बिहार : भूमि अधिकार पर संवाद 24 सितम्बर को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 सितंबर 2018

बिहार : भूमि अधिकार पर संवाद 24 सितम्बर को

talk-on-land-right-on-24-september
डूमर(समेली). गैर सरकारी संस्था  प्रगति ग्रामीण विकास समिति की शाखा कार्यालय डूमर में है.उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से सटे स्थित है. समेली प्रखंड के प्रखंड समवन्यक राजकुमार भारती के अनुसार डूमर स्थित सामुदायिक भवन में  24 सितम्बर को 11 बजे पूर्वाह्न से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में भूमि अधिकार पर संवाद का आयोजन किया गया है. इसमें सरकारी स्तर पर लोगों को भूमि संबंधित अधिकार प्राप्त है उस पर खुलकर चर्चा होगी.वहीं किस तरह से आवासहीन भूमि अधिकार प्राप्त कर सकेंगे उस पर माननीय वक्तागण प्रकाश डालेंगे. बता दें कि राजगोपाल पी.व्ही.संस्थापक हैं एकता परिषद का.इस जन संगठन एकता परिषद व अन्य संगठनों ने  अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस 2 अक्टूबर,2017 से जन आंदोलन 2018 का ऐलान कर रखा है.इसमें  6 सूत्री मांग है.इस मांग में राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन, राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन, भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय  व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन हो शामिल है. इस पर विशेष चर्चा होगीं.लोगों को मध्य प्रदेश चलने का आह्वान किया जाएगा.देश-विदेश-प्रदेश से 25 हजार की संख्या में वंचित ग्वालियर पहुंच रहे हैं.केंद्र सरकार के समक्ष 6 सूत्री मांगों पर दबाव बनाने कटिहार जिले से भी 5 हजार लोग जाएंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: