बिहार : नक्सलियों ने गया रेलवे स्टेशन प्रबंधक से 20 लाख की रंगदारी मांगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2018

बिहार : नक्सलियों ने गया रेलवे स्टेशन प्रबंधक से 20 लाख की रंगदारी मांगी

naxals-asks-twenty-lakhs-extortion-from-gaya-railway-station-manager
गया 26 अक्टूबर, प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने गया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को एक पत्र भेजकर 20 लाख रुपये रंगदारी (जबरन पैसा वसूली) की मांग की है। रंगदारी नहीं देने पर रेलवे स्टेशन उड़ा देने की धमकी भी दी गई है। गया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक बी़ एऩ प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि उनके कार्यालय में साधारण डाक के द्वारा एक पत्र आया है। वह पत्र किसी कांग्रेसी नेता अंजनी कुमार सिंह के पैड पर लिखा गया है। पत्र में भाकपा माओवादी संगठन ने 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। पत्र में रुपये नहीं देने पर 10 दिनों के अंदर गया रेलवे स्टेशन विस्फोट कर उड़ा देने की धमकी भी दी गई है। प्रसाद ने बताया कि पत्र में झारखंड के गिरिडीह जिला के श्मसान रोड का पता लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रेल पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों को दे दी है। इधर, गया रेल थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पत्र में दिए गए पते की सत्यता की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: