दुमका : केशरवानी वैश्य सभा ने मनाया कश्यप मुनी की जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

दुमका : केशरवानी वैश्य सभा ने मनाया कश्यप मुनी की जयंती

kesarwani-sabha
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) दुमका नगर केसरवानी वैश्य सभा द्वारा गोत्राचर महर्षि कश्यप मुनी जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक स्थानीय के. बी. वाटिका में कल देर शाम मनाया गया । उक्त कार्यक्रम में समाज के अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित हुए।  सभा के अध्यक्ष निरंजन केशरी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्वश्री आलोक वरण केशरी,सुश्री अमृता केशरी,(दोअंचलाधिकारी), अमित केशरी, सीनियर ब्रांच मैनेजर, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के अतिरिक्त वरीय पत्रकार मनोज केशरी उपस्थित थे। सर्व प्रथम महर्षि कश्यप मुनी के तैल चित्र पर आगत अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित  किया गया। सूरज केशरी ने  जोशीले अंदाज में मंच का संचालन किया । सभी अतिथियों  के अतिरिक्त दुमका सभा के अनेकों सदस्यों ने कर्मक्रम को संबोधित करते हुए केसरवानी समाज के उत्थान और संगठन की मजबूती से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें कही। अंत में पूर्व मंत्री बिजय केशरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।  कार्यक्रम में शामिल लोगों में  सर्व श्री अरूण केशरी, माधुरी केशरी, शिवशंकर केशरी, रोहित केशरी, मनोहर केशरी, प्रेम केशरी, राम शंकर केशरी, ओम केशरी, संजय केशरी, अनूप केशरी,कैलाश केशरी, अरुण केशरी, चंदन केशरी, संदीप केशरी, सुधाकर केशरी, गौरव केशरी, मनी केशरी, संजय केशरी, कृष्ण केशरी, श्याम केशरी, मनीष केशरी,रोबिन केशरी, शुभम केशरी, उदय केशरी के अतिरिक्त अनेकों लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: