बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) कुशवाहा हॉस्टल के छात्रों को न्याय मिलने तक हमारा संगठन अपना आंदोलन जारी रखेगा। सुशासन का दंभ भरने वाले नीतीश कुमार के काल में राज्य भर में अपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। खास करके बेगूसराय के अंदर आए दिन अपराधिक घटना चरम पर है अपराधी खुलेआम घूम रहा है। उपर्युक्त बातें कुशवाहा हॉस्टल में छात्रों पर गुंडों द्वारा किए गए हमले के बाद पटेल चौक पर प्रतिरोध मार्च को संबोधित करते हुए ए आई वाई एफ के जिला मंत्री रूपक कुमार ने कहा की बेरोजगारों को रोजगार देना वर्तमान सरकार से संभव नहीं है। इसीलिए नौजवानों को एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की जरूरत है। एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि कुशवाहा हॉस्टल के छात्रों के साथ जो घटना घटी वह जिले को शर्मसार करने वाली घटना है इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों का सामाजिक स्तर पर बहिष्कार करने की जरूरत है। एआईएसएफ जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा एवं कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार को छात्रों और जनता से कोई मतलब नहीं, सत्ता के लिए वह लोग ऊपर पर अपना सेटिंग गेटिंग कर रहे हैं। उन्हें बिहार के शिक्षा रोजगार से कोई मतलब नहीं। प्रतिरोध मार्च के मौके पर रवि भूषण कुमार, आनंद सम्राट, तौफीक, गुड्डू कुमार, ऋषभ कुमार सहित दर्जनों ए आई वाई एफ के कार्यकर्ता मौजूद थे।
बुधवार, 31 अक्टूबर 2018
बेगूसराय : छात्रों पर गुंडों द्वारा हमले के विरोध में एआईवाईएफ का प्रतिरोध मार्च।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें