बिहार : इप्टा राष्ट्रीय प्लैटिनम जुबिली समारोह में मधुबनी इप्टा की प्रस्तुति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

बिहार : इप्टा राष्ट्रीय प्लैटिनम जुबिली समारोह में मधुबनी इप्टा की प्रस्तुति

ipta-madhubani-perform-in-patna
पटना, भारतीय जननाट्य संघ इप्टा के 75 वर्ष पूरे होने पर पटना में आयोजित पांच सदस्यीय राष्ट्रीय इप्टा प्लैटिनम जुबिली समारोह का आयोजन हो रहा है। 27 अक्टूबर से लोककला और संस्कृति का उत्सव यह वक़्त की आवाज़ है मिलकर चलो कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। प्लैटिनम जुबिली समारोह में प्रस्तुति की जानकारी देते हुए मधुबनी इप्टा के सचिव ने बताया कि मधुबनी इप्टा के द्वारा रविवार  को पटना में जट-जटिन एवं डोमकच लोकनृत्य की प्रस्तुति दिया गया। उसके बाद आज मंगलवार को महिला सशक्तिकरण पर आधारित प्रसिद्ध मैथिली नाटक बिजुलिया भौजी की प्रस्तुति मधुबनी इप्टा ने  प्रेमचंद रंगशाला में दी। प्रस्तुति में मधुबनी इप्टा के श्रीप्रसाद दास, अर्जुन राय, अभिषेक आकाश, रमेश, अजयधारी सिंह, प्रभात, पंचम, रौशन, मिथिलेश, मिन्नी, शोभना, अंशु, चन्दन, पीयूष एवं हर्षित ने मुख्य किरदार निभाया। समारोह में मशहूर अभिनेता अंजन श्रीवास्तव, अखिलेन्द्र मिश्रा, गायक संभाजी भगत, शीतल साठे, कवि आलोक धन्वा, गौहर राजा, एम.एस. सथ्यू, रणबीर सिंह समेत पूरे देश के नामचीन हस्ती शिरकत कर रहे हैं। बुधवार को मधुबनी इप्टा पी.सी.जोशी सांस्कृतिक परिसर भारतीय नृत्य कला मंदिर में महाभारत एक्सटेंशन की भी प्रस्तुति देगी।

कोई टिप्पणी नहीं: