बिहार : समाज कल्याण मंत्री बिहार सरकार मंजू वर्मा ने दी इस्तीफा। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अगस्त 2018

बिहार : समाज कल्याण मंत्री बिहार सरकार मंजू वर्मा ने दी इस्तीफा।

minister-manju-vermaa-resign
बेगूसराय (अरुण कुमार) , मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में बिहार समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेखर वर्मा का नाम आ रहा था,जिसके वजह से विपक्ष के नेताओं का लागातर मंजू वर्मा से इस्तीफे की माँग की जा रही थी।हालांकि शुरुआती दौर में तो मंजू वर्मा ने इस्तीफा देने से साफ इंकार कर दी थीं,परन्तु विपक्षियों के लागातार दबाव के कारण माननीय मुख्य मंत्री बिहार "नीतीश कुमार" से मिलने के बाद विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि हम कुशवाहा समाज के लोग हैं और ये कुकृत्य यादव समाज के आरजेडी के लोग ही करते हैं।उन्होंने जाति सूचक बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं कुशवाहा समाज से हूँ इसीलिये हमपर निशाना साधा जा रहा है।मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेखर वर्मा को कई बार मुजफ्फरपुर के एन जी ओ के तहत बालिका गृह संचालक ब्रजेश ठाकुर के साथ कई बार दिल्ली का दौड़ा करते देखा गया है।इस मामले की जाँच कर रही सी बी आई ने खुलासा किया कि 34 नाबालिग बालाओं के साथ उत्पीड़न के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेखर वर्मा लागातार संपर्क में रहे हैं।जिसके कारण विपक्ष के नेताओं ने लागातार मंजू वर्मा से इस्तीफे की माँग को लेकर माननीय मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पर भी दबाव बनाये हुए थे नतीजन मंजू वर्मा मुख्यमंत्री बिहार सरकार से मिलने के बाद इस्तीफा दे दी।इस्तीफा देने के बाद मंजू वर्मा के आवास सहित गाँव,मुहल्ले में भी सन्नाटा सा छा गया है।इस दुःख के क्षण जदयू एमएलसी रामेश्वर महतों मंजू वर्मा के आवास पर पहुँचे।उन्होंने कहा कि सिर्फ मंजू वर्मा को ही क्यों टारगेट बनाया जा रहा है,ब्रजेश ठाकुर के फोन का रिकार्डिंग सी डी आर सार्वजनिक हो ताकि वह जिससे बातचीत करता हो उसका नाम सबके सामने आये।आगे सीबीआई अपना कार्य कर रही है,बाकी भी कुछ और बातें छुपी रह गयी होगी तो वो भी खुलासा हो जाएगा।सीबीआई पर ही आखिरी उम्मीद है कि ये विभाग ही दूध का दूध और पानी का पानी करने में सक्षम है।

कोई टिप्पणी नहीं: