बिहार : आदमी को पीने को पानी नहीं मिलता और लाखों लीटर पानी नाला को मिल रहा है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 जुलाई 2018

बिहार : आदमी को पीने को पानी नहीं मिलता और लाखों लीटर पानी नाला को मिल रहा है

water-flow-patna
पटना. एक फास्ट फूड दुकान के सामने जल बहाव जारी है. कुछ दिन पहले ही जल बहाव को बंद किया गया था. जो यहां से पुन:बहाव शुरू हो गया है. यह बांसकोठी, दीघा   गेट नम्बर -93 के सामने है. यह क्षेत्र दीघा विधानसभा में है और बीजेपी के विधायक डॉ.संजीव चौरसिया हैं. वहीं यह क्षेत्र वार्ड नम्बर  - 22 ए के वार्ड पार्षद दिनेश चौधरी का भी है. बताते चले कि यह पानी बहाव का मामला एक साल से जारी है.पब्लिक प्रेशर में बनता है और कुछ दिनों के बाद वाटर प्रेशर से जल बहाव शुरू हो जाता है.जानकार लोगों का कहना है कि मामूली ढंग से मरम्मती कर खानापूर्ति कर दिया है.यह जांच का विषय है कि विभाग द्वारा आपूर्ति समानों को उपयोग करते हैं कि मिस्त्री दुरूपयोग करता है. कहा जाता है कि लोगों के घरों तक जल बहाव होने से पानी पहुंचता ही नहीं है. पानी बर्बाद हो रहा है. आज भारत के प्रधानमंत्री बर्बाद पानी को बचाने की अपील करते है.तो यहां लाखों गैलन पानी नाला में गिर रहा है.  पीएम ने अपने माननीय एम.पी.,एम.एल.ए.और वार्ड पार्षदों को जिम्मेवारी सौंप दी है कि जन कल्याण कार्य करें और संबंधित विभागों से  करवाएं. परन्तु जमीनी हकीकत यह है, कि एम.पी.,एम.एल.ए.और वार्ड पार्षद उदासीन हैं. सालो से पानी बर्बाद हो रहा है.वहीं कनीय अभियंता और चीफ इंजीनियर तक को कंप्लेन किया गया है. लेकिन  यह कार्य नहीं किया जा रहा है.  समझा जाता है कुंभकरण निंद्रा में सोने वाले बिहार सरकार के कर्मचारी आंदोलन करने के बाद ही नींदतंत्र से जागेंगे. है गुस्से लाल हो गयी जनता अब पटना -दानापुर वाया दीघा रोड जाम करने का प्लान कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: