सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 जुलाई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में समस्यों का अंबार, परेशान हैं नपा को टेक्स देने वाले नागरिक, शिव सैनिकों ने किया वार्ड का भ्रमण 

sehore news
सीहोर। शिवसेना युवासेना के कार्यकर्ताओं ने युवासेना जिला उपाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में रविवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड २१ में समस्याओं को लेकर भ्रमण किया। नागरिकों ने कहा कि नगर पालिका परिषद को पूरा टेक्स अदा करते है लेकिन सुविधाओं के नाम पर केवल आश्वासन हीं पार्षद के द्वारा दिया जा रहा है। जबकी गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस गए है अबतक भी दो से चार दिन छोड़ कर नलों से पानी सप्लाई किया जा रहा है। जिस से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में नियमित साफ सफाई नहीं कि जा रहीं है जिस से क्षेत्र में गदंगी का माहौल बना हुआ है। नपा के सफाई कर्मचारी कूढ़े के ढेर भी नहीं उठाते है नागरिकों ने बताया कि कोई जनप्रतिनिधि भी मिलने नहीं आता है। क्षेत्र में सड़कों की हालत भी गारंटी के पहले हीं खराब होने लगी है। सी सी सड़के गहरे गडढ़ों में तब्दील हो चुकी है। जिला प्रचारक आकाश रावत, नगर उपाध्यक्ष शुभम पाटीदार, नगर संपर्क प्रमुख प्रदीप नागर, नगर प्रचारक दीपेश मालवीय, नगर मीडिया प्रभारी मयक जोशी, पुरषोत्तम राजपूत, निशांत सोलंकी, योगेश यादव, विनोद यादव, मयंक बगवैया, संजय बगवैया आदि कार्यकर्ता सर्वे में शामिल रहे। 

बिना छुटटी के कैसे मनाएंगे विश्व आदिवासी दिवस, अजाक्स ने की शासकीय अवकाश की मांग 

sehore news
सीहोर। प्रशासन ने अबतक विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित नहीं किया है जिस से आदिवासी समाज के युवाओंं में आक्रोश व्याप्त है। जब की बैतूल, अलिराजपुर, बड़वानी, धार, मण्डला के कलेक्टरों ने छुटटी के आदेश जारी कर दिए है।  रविवार को अनुसुचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार सुधीर कुमार कुशवाहा को कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े और अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। अजाक्स जिला अध्यक्ष कमल कीर ने बताया की प्रशासन के स्थानीय अवकाश की सूचना जारी नहीं करने के कारण आदिवासी संगठन विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार नहीं कर पा रहे है। अगर शासकीय अवकाश घोषित नहीं होता है तो आदिवासी समाज के शासकीय सेवक कार्यक्रमों में शामिल होने से वंचित रहेंगे। अजाक्स जिला उपाध्यक्ष हुकम सिंह मंडलोई, राष्ट्रीय अनुसुचित जाति जनजाति छात्र संघ जिलाध्यक्ष शुभम कचनेरिया, आरडी सोलंकी, हेमराज बारेला, हिम्मत सिंह उईके, देवी सिंह बारेला, रामफूल सस्त्या, अमर सिंह सोलंकी, अजय कांगलिया, रमेश बारेला जयस, मुकेश जामरे दबंग जयस, रवि सोलंकी जयस, राकेश मुरसे, सुनील बारेला, रमेश बारेला, साइमल बारेला, अनिल सूर्यवंशी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा निर्धारित विश्व आदिवासी दिवस ९ अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग प्रशासन से की है। 

आदिवासी शहर में निकालेंगे विशाल रैली , हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस , होंगे भव्य सास्ंकृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह

सीहोर। गुरूवार ९ अगस्त को आदिवासी समाज विश्व आदिवासी दिवस मनाएगा। एक तीर एक कमान सभी आदिवासी एक समान के नारों से शहर गूंज उठेगा। जिले का आदिवासी समाज क्रांतिवीर टंटिटया भील, महानायक बिरसा मुंडा और संविधान निर्माता बाबा डॉ भीमराव आम्बेडकर के जयकारें लगाएंगा।  जय आदिवासी युवा शक्ति के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तैयारियां जिले भर मेें की जा रहीं है बाल बिहार मैदान में आदिवासी समाजजन एकत्रित होगा। सैकड़ों युवाजन परंपारिक वैशभूषा में सजेधजे तीर कमान, ढोल मजीरे, घुघारियां, बासूरी, के साथ भव्य रैली में शामिल होंगे। रैली का शुभारंभ सुबह ११ बजे होगा। तहसील चौराहा  से  लीसा टाकिज, बड़ा बाजार, मन रोड से कोतवाली चौराहा, इंग्लिशपुरा से भोपाल नाका स्थित कंचन गार्डन पहुंचेगी। कंचन गार्डन में आदिवासी लोक गायन, आदिवासी लोक नाटय, प्रतिभा सम्मान, वैचारिक सम्मेलन होगा।  आदिवासी समाज संगठन, सामाजिक संगठन, अजाक्स, जय आदिवासी युवा शक्ति, आदिवासी छात्र संगठन, अनुसुचित जाति जनजाति छात्र संघ, आदिवासी कर्मचारी अधिकारी, भीम युवा संगठन, भील विकास समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने समस्त आदिवासी समाज से भव्य रैली सभा एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है। 

युवा भाजपा नेता के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं ने किया इतिहासिक रक्तदान
  • रक्तदान कर जन्म दिन मनाने की नई परंपरा की सीहोर में हुई शुरूआत, प्रिंस राठौर के वजन के बराबर हुआ रक्तदान 

sehore news
सीहोर। भाजपा युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष पिं्रस राठौर के ३१ वें जन्म दिवस के एक दिवस पूर्व उनके सैकड़ों युवा समर्थकों ने उनके वजन के बराबर रक्तदान कर रविवार को सीहेार जिले में इतिहास रच दिया। भोपाल नाका स्थित कार्यमंगलम में युवा नेता पिं्रस राठौर के जन्म दिन के उपलक्ष्य में युवाओं के द्वारा राक्तदान का महा शिविर आयोजित किया। शिविर में २५० से अधिक युवाओं ने रक्तदान कर अपने चहेते युवा नेता के जन्म दिन को यादगार बना दिया। ब्लड बैंक सीहोर में कम पड़ गए थे ब्लड बैग तत्काल भोपाल से ब्लड बैगों को मगाया गया। तब जाकर हुआ रक्तदान सीहेार जिले के इतिहास में अभी तब इतनी संख्याओं में किसी आयोजन में रक्तदान नहीं किया गया था आज लगभग २५० युवाओं ने रक्तदान कर बनाया सीहोर जिले में नया  रिकार्ड बना दिया है। 

किसानों की सेवा ही सहकारिता का उद्देश्य है :— श्रीमती उषा सक्सेना

sehore news
किसानों की सेवा ही सहकारिता का मूल उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के माध्यम से शासन की योजनाओं को जन—जन तक पहुँचाना । सहकारिता से मानव सेवा करें । कर्मचारी सहनशील तथा नम्रतापूर्वक व्यवहार करें । सहकारिता से ही संस्कार आते है और संस्कार अपने घर परिवार से आते हैं । उक्त विचार श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर द्वारा सहकारी प्रशिक्षण के दौरान सम्बोधित करते हुए कहे । जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर कार्यालय भोपाल नाका सीहोर पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के समिति प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधकों का एक दिवसीय सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीहोर के मुख्य आतिथ्य में, श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला संघ की अध्यक्षता में, श्री बसन्त दासवानी संचालक ब्लू वर्ड हायर सेकेण्ड्री स्कूल एवं सांई सेवा समिति सीहोर अध्यक्ष, श्री शैलेन्द्र बिसोरिया संचालक जिला संघ, श्री रंजीत सिंह रैकवाल, श्री डी. सी. जैन सहकारी निरीक्षक, हरज्ञानसिंह अहिरवार प्रशिक्षक म. प्र. राज्य सहकारी संघ भोपाल के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया, तत्पश्चात श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अतिथियों का पुष्पमालाओं एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया । श्री धरमसिंह वर्मा द्वारा अध्यक्षता करते हुए कहाकि शिक्षण प्रशिक्षण सतत चलते रहे जिससे कार्य में गुणवत्ता देश उपयोगी तथा सहकारी आन्दोलन में मजबूती प्रदान होगी । श्री बसन्त दासवानी विशेष अतिथि द्वारा मानव सेवा ही माधव सेवा है तथा सांई भक्त परिवार द्वारा निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अपनी सहभागिता देवें । हरज्ञानसिंह प्रशिक्षक द्वारा म. प्र. राज्य सहकारी संघ भोपाल की कार्ययोजना, श्री रंजीत सिंह रैकवाल एवं डी. सी. जैन सहकारी निरीक्षक द्वारा समितियों में नियमानुसार बैठक,आमसभा आयोजित करने पर जोर दिया गया । श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सहकारिता आन्दोलन का प्रारम्भ,सहकारी सिद्धांत एवं सफल सहकारिता में प्रबंधन की भूमिका पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया । अन्त में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला संघ द्वारा उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं: