सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अगस्त

संभागायुक्त द्वारा आष्टा, सीहोर, इछावर, और नसरुल्लागंज तहसील का निरीक्षण
  • निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ एवं सुपरवाईजर निलंबित 

sehore news
संभाग आयुक्त आज सीहोर जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सीहोर, आष्टा, इछावर, बुधनी, नसरुलागंज तहसील मुख्यालय पहुंचकर आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों के सिलसिले में निर्वाचन कार्यों को समय पर किए जाने हेतु निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम संभाग आयुक्त श्री कवीन्द्र कियावत आष्टा तहसील मुख्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया गया, उसके पश्चात् सीहोर जिला मुख्यालय पर बीएलओ एवं सुपरवाईजरों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान बीएलओ एवं सुपरवाईजरों के द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान विधानसभा सीहोर के मतदान केन्द्र क्रमांक 236 के बीएलओ श्री कैलाश यादव के द्वारा निर्वाचन कार्य में की गई लापरवाही के लिये उन्हें एवं उनके सुपरवाईजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने हेतु निर्देश दिए गए। इसके पश्चात् आयुक्त श्री कियावत द्वारा विधानसभा क्षेत्र इछावर एवं बुधनी, नसरूल्लागंज जाकर ईआरओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने  निर्वाचन कार्य गंभीरता पूर्वक संपादित किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियें को निर्देशित किया गया।

शांति समिति की बैठक 11 को 

15 अगस्त को नागपंचमी एवं 15 को ही स्वतंत्रता दिवस, 22 अगस्त ईद-उल-जुहा, 26 अगस्त रक्षाबंधन, 27 अगस्त भुजरिया, 3 सितंबर जन्माष्टमी, 13 सितंबर गणेश चतुर्थी, 20 सितंबर  डोल ग्यारस, 21 सितंबर मोहर्रम, 23 सितंबर अनंत चर्तुदशी, 10 अक्टूबर नवरात्रि प्रारंभ, 18 अक्टूबर दुर्गा नवमी, मूर्तिविसर्जन, 19 अक्टूबर विजय दशमी, 24 अक्टूबर वाल्मीक जयंती, 7 नबंवर दीपावली, 19 नबंवर देव उठनी ग्यारस, 21 नबंवर मिलाद-उन--नबी, 23 नबंवर गुरुनानक जयंती एवं 25 दिसंबर को क्रिसमिस डे आदि अन्य धार्मिक त्यौहारों को शांति पूर्वक मनाये जाने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक 11 अगस्त,2018 को सायं 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम थाना कोतवाली सीहोर में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे करेंगे।  इस सिलसिले में अपर कलेक्टर सीहोर द्वारा शांति समिति के सदस्यों सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शांति समिति की बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

समाधान ऑनलाईन में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस समाधान ऑनलाईन में सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्प लाईन तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली सेवाओं का निराकरण समय सीमा में करें। 14 अगस्त को शहीद सम्मान दिवस के अवसर पर कर्तव्य पालन के दौरान सुरक्षाबलों के जो शहीद हुए प्रत्येक जवान के निवास पर मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि जाएं एवं शहीदों के नाम से यदि वहां पर स्मारक अथवा अन्य कोई कार्य किया जा सकता है तो किया जाए। 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाया जाएगा, जिसका मुख्य कार्यक्रम जिला धार में आयोजित होगा। जिसका सीधा प्रसारण 1:15 बजे होगा एवं 9 अगस्त को ऐच्छिक अवकाश घोषित करने की कार्यवाही करें।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रसूति सहायता योजना के कितने प्रकरण लबिंत है एवं सीएम हेल्प लाईन में भी प्रसूति सहायता के लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए। गांव की बेटी योजना अतंर्गत भी कोई प्रकरण लंबित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए।  उप संचालक समाजिक न्याय द्वारा राष्ट्रीय सहायता के प्ररकणों का भी शत-प्रतिशत निराकरण किया जाए। जिले में कितने प्रकरण अभी तक लंबित है उनकी जानकारी प्रस्तुत की जाए, कला मंडलियों को सम्मानित करने, सम्मान निधि देने की कार्रूवाही शीघ्र करें। पुजारियों के मानदेय न मिलने की शिकायत पर प्रभारी अधिकारी धर्मस्व विभाग को निर्देश दिए गए कि पुजारियों को समय से मानदेय प्राप्त हो, मानदेय में कितने प्रकरण लंबित हैं इसकी जानकारी अपर कलेक्टर को प्रस्तुत करें। राजस्व अधिकारी नामांतरण प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें, बैठक में इस बिंदु की समीक्षा की जाएगी। माह अगस्त 2018 में संबल योजना एवं राजस्व के कार्यो की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पुन: अभियान प्रारंभ होगा। शिक्षा विभाग एवं आदिमजाति कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है कि छात्र-छात्राओं को शासन की किसी भी योजना अन्तर्गत मिलने वाली राशि, आवास भत्ता आदि की राशि समय से मिले।सीईओ जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को निर्देशित किया है कि शिक्षा विभाग द्वारा 17 अगस्त 2018 को मिल बांचे कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिसमें सभी स्कूल शामिल हों, बालटियर एवं जन अभियान परिषद इस कार्य में सहयोग प्रदान करें, कार्यक्रम के दौरान पुस्तकें, गिफ़ट देने का कार्य किया जाना है। सभी जिला अधिकारी इस दिन किसी एक शाला में पढ़ाने अवश्य जाएं। उप संचालक कृषि को निर्देश दिए गए हैं कि फसल बीमा की सभी शिकायतों का निराकरण बीमा कंपनी के अधिकारियों से बैठक, चर्चा कर शीघ्र कराएं ताकि किसानों को बीमा राशि प्राप्त हो सके। 

महाविद्यालय में मनाया प्रवेशोत्सव 

शासकीय महाविद्यालय शाहगंज जिला सीहोर में बुधवार को नव प्रेवेशित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुनील कुमार गौतम ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें भविष्य में अनुशासित रहकर अध्ययन करते हुए शिक्षकों के ज्ञान का अधिक से अधिक उपयोग करने के बारे में कहा। उन्होंने आगामी पांच वर्ष बाद कहां रोजगार की संभावना, समाज का परिदृश्य और किस प्रकार की शिक्षा रोजगार देने में भूमिका अदा करेगी अपने विचार प्रकट किए।  कार्यक्रम में डॉ कपिल अवस्थी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीष परिहार ने एवं आभार डॉ कल्पना शाक्य ने प्रकट किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: