बेगूसराय : कबड्डी चैम्पियनशिप बेगूसराय से दिल्ली के लिये आज भरेंगे उड़ान। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 सितंबर 2018

बेगूसराय : कबड्डी चैम्पियनशिप बेगूसराय से दिल्ली के लिये आज भरेंगे उड़ान।

begusaray-kabaddi-players-fly-to-delhi
बेगूसराय (अरुण कुमार) बड़े ही हर्ष और गौरव की बात होती है जब कहीं से भी मतलब भारत के किसी भी प्रदेश और नगर से जब भी कोई प्रतिभावानों का चयन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर  होता है तो यूँ ही मन प्रफुल्लित हो जाता है।उसमें भी जब बेगूसराय के किसी भी प्रखण्डों से कोई भी किसी भी क्षेत्र में जब अपना परचम लहराता है तो फिर खुशियों का मानो अम्बार ही लग जाता है।मन हर्षित और आँखे नम हो जाते हैं अनायास ही।बेगूसराय नाटकों के क्षेत्रों में भी कई कीर्तिमान स्थापित कर चुका है,क्रिकेट में भी,कबड्डी और कुश्ती में भी इसके साथ साथ फ़िल्म जगत में भी बेगूसराय बिहार अग्रणी है।और आज राष्ट्रीय कबड्डी प्रतिस्पर्धा में शामिल होने जा रहे युवा वाकई आगे खुद के साथ जिला,प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे। और इनके लिए यश के भागी बनेंगे श्यामनन्दन सिंह उर्फ पन्नालाल जिनके मिहनत और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम आज आपके समक्ष है। प्रो कबड्डी की पटना पाइरेट्स टीम के द्वारा बिहार के खिलाड़ियों के लिए आयोजित प्रतिभा खोज अभियान के अंतर्गत ट्रायल में तीन खिलाड़ियों का चयन पाइरेट्स द्वारा किया जाना था,ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ से सम्बद्ध स्पोर्टिंग क्लब बीहट के प्रेमजीत कुमार,मटिहानी से रबिन्द्र कुमार बिट्टू,शोकहारा से अमन कुमार का चयन किया गया,तीनों खिलाड़ी आज पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगें।जहाँ पटना पाइरेट्स की टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सत्र में भाग लेगें।खिलाड़ियों के जिले एवं राज्य के लिए शानदार उपलब्धि हासिल करने पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ और बिहार राज्य कबड्डी संघ की ओर से मैं पन्नालाल इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं: