ग्राम स्वराज अभियान के तहत 308 ग्रामों में कृषि संसाधनो का वितरण
ग्र्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के सातो विकासखण्डो के चिन्हित कुल 308 ग्रामों में सभी विभागों की योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जा रहा है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि आकांक्षी जिले के चिन्हित 308 ग्रामों के कृषकों को आधुनिक कृषि संसाधनों की जानकारी देने के उद्वेश्य से प्रशिक्षित किया जा रहा है इस हेतु ग्रामवार प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं का लाभ सुपात्रों को शत प्रतिशत मिल सकें इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है विभाग के उप संचालक श्री चैकसे ने बताया कि 985 कृषकोे को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके अलावा 5289 किसानों को मिनीकिट का वितरण किया गया है। 308 ग्रामों के शत प्रतिशत किसानों की कृषि भूमि के स्वाईल हेल्थकार्ड बनाए जाने है इस प्रकार कुल लक्ष्य 3665 में से अब तक 3198 किसानों को स्वाईल हेल्थ कार्ड प्रदाय किए जा चुके है। अभियान अवधि के दौरान पांच सौ किसानों को कृषि यंत्र वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें स्पेयर पम्प 130, स्पायरल ग्रेडर 16 किसानांे को प्रदाय किए जा चुके है। इन ग्रामों के 399 चिन्हित कृषकों हेतु नाडेप किट का भी निर्माण कराया जा चुका है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तहत 4540 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन
आकांक्षी जिले के 308 ग्रामों में हर योजना का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का क्रियान्वयन करने वाले जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि विदिशा जिले की 308 ग्रामों के 9871 हाउसहोल्डों को योजनांतर्गत गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाने है। लक्ष्य विरूद्व अब तक 4540 हितग्र्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदाय किए जा चुके है। जो लक्ष्य का 46 प्रतिशत है। आकांक्षी जिला विदिशा के कुल 308 ग्रामों में से विकासखण्डवार चिन्हित किए गए ग्रामों की जानकारी इस प्रकार है। लटेरी एवं ग्यारसपुर के क्रमशः 34-34, विदिशा के 43, सिरोंज के 44, बासौदा के 55, नटेरन के 66 और कुरवाई के 32 इस प्रकार उल्लेखित इन ग्रामों के हाउसहोल्ड 9871 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाने है। अब तक नटेरन के 827 हाउसहोल्डरों में से 703 को इसी प्रकार ग्यारसपुर के 662 में 441, विदिशा के 1008 में से 553 को, सिरोंज के 1466 में से 662 को, बासौदा के 2043 में से 887 को, नटेरन के 2038 में से 705 को तथा कुरवाई विकासखण्ड के 1827 चिन्हित हाउसहोल्डरों में से 589 हाउसहोल्डरों को गैस कनेक्शन प्रदाय किए जा चुके है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मारू ने बताया कि एसीसी डाटा के अनुसार केवायसी उपरांत शेष सभी हाउसहोल्डरोें को भी गैस कनेक्शन प्रदाय करने का कार्य क्रियान्वित है।
जिले में अब तक 266.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर शनिवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज शनिवार को जिले में 14.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 266.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 308.1 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1075 मिमी है। शनिवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 51 मिमी, बासौदा में 2.4 मिमी, कुरवाई में चार मिमी, सिरोंज में तीन मिमी, लटेरी में 13 मिमी, ग्यारसपुर और गुलाबगंज में क्रमशः 18-18 मिमी, नटेरन में आठ मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोगनिदान षिविर 15जुलाई को
सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 15जुलाई रविवार को सुबह11 बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष एप्पल हाॅस्पिटल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर में मुख, एंव गले के कैंसर के वो सभी मरीज लाभ ले सकते हैं जिनके जीभ,तालू , जबडे की हडडी,गाल एंव गले स्वर यंत्र में कैंसर की संभावना हो,जो तम्बाखू एंव गुटके का सेवन एंव धूम्रपान करते हें षिविर का लाभ अवषय लें। गले में घंेघारोग से ग्रसित मरीज एंव थायरायड ग्रंथि की विभिन्न समस्याओं का निदान भी इस षिविर में किया जायेगा। मरीजों का पंजीयन15जुलाई रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें