विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 18 जुलाई 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जुलाई

मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि का वितरण, वन क्लिक से 24 को 

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 24 जुलाई को विदिशा आएंगे। मुख्यमंत्री जी नवीन कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे और वन क्लिक के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में जमा कराने की शुरूआत करेंगे। मुख्यमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर निर्माण कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास के साथ-साथ मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना और अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों केा प्रतीक स्वरूप सामग्री एवं राशि के प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं के परिपेक्ष्य में आज कलेक्टर श्री केव्ही सिंह के द्वारा तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आयोजन स्थल पर जिन निर्माण कार्यो का लोकार्पण शिलान्यास होना है कि सूची जिला कार्यालय को क्रियान्वित विभाग दो दिवस के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आयोजन स्थल पर अनावरण पट्टिका को तैयार कराने के लिए पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को नोड्ल अधिकारी का दायित्व सौंपा है। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें खासकर हितग्राही मूलक योजनाओं को क्रियान्वित कराने वाले विभाग शामिल है। कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग को उपचार केम्प आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। आयोजन सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन कर अधिकारियों और कर्मचारियों को दायित्व सौंपने के निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आमंत्रण कार्ड, पार्किंग, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, विभिन्न स्टाॅलों में हितग्राहियों को बैठने की व्यवस्था, आवेदन पत्रों की प्राप्ति हेतु आयोजन स्थल पर शिकायत पेटियां भी लगाई जाएंगी इसके अलावा आमजनों को अपने आवेदन देने में किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पडे़ इस हेतु कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे जिनके हाथो में थैले होगे जो आवेदन प्राप्त कर थैलो में रखेगे। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील स्तर पर एक-एक काॅल सेन्टर संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पडे़ इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर 20 को

जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 20 जुलाई शुक्रवार को किया गया है उक्त मेला सह शिविर एसएटीआई परिसर में प्रातः साढे दस बजे से आयोजित किया गया है।जिला रोजगार अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रोजगार मेला में 18 से 35 आयु वर्ग के शिक्षित एवं तकनीकी योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते है। उक्त रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे जो संस्थान में उपलब्ध पदों के अनुरूप शिक्षित बेरोजगारों में से चयन करने की कार्यवाही करेंगे। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों एवं अवधि में दूरभाष क्रमांक 07592-232848 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

हस्तशिल्प हाथ करघा प्रदर्शनी का आयोजन 20 से 

मृगनयनी मध्यप्रदेश हस्तशिल्प हाथ करघा प्रदर्शनी का आयोजन 20 से 30 जुलाई तक विदिशा नगर की अग्रवाल धर्मशाला में किया गया गया है कि जानकारी देते हुए प्रदर्शनी के प्रभारी श्री एमएल शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभांरभ कार्यक्रम बीस जुलाई की शाम पांच बजे अतिथियों द्वारा किया जाएगा। उक्त प्रदर्शनी में रेशम किनार, चंदेरी साड़ियां, महेश्वर की साडियां, वनस्पति रंगो से रंगे हुए वस्त्र बाग प्रिन्ट तथा हाथ करघा निगम के बुनकर कारीगरों द्वारा तैयार किए गए वस्त्रोें का विक्रय किया गया जाएगा।

इनकम टैक्स पर सेमीनार आज

आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले भुगतानों पर इनकम टैक्स के प्रावधानों का पूर्णतः एवं समयवद्व अनुपालन किया जाए और उन्हें उक्त कार्य में यदि कोई दिक्कते आ रही है तो उसका समाधान हो सकें इस बावत एक दिवसीय सेमीनार 19 जुलाई गुरूवार को कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर ढाई बजे से आयोजित किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार ने जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर आयकर विभाग द्वारा आयोजित उक्त कार्यशाला में शामिल होने का आग्रह किया है।

बालिका संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण

अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर द्वारा आज बुधवार को शासकीय बालिका संप्रेक्षण गृह एवं बाल कल्याण समिति के कार्यो का जायजा लिया गया है। बाल कल्याण समिति की आवक-जावक पंजी एवं बच्चो के सम्पूर्ण विवरण की फाईल का निरीक्षण किया गया और समिति के सदस्यों से चर्चा की गई। इस दौरान अवगत कराया गया कि जिले में बच्चों के स्थाई निवास एवं देखरेख हेतु कोई भी संस्था कार्यरत नही है। आवश्यकता पडने पर बच्चों को भोपाल भेजा जाता है। कलेक्टर द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित होने वाले बच्चों को अस्थायी रूप से रखने के लिए चार स्थानो को फिट फेसलिटी सेन्टर घोषित किया गया है जिसमें से दो प्री व पोस्ट मैट्रिक छात्रावास, गल्र्स छात्रावास ईदगाह चैराहा, वन स्टाॅप सेन्टर एवं बरईपुरा छात्रावास में है।  बालिका संप्रेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान हाउस मास्टर श्रीमती सुकेश तिर्के एवं प्रशिक्षक श्रीमती सोनीला डेविड ने अवगत कराया कि केन्द्र में तीन बालिकाएं निरूद्व है जो पेशी करने के लिए न्यायालय गई हुई है। यहां स्टोर रूम एवं शयन कक्षो के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में कमियां पाई जाने पर उन्हें दुरूस्त कराने के निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार जैन के अलावा श्रीमती दीप्ति खरे, श्री मुकेश ताम्रकार, श्री मनु श्रीवास्तव, श्री हजारी लाल पाटस्कर भी साथ मौजूद रहें।

जिले में अब तक 343.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर बुधवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज बुधवार को जिले में 37.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 343.8 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 351.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। बुधवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 24.1 मिमी, बासौदा में 54.4 मिमी, कुरवाई में 5.6 मिमी, सिरोंज में तीन मिमी, लटेरी में 13 मिमी, ग्यारसपुर में 94 मिमी, गुलाबगंज में 60 मिमी और नटेरन में 48 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार आज दिनांक 18 जुलाई तक कुल दर्ज की गई तहसीलवार वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 470.9 मिमी, बासौदा में 347.6 मिमी, कुरवाई में 251.8 मिमी, सिरोंज में 239 मिमी, लटेरी में 290 मिमी, ग्यारसपुर में 443 मिमी, गुलाबगंज 355 मिमी और नटेरन में 353 मिमी वर्षा हो चुकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: