मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था की बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अक्तूबर 2018

मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था की बैठक का आयोजन

dm-madhubani-meeting-for-law-and-order
मधुबनी:  जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को डी.आर.डी.ए. स्थित सभागार में दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री दीपक वरनवाल, उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी, सुश्री कामिनीवाला समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।  जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलानेवालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। उन्होंने एैसे लोगों को चिन्हित कर 107 की कार्रवाई करने का भी निदेश दिया। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काउ पोस्ट कर अफवाह फैलानेवालों पर भी कड़ी नजर रखने एवं शीघ्र कार्रवाई करने का निदेश दिया। उन्होंने दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी अनुमंडल स्तर पर एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का भी निदेश दिया। सभी पदाधिकारियों को जुलूस का नियंत्रण करने का निदेश दिया,एवं पूर्व निर्धारित मार्गो से ही जुलूस आदि निकालने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी ने किसी प्रकार के घटना/दुर्घटना की सूचना ससमय दंडाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों को देने का निदेश दिया। तथा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06276-224425 पर ससमय सूचित करने को कहा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर रहने का भी निदेश दिया। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का भी निदेश दिया। वरीय प्रभार में उप-विकास आयुक्त,मधुबनी एवं उपाधीक्षक,पुलिस मुख्यालय,मधुबनी रहेंगे। अनुमंडल स्तर पर साईवर सेनानी सेल का भी गठन करने का निदेश दिया गया।  जिला पदाधिकारी द्वारा पूजा समिति के अध्यक्षों एवं सचिवों को पूजा-पंडाल में फायर फाइटिंग यंत्र एवं सी.सी.टी.वी. की भी व्यवस्था करने का निदेश दिया। तथा पूजा समिति के सभी सदस्यों को पहचान पत्र देने एवं सभी सदस्यों की सूची संबंधित थाना को देने का भी निदेश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियो को पूजा के अवसर पर अश्लील कार्यक्रम पर रोक लगाने का निदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: