषण पाटीदार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कृषक आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री ईश्‍वरलाल पाटीदार, विशेष अतिथि विधायक श्री सुदेश राय द्वारा की गई।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के श्रम (स्वतंत्र प्रभार) किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्यमंत्री श्री बालकृषण पाटीदार ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कृषक योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री संबल योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के उत्थान के एवं खेती को लाभ का धंधा बनाने के प्रयास किए जा रहा है। सरकार द्वारा किसानों के हित में गेंहू समर्थन मूल्य से अधिकतम 265 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। पाटीदार समाज द्वारा पाटीदारों को जाति प्रमाण-पत्र में आ रही दिक्कत का शीघ्र निराकरण करने की बात कही। कार्यक्रम में पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र पाटीदार, पूर्व प्रांताध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र  बेलावत, सरदार पटेल, स्मारक भवन के ट्रस्टी डॉ रमेश माधव तथा खरगौन, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, सिरोंज तथा सीहोर जिले के विभिन्न ग्रामों से पाटीदार समाज के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कुलदेवी अमिया मां के भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजीव गुजराती ने किया तथा स्वागत भाषण मनोज गुजराती द्वारा किया गया। पाटीदार समाज के युवा वर्ग ने उत्साह पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत किया। 

जिले में अब तक 304.9 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 09 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 11.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 304.9 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 159.4 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 0.3,   श्यामपुर में 4, आष्टा में 4, इछावर में 17, नसरूल्लागंज में 43, बुधनी में 15, रेहटी में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 541, श्यामपुर में 308, आष्टा में 280 जावर में 240, इछावर में 373, नसरूल्लागंज में 189, बुधनी में 233 तथा रेहटी में 275 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 167.4, श्यामपुर में 126.5, आष्टा में 130, जावर में 134.3, इछावर में 211, नसरूल्लागंज में 227, बुधनी में 148 तथा रेहटी में 131.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

कृषक पुत्र-पुत्रियों के लिए मुख्यमंत्री कृषक योजना प्रारंभ

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक सीहोर ने बताया कि मप्र शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 से मुख्यमंत्री कृषक योजना प्रारंभ की गई हैद्य योजना अन्तर्गत ऐसे युवक-युवतियां जो कृषक पुत्र-पत्री स्वयं का उद्योग (विनिर्माण), सेवा, व्यवसाय उद्यम स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण लेना चाहते हैं वह एग्रो प्रोसेसिंग, फुड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग, कैटल फीड, पोल्ट्रीफीड, फिश फीड, कस्टम हायरिंग सेंटर, बेजीटेवल डीहाईड्रेशन, टश्यु कल्चर, दाल मिल, राईस मिल, आईल मिल, फ़लोरोमिल, बेकरी, मशाला निर्माण, सीड ग्रेडिंग, शंर्टिंग व अन्य कृषि आधारित, अनुशांगिक परियोजना के लिए आवेदक, आवेदिका जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हो किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्था का डिफाल्टर नहीं हो, वह एमपीऑन लाईन कियोस्क के माध्यम से अपने समस्त दस्तावेजों के साथ 4 अगस्त 2018 से पूर्व आवेदन कर सकते हैं। योजना अन्तर्गत आवदेक अपनी 10 वीं की उत्तीर्ण अंकसूची, मूल निवासी, स्थाई जाति प्रमाण-पत्र (अ.जा,अ.ज.जा., विछड़ा वर्ग) होने पर, किसान पुत्र-पुत्री हो अर्थात जिनके माता-पिता यां स्वयं के पास कृषि भूमि हो तथा आयकरदाता न हो, आय सीमा का कोई बंधन नहीं परन्तु आवेदक का परिवार पहले से ही उद्योग, व्यापार क्षेत्र में स्थापित आयकरदाता न हो, आधार कार्ड, कोटेशन तथा अन्य आवश्यकातानुसार प्रमाण-पत्र, अनुमतियां साथ लाएं। परियोजना राशि 10 लाख एवं 10 लाख से 2 करोड़ तक ही होगी। समस्त प्रकार के क्रय प्रतिबंधित होंगे, परंतु कृषि आधारित, अनुशांगिक परियोजना अन्तर्गत मशीन, उपकरण वाहन क्रय किया जाता है तो वाहन का आरटीओ पंजीयन व्यवसायिक श्रेणी  में करवाना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदक को शासन की मार्जिनमनी, ब्याज अनुदान सहायता की पात्रता नहीं होगी। 

11 जुलाई को आयोजित होगा परिवार विकास मेला

विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पर 11 जुलाई को जिला चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेंटर में परिवार विकास मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेरणा योजना के चयनित हितग्राहियों को प्रेरणा राशि की स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। ज्ञात हो कि 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाडे़ का आयोजन भी किया जाएगा जिसके अंतर्गत जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर पखवाडे़ भर आयोजित निर्धारित सेवा आवश्यकता नसबंदी कैम्पों में करीब 1050 महिला एवं पुरूष नसबंदी संपन्न किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु आशा,ए.एन.एम.एम.पी.डब्ल्यू एवं सुपरवाईजर्स को लक्ष्य प्रदान किया गया है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने इस संबंध में जानकारी दी कि सीहोर जिले को भारत सरकार द्वारा  मिशन परिवार विकास कार्यक्रम में शामिल किया गया है। जिसके अंतर्गत नसबंदी की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की गई है। प्रसव के पश्चात अथवा सात दिवस के अंदर नसबंदी आॅपरेशन कराने पर हितग्राही महिला को 3000/-एवं प्रेरक को 400/-प्रदान किए जाते हैं। वहीं दूरबिन पद्धति अथवा मिनीलैप ऑपरेशन कराने पर महिला को 2000/-एवं प्रेरक को 300/-की राशि प्रदान की जाती है। पुरूष नसबंदी एनएसव्ही कराने पर हितग्राही पुरूष को आॅपरेशन करानेे पर पुरूष को 3000/- एवं प्रेरक को 400/- रूपए प्रदान किए जाते हैं वहीं गर्भ रोकने का एक सुरक्षित उपाय अंतरा इंजेक्शन लगवाएं जाएंगे तथा  छाया गर्भनिरोधक गोली का वितरण भी किया जाएगा। परिवार विकास मेले में प्रचार-प्रसार प्रदर्शनी के माध्यम से परिवार कल्याण से संबंधित अन्य योजनाओं की जानकारी भी हितग्राहियों को प्रदान की जाएगी। परिवार कल्याण के हितग्राहियों को सारथी रथ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है,जिसमें जनजागरूकता पाम्पलेट/हेण्डविल भी वितरित कर आशा/एएनएम द्वारा अस्थायी साधन निरोध और ओरल पिल्स को वितरण भी किया जा रहा है।

युवाओं ने वृद्धाश्रम पहुंचकर फल वितरण किया वृद्धों ने दिया आत्मीय आशिर्वाद 

sehore news
सीहोर। सोमवार को युवा कार्याकर्ताओं ने सेकड़ा खेड़ी स्थित संकल्प वृद्धाश्रम पहुंचकर  एनएसयूआई जिला महासचिव देवेंद्र सिंह ठाकुर बोरदी के नेतृत्व में फलों का वितरण कर मध्य प्रदेश के युवा आदर्श विधायक जयवर्धन सिंह का जन्म दिवस मनाया। वृद्धों ने श्री सिंह एवं युवाओं की लम्बी आयू के लिए आशिर्वाद दिया। कार्र्यक्रम में युवाओं को जिला महासचिव श्री ठाकुर ने जयवर्धन सिंह के व्यक्तित्व की जानकारी देते हुए बताया की विधानसभा में वह सर्वाधिक युवा सदस्य है और किसानों और युवाओं के लिए उन्होने लड़ाईयां लड़ी है वह युवाओं के लिए आदर्श है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, युवा नेता मुस्ताफा अंजूम, छात्र संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी, इछावर एनएसयुआई अध्यक्ष बहादुर सिंह ठाकुर नीलबड़, प्रशांत भेरवे, मनीष मेवाड़ा, सूर्ययांश जादौन, सेानू विश्वकर्मा, उत्तम जायसवाल,हरिओम सिसोदिया, यश यादव, मनीष मेवाड़ा चदेंरी, दीपक मालवीय, प्रवेश यादव, दीपक मेवाड़ा, मयंक अजेरिया, लक्की पांडा, सचिन ठाकुर आर्या, अमन ताम्रकार अखिलेष बडोदिया, सुनील पाटीदार, योगेंद्र ठाकुर, श्रीपाल मालवीय, धमेंद्र जाटव, जितेंद्र सोलंकी, रजनीकांत भल्लाभी, विनोद मालवीय आदि कार्यकर्तागण मौजूद थे। 

संगोष्ठी में छात्रों ने रखे अपने विचार, अखिल भारतीय विद्यर्थी परिषद ने मनाया ६९ वां स्थापना दिवस 

sehore news
सीहोर। अखिल भारतीय विद्यर्थी परिषद ने सोमवार को प्रेरणा संघ कार्यालय में  ६९ वां स्थापना दिवस मनाया। छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ मां सरस्वति और विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर एबीवीपी के पूर्व संगठन मंत्री सुनील सिंह परमार और जिला सहसंयोजक सत्यम राठौर ने किया। कार्यक्रम के मूख्य वक्ता श्री परमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद देश के पून: निर्माण के लिए संकल्पित है जिस के लिए परिषद निरंतर कार्य कर रहीं है। उन्होने कहा कि हमें दलगत राजनीती से उपर उठकर छात्र छात्राओं और समाज की सेवा के लिए संकल्पित होना चाहिए। जिला संयोजक श्री राठौर ने कहा की एबीवीपी कार्य नेता बनाना नहीं है हमेशा चरित्र का निर्माण करता है जो समाज के लिए महत्वपूर्ण होता है एबीवीपी देश के हर घर में देश भक्त की आधारशिला रखना चाहती है।  वंदे मातरम भारत माता की जय बोलने में समर्थ व्यक्तित्व का निर्माण देश के हित में है। उन्होने कहा कि छात्र छात्राएं देश विरोधी नारों से दूर हो, वांमपंथी देश के टुकड़े करने का सपना देखना बंद कर दें। संगोष्ठी में कुलदीप सिंह राजपूत, सुरेश दांगी ने भी अपने विचार व्यक्त कर एबीवीपी की कार्य शेली पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। 

संगोष्ठी में यह रहे मौजूद 
कार्यक्रम में अवनीत सिंह,लक्की सक्सेना, शिवम धाड़ी, चेतन जोशी, विशाल यादव, रिषी सोनी, शुभम व्यास, हर्षित मेवाड़ा, हेंमत मालवीय, तुषार सोनी आदि कार्यकर्ता उपास्थित थे कार्यक्रम का संचालन आकाश शर्मा एवं आभार जिला सह संयोजक ने व्यक्त किया। 

वर्मा अंतराष्ट्र्रिय हिन्दू परिषद इछावर तहसील अध्यक्ष, मुकाती राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष नियुक्त 

sehore news
सीहेार। अंतराष्ट्र्रिय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेशाध्यक्ष अतुल काका की अनुशंसा पर जिला कार्यसमिति के द्वारा संत हरिराम दास महाराज के सानिध्य में अंतराष्ट्र्रिय हिन्दू परिषद का प्रहलाद सिंह वर्मा भूरा को इछावर तहसील अध्यक्ष और  जितेंद्र मुकाती को राष्ट्रीय बजरंग दल इछावर तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सोमवार को बस स्टेंड स्थित जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा, मनोज आर्य, प्रकाश परमार, तरूण राठौर के द्वारा श्री वर्मा और मुकाती की नियुक्ति की गई। नव नियुक्त पदाधिकारियों को अजय मुकाती, विक्की सोनी, रितेश चौहान, रवि चौहान नितेश चौहान अजय मकरया, प्रमोद उईके, संतोष ठाकुर, महेंद्र चौरसिया, विक्रम वर्मा सहित इछावर तहसील क्षेद्ध के कार्यकर्ताओं के द्वारा बधार्द दी गई। 

कोई टिप्पणी नहीं: