माकन ने इस्तीफा नहीं दिया, चिकित्सा जांच के लिए विदेश गए : चाको - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

माकन ने इस्तीफा नहीं दिया, चिकित्सा जांच के लिए विदेश गए : चाको

makan-did-not-resign-chako
नयी दिल्ली, 18 सितंबर, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन के इस्तीफे की खबरों को खारिज करते हुए कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पी सी चाको ने मंगलवार को कहा कि माकन ने इस्तीफा नहीं दिया है और वह विदेश से चिकित्सा जांच कराकर लौटने के बाद कामकाज जारी रखेंगे। चाको ने बताया, ‘‘माकन ने इस्तीफा नहीं दिया है और वह दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे।’’  उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने चिकित्सा जांच के लिए विदेश जाने के बाद संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुझे सूचित किया है। वह 22 सितंबर को स्वदेश लौट आएंगे।’’  उधर, दिल्ली कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘इस्तीफे की अफवाह उन लोगों ने फैलाई है जो पार्टी के हितैषी नहीं है। दिल्ली कांग्रेस माकन के नेतृत्व में पूरी मेहनत कर रही है और निगम चुनाव एवं कुछ अन्य उप चुनावों में इसका नतीजा देखने को मिला था।’’  उन्होंने कहा, ‘‘अजय माकन की पीठ में कुछ दिक्कत है और वह इसका उपचार करा रहे हैं। वह इसकी जांच के लिए विदेश गए हैं।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: