पूर्णिया : दुर्गा पूजा से पहले दूधिया रौशनी से चकाचक होगा हमारा शहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 सितंबर 2018

पूर्णिया : दुर्गा पूजा से पहले दूधिया रौशनी से चकाचक होगा हमारा शहर

- शहर का लगातार विकास हो रहा है, शहर की सभी गलियों को एलईडी लाइट से चकाचक किया जाएगा और इसकी शुरूआत हो चुकी है : सांसद 

durga-purnia
पूर्णिया : शहर के गली मोहल्लों को दूधिया रौशनी से चकाचक करने की कवायद शुरू कर दी गई है। सोमवार को स्थानीय राजेंद्र बाल उद्यान में बाकायदा इसकी शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम में सांसद संतोष कुशवाहा, मेयर सविता देवी, विधायक विजय खेमका, जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि शहर का लगातार विकास हो रहा है। शहर की सभी गलियों को एलईडी लाइट से चकाचक किया जाएगा। इसकी शुरूआत हो चुकी है। वहीं मेयर सविता देवी ने कहा कि नगर निगम अंतर्गत सभी रूके कार्यों को प्रमुखता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा तक शहर के सभी गली मोहल्लों में 16 हजार एलईडी लाइट लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए संबंधित एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि कार्य को ससमय पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि एलईडी लाइट लगाने के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है और जिन जिन स्थानों पर दुर्गा पूजा व छठ पूजा का आयोजन होता है वहां प्रमुखता के साथ एलईडी लाइट लगाई जा रही है। 

...ये है एलईडी का रूट चार्ट : 
शहर में शुरू हुए एलईडी लाइट लगाने के कार्य के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है। जिसके तहत कार्य का निष्पादन किया जाएगा। मेयर ने बताया कि राजेंद्र बाल उद्यान से लाइन बाजार होते हुए रजनी चौक, गोकुल सिंह ठाकुरबाड़ी होते हुए पॉलीटेक्निक चाैक लाइट लगाई जाएगी। इसके अलावा गिरजा चौक से मधुबनी बाजार, मंझली चौक से चूनापुर घाट, फिर चूनापूर घाट से डॉलर हाउस चौक होते हुए माता स्थान तक लाइट लगाई जाएगी। इसे पूर्ण करने के बाद माता स्थान से मधुबनी बाजार सिपाही टोला होते हुए लाइन बाजार तक कार्य किया जाएगा। फिर सनौली से खुश्कीबाग पुल के नीचे से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन होते हुए पूर्णिया सिटी नाका चौक व पूरन देवी मंदिर तक लाइट लगाई जाएगी। इसके बाद नाका चौक होते हुए सिटी काली मंदिर होते हुए भूतनाथ मंदिर चौक तक लाइट लगाई जाएगी। इसके अलावा तीन अन्य रूट चार्ट तैयार किए गए हैं जिसमें रजनी चौक होते हुए माधोपाड़ा दुर्गा मंदिर होते हुए एनएच तक, गिरजा चौक से जनता चौक होते हुए पूर्णिया कोर्ट स्टेशन व पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से शीतला माता मंदिर तक लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा। 

...दुर्गा पूजा के मद्देनजर कार्य में लाई गई है तेजी : 
मेयर ने कहा कि दुर्गा पूजा को मद्देनजर रखते हुए एलईडी लाइट लगाने के कार्य में तेजी लाई गई है और हर हाल में इसे दुर्गा पूजा से पहले तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी गली मोहल्लों में बिजली के खंभों की गिनती कर ली गई है और लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: