सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जुलाई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जुलाई

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

sehore news
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा 28 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें चुनाव संबंधी मामलों को जल्दी निराकृत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर श्री पिथोड़े ने निर्देशित किया कि चुनाव प्रचार के लिए न्यूज चैनल, पेपर आदि में जानकारी दी जाए, रेत के अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग को रोका जाए, नामांतरण, लोकसेवा के प्ररकण का जल्दी निराकरण किए जाए, पट़टों का वितरण किया जाए, सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का निराकरण शीघ्र हो, सीमांकन के सुधार के लिए बेवसाईट के माध्यम से सीमाचिन्ह स्थापित करने, ई-गिरदावरी को पूर्ण करने तथा पटवारियों की क्रमोन्नति के आदेश दिए गए। 

लावारिस हालत में पड़ी 155 किलो मछली जब्त

sehore news
सहायक संचालक मत्याद्योग सीहोर श्री भारत सिंह मीना ने बताया कि अज्ञात फोन नंबर से सूचना मिली थी कि नीलकंठ रोड़ नसरुल्लागंज के घाट पर लावारिस हालत में मछलियां पड़ी हुई हैं। तत्काल कार्यवाही करते हुए सहायक मत्स्य अधिकारी एवं श्री बी.एम.एस सिसोदिया, लेखापाल के साथ जाकर नीलकंठ रोड़ नसरुल्लागंज के घाट पर लावारिस हालत में पड़ी मिली 155 किलोग्राम मछली जब्त की। सहायक संचालक श्री मीना ने बताया कि जब्त की गई 155 किलोग्राम लावारिस मछलियों को कार्यालय सीहोर में लाकर विभागीय नियमानुसार मत्याद्योग नीलाम किया गया। जिससे अर्जित राशि को शासकीय कोष में जमा किया गया।

जिला पंचायत के मीडिया प्रभारी नियुक्त  

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीहोर के आदेशानुसार श्री राजेश राय जिला तकनीकी विशेषज्ञ जलसंगहण को जिला पंचायत का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही  श्री हृदेश राठौर सहायक परियोजना अधिकारी, राजेश राय के सहायक के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है। श्री राजेश राय द्वारा जिला पंचायत द्वारा विभिन्न योजनाओं में कराए गए कार्यों की प्रेस विज्ञप्ति अधोहस्ताक्षरकर्ता के अनुमोदन उपरांत जारी कराना सुनिश्चित करेंगे। 

रोजगार मेले का आयोजन आज सीहोर में

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में 30 जुलाई 2018 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें विभिन्न क्षेत्र की कंपनियां प्रथम एजुकेशन, एमिनेंस टेली कंपनी, ओरियन एजुटेक, संपूर्ण समिति, एसबीआई सीहोर, शिवशक्ति बायोटेक्नोलोजी, धनवंतरी सीहोर, सेनापति सेक्योरेटी, आईएमसी, एसआईएस द्वारा उपस्थित आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाकर विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा।  इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित (पासपोर्ट साइज फोटो, आधार नम्बर, पेन कार्ड अंकसूची आदि) उपस्थित हों।

उस्ताद सम्मान आवार्ड हेतु आवेदन आमंत्रित

सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सीहोर ने बताया कि USTTAD (Upagrading the Skils and Traing in Traditional Arts/ Crafts For Development ) सम्मान आवार्ड हेतु मुस्लिम, क्रिश्चियन, सिक्ख, बुद्धिष्ट पारसी एवं जैन समुदाय के उस्ताद शिल्पकारों द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं इस हेतु आवेदन फार्म व अन्य जानकारी पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग सीहोर से कार्यालयीन समय में अथवा मंत्रालय की बेवसाईट www.minoritaffairs.gov.in पर भी प्राप्त की जा सकती हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2018 है। 

राष्ट्रीय शिक्षा मिशन का पीजी कॉलेज में प्रशिक्षण 

चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा मिशन शिक्षक और प्रशिक्षण रामानुजन कालेज के सोजन्य से आयोजित किया जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में सात दिवसीय फैकल्टी डेव्हलपमेन्ट कार्यक्रम में डॉ अशोक शर्मा  द्वारा गूगल का उपयोग आनलाईन प्रयोग द्वारा समझाया। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रतिभागी धर्मसया ने कार्यक्रम मे संस्कृति पर अपने विचार रखे। बेनिट विश्वविद्यालय के डॉ संजय कटारिया द्वारा ई-रिर्सास के बारे मे बताया जिनमे मुख्यतः लिंक डिंग, गुगल स्कालर आदी के बारे मे बताया। अंतिम सत्र मे डॉ दीपक सिंह, एन.आ.टी.टी.आर. द्वारा कम्युनिकेशन स्किल पर अपने विचार व्यक्ति किये। संयोजक डॉ अनिल राजपूत ने विषय विशेषज्ञों का परिचय दिया एवं समन्वयक, डॉ ईला जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्पा दुबे ने अध्ययन-अध्यापन में ई-टूल्स की वर्तमान उपयोगिता के बारे में बताया।

जनजागरण अभियान के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

sehore news
बालिकाओं के विरूद्व हो रही हिंसा के विरूद्व समुदायिक सहभागिता से जनजागरण अभियान के संबंध में कार्यशाला का आयोजन दिनांक 28.07.2018 को कलेक्टेªट सभा कक्षा में माननीय कलेक्टर महोदय तरूण कुमार पिथोडे की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में पुलिस विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत, नगर पालिका नगर परिषद्, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, जन अभियान परिषद के समस्त विकासखण्ड अधिकारी/कर्मचारी के साथ मीडिया, अशासकीय संस्था एवं जनप्रतिनिधी प्रतिभागी के रूप में सम्मलित हुये । कार्यशाला संभागायुक्त श्री कविन्द्र कियावत जी के दिशानिर्देशानुसार आयोजित की गई। अभियान दिनांक 23.07.2018 से 30.08.2018 तक संपूर्ण जिले में आयोजित किया जाना है। प्रथम चरण में जिला/विकासखण्ड/सेक्टर/ग्राम स्तर पर मास्टर टेªनर तैयार किया जाना है एवं द्वितीय चरण में दिनांक 11.08.2018 से 30.08.2018 तक उन्मुखिकरण किया जाना है।  कलेक्टर महोदय ने अपने उद्बोधन में बताया की यह बहुत ही संवेदनशील अभियान है जिसके द्वारा बालिकाओ के प्रति हो रही हिंसा को रोकने में काफी सफलता मिलेगी तथा यह संभव नहीं है कि हर बालिका का पिता हर समय उसके साथ हो इस लिये हम जहाॅ भी हो एक पिता एक भाई की भूमिका निभाये जिससे किसी की बहन बेटी की जिन्दगी बच जाये । संभाग से असिस्टेंट डायरेक्टर श्री टी.एस राघवेन्द्र ने प्रदेश में बालिकाओं के प्रति हो रही हिंसा की घटनाओं के आकड़े बताये एवं कहाॅ की हमारे प्रयास से इन आकड़ो को कम किया जा सकता है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय प्रतापसिंह एवं महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रंजिता पटेल ने अभियान की विस्तृत रूप रेखा बताई जिसमें नोडल अधिकारी को तिथिवार आयोजन किये जाने हेतु जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों ने अपने विचार सांझा किये कार्यक्रम में विशेष रूप से लेखापाल आशीष तिवारी, शशी राठौर, सरवन कुमार सरवर उपस्थित रहे  कार्यक्रम का संचालन एवं आभार परार्मशदाता सुरेश पांचाल व्यक्त किया । 

कोई टिप्पणी नहीं: