सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 सितंबर

आर्थिक विकास में महिलाओं की भूमिका पर बिजोरा में सहकारी संगोष्ठी का आयोजन

sehore news
दिनांक 19.09.2018 सीहोर जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बिजोरी, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित बिजोरा में श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर के मुख्य आतिथ्य में श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर की अध्यक्षता में श्रीमती सरोज ठाकुर महामंत्री भाजपा जिला सीहोर, श्रीमती प्रीति सक्सेना पार्षद, श्रीमती कमलेश बाई सरपंच बिजोरा के विशेष आतिथ्य में अतिथयों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत श्रीमती भावना परमार अध्यक्ष दुग्ध संस्था, श्रीमती मायाबाई उपाध्यक्ष, धनकुंवरबाई, संगीताबाई संचालक, श्री प्रेमनारायण किया श्री प्रेमनारायण वर्मा पूर्व जनपद सदस्य श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री प्रेमनारायण वर्मा प्रबंधक बिजोरी सेवा संस्था, श्री नरेश परमार दुग्ध संस्था सचिव, श्री अनोखीलाल, श्री लखनसिंह, रूपसिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया तथा अतिथियों को साल श्रीफल से सम्मानित किया तथा ग्राम की सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर पुरस्कार दिया । कुमारी मोनिका, कुमारी पलक, कुमारी कावेरी, कुमारी शोभा, प्रियंका, टीना, सोनम को पुरस्कार स्वरूप दुग्ध समिति की ओर से बेग, पेन कापी प्रदाय की गई । श्रीमती उषा सक्सेना मुख्य अतिथि द्वारा सम्बोधित करते हुए कहाकि माताएं बहने परिवार के आर्थिक विकास में बराबर की भागीदार हैं । अपने गृह कार्य के अतिरिक्त दूध व्यवसाय में माताओं की दुग्ध सहकारी समिति इसका एक उदाहरण है। आपके अपने परिवार में बेटी और बेटे में अन्तर नहीं रखे दोनों को समान शिक्षा देकर संस्कार वान बनावें संस्कार घर से ही प्राप्त होते है । पर्यावरण सुधार के लिए मानव सभ्यता के विकास में पेड़ों का महत्वपूर्ण योगदान है। पेड़ों के अस्तित्व पर ही मनुष्य एवं अन्य प्राणियों का जीवन आधारित है इसलिए आप अपने अपने खेतों, मेड़ों पर एक फलदार छायादार वृक्ष को पौधारोपण करें और हमारे देश में हमारे प्रधानमंत्री जी 15 से स्वच्छता अभिदाय चला रहे हैं। पालीथीन हमारे लिए नुकसान देह है। हमारे घर से जो भी बाजार जावे उन्हें कपड़े के छोटे या बड़े झोले दें । पालीथीन हमारे भविष्य को भी नष्ठ करने के लिए तत्पर है यह कभी गलती नहीं जानवर खाते हैं तो मर जाते हैं । खेत में फसलें नहीं होने देती है। इसके लिए ग्राम स्वच्छ भारत स्वच्छ । जिला सहकारी संघ के माध्यम से महिलाओं में जाग्रति लाने की कोशिश कर रहें हैं इसके लिए आपका सहयोग चाहिए । महिलाऐं प्रत्येक कार्य कर सकती है, परन्तु सोच बदलना होगा किसी भी कार्य को करने के लिए दृढ़ संकल्पि होना होगा । श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्षता करते हुए कहाकि कि आप दुग्ध समिति चला रही है इसी प्रकार उद्योग संस्था भी चला सकती जिसमें कपड़ा सिलाई, पापड़/बड़ी खिलोने, साबून आदि दैनिक उपयोग की वस्तु व छोटे छोटे उद्योग समिति बना सकती है। बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए घर से शहर भेजना होगा सहकारिता में जो सात कलर है वह सभी जाति धर्म को एकता संगठन के साथ रहना सिखाता है इसलिए समिति में सभी जाति की महिलाऐं एकत्रित हो सकती है। माताऐं हमारे देश में महिलाऐं प्रधानमंत्री रही मंत्री है, अफसर है और आपके सामने सीहोर जिले की सहकारी बैंक अध्यक्ष श्रीमती उषा सक्सेना है इसलिए महिलाऐं पुरूषों के बराबर है । श्रीमती सरोज ठाकुर, श्रीमती प्रीति सक्सेना विशेष अतिथि द्वारा महिलाओं को अपने परिवार के विकास और संस्कारवान बनाने के लिए जिम्मेदारी दी तथा बड़ों के प्रति एकता सम्मान से रहने पर जोर दिया । आभार श्री रतनलाल वर्मा संस्था प्रबंधक सेवा संस्था बिजोरी द्वारा किया गया ।

अवैध उत्खनन पर कार्यवाही, तीन वाहन राजसात 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा तीन वाहनों को राजसात करने के आदेश दिए हैं। जारी आदेशानुसार डंपर क्रमांक एमपी-09-एचजी-5778, एमपी-09-एचजी-2411 एवं एम.एच-18-ए.ए.7971 को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान बिना रायल्टी एवं अनावेदक द्वारा उत्तर संतोषजनक एवं समाधानकारक न होने से वाहन मालिक व चालकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम के संशोधित नियम के अन्तर्गत मय रेत खनिज के तीनों वाहन पर राजसात करने की कार्यवाही कलेक्टर द्वारा की गई है। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध उत्खनन को बरदाश्त नहीं किया जाएगा तथा दोषी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चत की जाएगी। 

पांच अपराधी जिला बदर

जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा पांच अलग-अलग आदतन अपराधियों को छह-छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अन्तर्गत जमना प्रसाद पिता इमरतलाल रघुवंशी निवासी हैदरगंज थाना मंडी, तुलसीराम पिता देवीराम पचौरी निवासी पीलीकरार थाना बुदनी, मुकेश शर्मा पिता नारायण प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम जोगला थाना नसरुल्लागंज, राजू उर्फ राजेन्द्र सिंह राजपूत पिता केशर सिंह राजपूत निवासी ढाबला केलवाड़ी एवं मुकेश मेवाड़ा पिता छतरसिंह मेवाड़ा निवासी ग्राम बिलकिसगंज थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर को छह-छह माह के लिए सीहोर एवं सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया है। 

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आज  

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति "दिशा" की बैठक का आयोजन 20 सितंबर को गुरुवार दोपहर 2 बजे सांसद एवं जिला विकास समन्यव एवं निगरानी समिति ( डी.डी.सी.एम.सी.) सह अध्यक्ष श्री आलोक संजर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में गत वर्ष के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्वशिक्षा अभियान, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, असंगठित श्रमिक सेवा योजना पंजीयन एवं सुविधाएं, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, मिशन अंत्योदय के आयोजन क्रियान्वय अनुश्रवण के संबंध में एवं चयनित ग्राम पंचायत, ग्रामों में सहभागी विभागों द्वारा मिशन अंत्योदय हेतु निर्धारित कार्यों की कार्ययोजना, कार्यों का क्रियान्वयन की प्रगति सहभागी विभागों का समन्वयन और अभिसरण की समीक्षा की जाएगी। 

अतिदेय एन.पी.ए.खातों में वसूली हेतु शिविर का आयोजन  
अग्रणी जिला प्रबंधक सीहोर ने बताया कि कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा डी.एल.सी.सी. बैठक में समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि बैंक शाखाओं के अतिदेय, एन.पी.ए.खातों में वसूली के लिए शिविर आयोजित कर बैंक ऋण में सहयोग करें।  शाखाओं के अतिदेय, एन.पी.ए.खातों की सूची विभागवार तैयार कर संबंधित विभाग को जानकारी भेजना सुनिश्चत करें। 

पत्रकार स्वास्थ्य समूह बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर

पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में शामिल होने के लिये पत्रकार 10  अक्टूबर  2018 तक आवेदन कर सकते हैं। व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा 2 लाख अथवा 4 लाख रुपये का करवाया जा सकता है। दो लाख के स्वास्थ्य बीमा में दुर्घटना बीमा 5 लाख और 4 लाख के स्वास्थ्य बीमा में दुर्घटना बीमा 10 लाख है। बीमा योजना में 21 से 70 वर्ष उम्र तक के संचार प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं। पूर्व से बीमित पत्रकार 80 वर्ष तक की उम्र तक शामिल हो सकेंगे।  बीमा एक साल के लिये किया जायेगा। साठ वर्ष तक के पत्रकार की बीमा किस्त का 75 प्रतिशत और 61 से 70 वर्ष के पत्रकारों के बीमा किस्त का 85 प्रतिशत जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा दिया जायेगा। पति, पत्नी, बच्चों एवं माता-पिता को भी योजना में शामिल किया जा सकेगा। बीमा पालिसी में पहले से विद्यमान सभी बीमारी शामिल होंगी।

गैर-अधिमान्य पत्रकार भी होंगे शामिल
 शासन द्वारा गैर-अधिमान्य पत्रकारों को भी योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इन पत्रकारों का 50 प्रतिशत प्रीमियम पत्रकार द्वारा और 50 प्रतिशत जनसम्पर्क विभाग द्वारा दिया जायेगा। इस श्रेणी में दैनिक समाचार-पत्र के 4, साप्ताहिक/पाक्षिक/ मासिक/ पत्र-पत्रिका/इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया के दो-दो प्रतिनिधियों को पात्रता होगी। आरएनआई में रजिस्टर्ड नियमित पत्र-पत्रिकाओं के प्रतिनिधि योजना में पात्र होंगे। पॉलिसी में बीमा कम्पनी के चिन्हित अस्पतालों में इलाज की केशलेस व्यवस्था होगी। पुरानी बीमा पॉलिसी 30 सितम्बर को समाप्त हो जायेगी। पूर्व में वीमित पत्रकार 25 सितंबर 2018 तक आवेदन जमा करेंगे। तब उनकी नई पालिशी 1 अक्टूबर 2018 से प्रभावी हो सकेगी अन्यथा आवदेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2018 के बाद पॉलिशी प्रभावी होगी।  बीमा पॉलिसी के फार्म, प्रीमियम तालिका तथा अन्य जानकारी जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org से डाउनलोड कर सकते हैं। श्रेणीवार निर्धारित प्रीमियम की राशि यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी के खाते में NEFT कर उसका यूटीआर नम्बर आवेदन में जरूर लिखें। फार्म जनसम्पर्क संचालनालय की अधिमान्यता शाखा में भेजना है। अधिमान्य और गैर-अधिमान्य पत्रकारों के लिये अलग-अलग फार्म हैं। 

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर निर्देश  

मिशन अंत्योदय अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की प्रथम बैठक कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा आगमी 3 वर्षीय कार्ययोजना निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया कि मिशन अंत्योदय अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्रामों में पेयजल की प्रत्येक 15 दिवस में जांच की जाये। जिससे पता चल सके कि पानी की गुणवत्ता का स्तर क्या है। सहा.अधीक्षक आईटीआई को निर्देश दिये कि समस्त ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास एवं उज्जवला योजना के हितग्राहियों का कौशल विकास व स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिये चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाये। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग को योजना अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में से किसी एक ग्राम में धान लगाने वाले किसानों, स्वसहायता समूहों के सदस्यो की प्रोडसर कंपनी बनाकर धान का प्रोसिंग यूनिट लगाने के लिए प्रयास किया जाये। ग्रामों में नाली सहित आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्ययोजना अनुसार तय समय सीमा में पूर्ण किया जाये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुदनी को निर्देशित किया कि मिशन अंत्योदय अन्तर्गत चयनित पंचायतों में से 4 ग्राम पंचायतों का चयन कर क्षेत्र की निजी कपंनियों को सीएसआर मद से 2-2 ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट निपटान की कार्ययोजना के क्रियान्वयन के लिये प्रस्ताव भेजा जाये। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों को आगामी 3 वर्षों में शासकीय भवनों में स्थानांतरित करने की कार्यवाही करे। 

कोई टिप्पणी नहीं: