31 अक्टूबर तक लक्ष्य 1995 के विरूद्ध कुल 2072 आवेदन हुए प्राप्त
मधुबनी:मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत आवेदन प्राप्ति की धीमी गति को लेकर जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा दिनांक 29.10.2018(सोमवार) को समीक्षा बैठक में काफी नाराजगी व्यक्त की गयी थी। तत्पश्चात जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा विकास मित्रों एवं समन्वयकों के माध्यम से आवेदनों की प्राप्ति में तेजी लाने का निदेश दिया गया एवं प्राप्त हो रहे प्रतिवेदनों के आधार पर सूक्ष्मतापूर्वक माॅनिटरिंग की गयी। जिसके फलस्वरूप मधुबनी जिला निर्धारित लक्ष्य 1995 के विरूद्ध बुधवार (31 अक्टूबर) के रात्रि 12ः00 बजे तक कुल 2072 आवेदन प्राप्त किया गया। आवेदन प्राप्ति के मुताबिक मधुबनी जिला लक्ष्य प्राप्ति में राज्य में चौथे स्थान पर रहा। जिसमें बेनीपट्टी प्रखंड में 139, बिस्फी 80, हरलाखी 89, मधवापुर 44, बासोपट्टी 78,जयनगर 118, लदनियां 66, अंधराठाढ़ी 105, झंझारपुर 136, लखनौर 100, मधेपुर 134, बाबूबरही 94, कलुआही 43, खजौली 34, पंडौल 72, रहिका 146, राजनगर 84, घोघरडीहा 127, खुटौना 156, लौकही 124 तथा फुलपरास से अबतक 103 कुल 2072 आवेदन प्राप्त होने की जानकारी जिला परिवहन कार्यालय,मधुबनी द्वारा दी गयी है। जिसमें एस.सी. के कुल-1202,एस.टी. के 33 तथा ई.बी.सी. कोटि के कुल 837 आवेदन प्राप्त किया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी श्री सुजीत कुमार ने बताया कि कर्मियों के मेहनत के फलस्वरूप मधुबनी जिला को लक्ष्य प्राप्ति में चौथा स्थान प्राप्त हो पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें