झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 नवंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 नवंबर

धडेले से जारी हे पलायन, क्या मजदुरी करने गए मतदाता वापस आएगे मतदान कर

jhabua news
पारा -- निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यो मे चुनाव करवाने कि घोषणा के बाद से ही मध्यप्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए कमर कसली हे। ज्यो ज्यो मतदान कि तारीख नजदिक आती जा रही हे। विभिन्न गतिविधियो के द्वारा मतदाता को मतदान करने के लिए जागरुक करने का कार्य किया जा रहा हे व विभिन्न माध्यमो व मतदान हमारा अधिकार, सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो जेसे नारो के द्वारा प्रेरीत किया जा रहा हे। वही दुसरी तरफ समुचे आदिवासी अंचल से काम कि तलाश मे देश के भिन्न भिन्न प्रदेशो मे गए आदिवासी किसानो व मजदुरो को भी उनके कार्यस्थल पर पहुच कर मतदान करने के लिए मतदान के दिन वापस आने के लिए कहा जा रहा हे जिला प्रशासन के द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से करवाई जा रही इस पहल की सर्वत्र प्रसंसा कि जा रही हे। श्रम विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पुर्ण रुप से मतदाता को मतदान के दिन मतदान करवाने के लिए वापस आने के लिए गुजरात के बडे बडे शहरो व आधोगीक क्षेत्रो मे जा कर या मजदुरांे के कार्य स्थल पर जा कर प्रेरीत कर रह हे। पर क्या आदिवासी आंचल का मजदुर किसान मतदाता केवल गुजरात महाराष्ट्र जेसे राज्यो मे ही मजदुरी करने जाता हे । यह विचारणीय बिन्दु हे। अचंल का मजदुर तो गुजरात महाराष्ट्र के अलावा समग्र मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहीत देश के अन्य राज्यो मे भी मजदुरी करने जाता हे। ऐसे मे प्रशासन मजदुरो को मतदान के लिए प्रेरीत करने के लिए कहा कहा पहुचेगा यह भी विचारणीय प्रश्न हे ? अकेले गुजरात मे ही सभी जगह श्रम विभाग के अधिकारयो का मतदान के लिए प्रेरीत करने के लिए पहुचना किसी चुनौती से कम नही हे वही इतने कम समय मे प्रदेश सहीत अन्य राज्यो मे अधिकरीयो का पहुचना तो कतई संभव नही हे। पर यह कह सकते हे कि अन्य राज्यो कि तुलना मे गुजरात व महाराष्ट्र मे अचंल के लोग मजदंुरी करने ज्यादा जाते हे। क्षेत्र मे इस वर्ष अल्प वर्षा का होना मजदुरी के लिए पलायन सबसे बडा कारण हे। वर्तमान मे भी प्रति दिन अंचल सहीत जिले भर मे जगह जगह 20 स भी ज्यादो टु बाय टु विडियो कोच,स्लिपर बस व टुरिस्ट बसो के द्वारा गुजरात,राजस्थान व महाराष्ट्र के लिए मजदुरी के लिए प्रति दिन सेकडो कि तादाद मे मजदुर पलायन कर रहे हे। अकेले पारा से रोजाना 6 बसे शाम को क्षेत्र के सेकडो मजदुर लेकर जाती हे। टुरिस्ट के नाम पर चलने वाली इन बसो का परमीट हे भी या नही यह संशय कि बात हे? इन बसो कि न तो कोई चेकिंग होती हे न ही परमीटो की जांच, ओवर लोड चलती  इन टुरिस्ट बसो का प्रसाशन की मोन स्विकृती से रोजाना आना जाना लगा रहता हे। एक तरफ प्रशासन मजदुरी करने गए मजदुरो को मतदान करने के लिए वापस लाने कि बात कर रहा हे वही दुसरी ओर जिले भर से प्रति दिन मजदुरी करने जा रहे सेकडो मजदुरो को मतदान तक रोकने मे असहाय सा दिख रहा हे। ऐसे एक दिन के लिए मतदान करने के लिए कितने लोग गुजरात सहीत अन्य राज्यो से आएगे यह विचारणय प्रश्न हे। वही मजदुरो का एक दिन के लिए आने लिए कितने दिन की मजदुरी का आने जाने मे नुकसान होगा व गरीब मजदुर के इस नुकसान की भरपाई कोन करेगा ? जब कि निर्वाचन आयोग के निर्देसानुसार मतदान के दिन की ही छुट्टी हे व उसी दिन की मजदुरी काम न करने पर भी नियोक्ता मजदुर को देगा।  अच्छा तो यह हे कि प्रशासन पहले इन अवेध चल रही बसो पर कार्यवाही कर बसो को अपने यहा खडी करवाए। जिससे कि पलायन पर कुछ तो रोक लगे। बावजुद इसके जिसको भी अपना व अपने परिवार का पेट पालना हे उसको रोकना संभव नही हे। वह अपने स्तर पर कही से भी चला जायेगा। रही बात पलायन गए मजदुरो के मतदान दिवस पर वापस आने कि तो यह आने वाले दिनो मे तय होगा कि प्रसाशन द्वारा किए गए प्रयास का क्या नतीजा निकला व लोट कर मतदान करने आए मतदाताओ के मतदान करने से जिले के मतदान का प्रतिशत कितना रहा।

लक्ष्मीनगर मे भाजपा के नवीन कार्यालय का हुआ षुभारंभ
भारत माता की जय जय कारों के साथ  प्रसन्नता व्यक्त की ।
jhabua news
झाबुआ । शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नवीन जिला कार्यालय का शुभारंभ जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रो एवं पूजन वंदन के  अनुष्ठान के  साथ सम्पन्न हुआ । जिला कार्यालय प्रभारी ओपी राय एवं जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मीनगर कालोनी में कब्रिस्तान के सामने भारतीय जनता पार्टी के  नवीन जिला कार्यालय का आज शुभ मुहूर्त में पण्डित दीपक शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजनादि से जिला भाजपाध्यक्ष श्री शर्मा के हाथो शुभारंभ संपन्न किया गया । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने विधि विधान के साथ नवीन भाजपा कार्यालय मे पूजा सम्पन्न की । इस अवसर पर पण्डित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुकर्जी, अटल बिहारी बाजपेयी को भी स्मरण किया गया । भारत माता की जय जय कारों के साथ  भाजपा पदाधिकारियों एवं  कार्यकर्ताओं ने नवीन भाजपा जिला कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की । श्री राय ने बताया कि उक्त नवीन कार्यालय से अब दिन रात पार्टी की सभी गतिविधिया संचालित होगी तथा भारतीय जनता पार्टी की बैठकों, मिटिंगों आदि का आयोजन भी इस भवन मे होगा । वही इस भवन में मीडिया एवं आईटीसेल भी संचालित होगा । भाजपा के नवीन भव्य जिला कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, महामंत्री प्रवीण सुराणा, जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, अजय पोरवाल कल्याणसिंह डामोर, पण्डित महेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र कुमार सोनी, लोकसभा पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका, सुनील परमार, अंकुर पाठक, बहादूर हटिला, जूनेदखान, ईरशाद कुर्रेशी,मनीष माहेश्वरी, अर्पित कटकानी,राजेश थापा, रवि सूर्यवंशी, मुकेश सतोगिया, नाना राठौर, कन्हेयालाल लाखेरी, अंबरिश त्रिवेदी, मीतेश गादिया, धन्ना डामोर सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर सभी में मीठाई का वितरण किया गया ।

समाज के उत्थान,सौहार्द्रता एवं एकीकरण के लिये सदैव कृत संकल्पित रहूंगा- बद्रीलाल सोनी
बार एसोसिएषन के अध्यक्ष बद्रीलाल सोनी का स्वर्णकार समाज ने किया स्वागत
jhabua news
झाबुआ । स्वर्णकार समाज का अपने आप में बडा ही महत्व है।समाज के सभी वर्गो के साथ आपसी सामन्जस्यता एवं भाई चारे की भावना के साथ ही समाज के प्रत्येक परिवार की सतत उन्नति होती रहे यह हम सब की आत्मीय सोच है। बार एसोसिएशन के रूप  में मुझे अध्यक्ष के पद का जो दायित्व मिला है, उसे एसोसिएशन की भावना के अनुरूप पूरा करने मे कोई कसर बाकी नही रखी जावे यह मेरा प्रयास रहेगा । पिछले 30 बरसों से स्वर्णकारं समाज के लिये मेरे द्वारा सतत निशुल्क सेवायें देकर कानूनी मदद देने में जिस प्रकार अपनी भूमिका निभाई जाती रही है, उसे भविष्य में भी जारी रखूंगा तथा समाज के उत्थान, विकास के साथ ही समाज में एकीकरण के साथ ही आपसी सौहार्द्रता बनाये रखने में अपनी सेवायें देने में सतत अग्रसर रहूंगा । विधानसभा चुनावो में मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है, और समाज के प्रत्येक मतदाता को चुनावों में अपने मतो का शतप्रतिशत उपयोग करना चाहिये ताकि प्रजातांत्रिक सरकार के गठन में भी समाज का योगदान मिल सके । उक्त विचार जिला बार एसोसिएशन झाबुआ के नव निर्वाचित अध्यक्ष बद्रीलाल सोनी ने शुक्रवार सायंकाल राधाकृष्ण मार्ग स्थित समाज के श्री सत्यनारायण मंदिर में श्री मैढ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज झाबुआ की ओर उनके अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बनाये जाने पर उपस्थित समाज जनों को संबोधित करते हुए कही । अभिभाषक संघ झाबुआ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर स्वर्णकार समाज की ओर से  बद्रीलाल सोनी के स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया गया । समाज के अध्यक्ष रामेश्वर सोनी एवं सचिव श्री नंदकिशाोर सोनी  द्वारा समाज के मदनलाल सहदेवडा, अजय सोनी, वीरेन्द्र मांडन, विनोद सोनी, पंकज सोनी, मुकेश अग्रोया राजू सोनी, राजेन्द्र सोनी, सौरभ सोनी आदि द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत कर उनका शाल श्रीफल से स्वागत किया गया । समाज के अध्यक्ष रामेश्वर सोनी ने इस अवसर पर कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि हमारे ही समाज के बद्रीलाल सोनी को  अभिभाषक संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। उन्होने बद्रीलाल सोनी के सेवाकार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि समाज में हमेशा ही उनके द्वारा कानूनी प्रकरणों में आगे  बढ कर निश्रुल्क सेवायें देकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए नंदकिशोर सोनी ने बद्रीलाल सोनी को बहुमखी प्रतिभा का धनी बताते हुए समाज के लिये उन्हे एक सम्माननीय व्यक्तित्व बताया । अंत में आभार प्रदर्शन मुकेश अगा्रया ने माना ।

एक शाम मतदाता के नाम - कार्यक्रम हुआ आयोजित

jhabua news
झाबुआ । स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के बैनर तले एक शाम -मतदाता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण  एवं दीप प्रज्वलन  उपस्थित साहित्यकारों , कवियों ने कार्यक्रम की शुरूवात की । इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान आपको अवश्य ही करना चाहिये क्या ेकि यह आपका अधिकार है । सभी को यह प्रयास करना चाहिये कि मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता मतदान केन्द्र पर पहंूचे और अपने मतदान का उपयोग करें । कार्यक्रम में जिन्हाने अपने विचार पटल पर रखे साथ ही साहित्यकार कवियों ने काव्यपाठ के माध्यम से संदेश दिया । उक्त कार्यक्रम  में वरिष्ठ साहित्यकार रामशंकर चंचल, डा. वाहिद फराज, रजाज नाजी धारवी, जीएल शाह, पीडी रायपुरिया, महेश शर्मा, कुलदीपसिंह पंवार, भेरूसिंह चैहान तरंग, तुषार राठौर, संस्था प्रधान सुरेशचन्द्र जैेन उपस्थित थे । इस अवसर पर भेरूसिंह चैहान  तरंग ने मतदान पर रचित गीत’’ अरे गाव वालो सुन लोक हमारी, मतदान यारो करना सभी को, नामवली में न हो नाम तुम्हारा, प्रारूप छः को भरना सभी को ’’ सुना करि सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम  का संचालन पीडी रायपुरिया ने किया एवं आभार तुषार राठौर ने व्यक्त किया । कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह चैहान तरंग थे ।

अंतराष्ट्रीय हिंदी सेवी-संस्थान उ.प्र. करेगा डा चंचल का अलंकरण 

jhabua news
झाबुआ । प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय साहित्यिक उपलब्धियों को देखते हुए प्रख्यात लोकप्रिय प्राचीन संस्थान ‘अंतराष्ट्रीय हिंदी सेवी-संस्थान इलाहाबाद (उ.प्र.) ने अपने 2018 के अलंकरण समारोह में ‘ अंतराष्ट्रीय साहित्य श्री सम्मान हेतु डॉ रामशंकर चंचल का नाम चयन किया । उक्त सम्मान डॉ चंचल को नवंबर में एक भव्य समारोह में श्री शंकराचार्य आश्रम , अलोपी बाग इलाहाबाद में शॉल , श्रीफल , माल्यार्पण करके 2100 की साहित्यिक पुस्तके भेंट दिया जाएगा । इस गौरवमयी उपलब्धि पर जिले को , प्रदेश को गर्व है ।

मानस एक्टिविटी एकेडमी झकनावदा में दीपावली ग्रीटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई’
’स्कूल प्राचार्य द्वारा विजेताओ को किया जाएगा पुरस्कृत’
झकनावदा । मानस  एक्टिविटी एकेडमी स्कूल में दीपावली के पावन पर्व के पूर्व ग्रीटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र- छात्राओं द्वारा अपने अपने घर से ग्रीटिंग बनाकर लाये। जिनमे छात्र छात्राओं ने स्कूल स्टाप, ओर एक दूरों को बधाई , एवं दिवाली के दोहे के साथ शुभकामनाएं प्रेषित वाले दोहे लिखे। ओर साथ ही स्कूली बच्चो ने ग्रीटिंग को बड़े ही आकर्षक रूप से सजाएं।

’यह रहे विजेता’
ग्रीटिंग प्रतियोगिता में कक्षा प्रि प्रायमेरी में अरिहंत- मनीष कुमट प्रथम,लक्षिता- मितेश कुमट द्वितीय, श्रोया- देवेन्द्र कछावा तृतीय स्थान पर रहे। प्रायमरी में हर्षित-प्रदीप लौहार प्रथम,हफीज-महफूज आलम व राज-हरिराम गुर्जर द्वितीय, भाग्य-अर्पित वोहरा ,प्रोत्साहन,नव्या-दिनेश मांडोत तृतीय स्थान पर रहे। इस पर स्कूल स्टाप द्वारा समस्त विजेताओ को बधाई प्रेषित की एवं श्रीमती सीमा-सुशील जैन ने बताया कि समस्त विजेताओ को संस्था द्वारा पुरुस्कृत किया जावेगा, एवं स्कूल प्राचार्य द्वारा समस्त स्टूडेंट के माता पिता को धन्यवाद प्रेषित किया। और कहा कि आप हमारी स्कूल एवं अपने बच्चो को इसी प्रकार सहयोग करते रहे जिससे कि बच्चो की हिम्मत खुले ओर यह आने वाले देश् का भविष्य कुछ कर के दिखाए ओर अपने माता-पिता के साथ स्कूल व स्कूल के संस्कारों का नाम रोशन करें।

दो दिवसीय होम्पोपैथिक षिविर 3 एवं 4 नवंबर को राजवाड़ा पर
आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट एवं निजी चिकित्सा संघ द्वारा किया जाएगा आयोजन
झाबुआ। मानव सेवा को माधव सेवा मानकर कार्य करने वाली संस्था आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ एवं निजी चिकित्सा संघ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय होम्यापैथिक षिविर का आयोजन शहर के राजवाड़ा चैक पर किया जा रहा है। षिविर में वर्तमान में मौसम को देखते हुए होने वाली बिमारियों डेंगू, मलेरिया, बुखार एवं चिकनगुनिया से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवाईयां निःषुल्क प्रदान की जाएगी। यह जानकारी देते हुए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संसथापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं निजी चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डाॅ. एलएस राठौर ने बताया कि षिविर में निजी चिकित्सा संघ के पदाधिकारी चिकित्सकों द्वारा आवष्यक परामर्ष देकर रोगियों को उनकी उक्तानुसार बिमारी के अनुरूप दवाईयों को वितरण किया जाएगा। यह षिविर 3 एवं 4 नवंबर को आयोजित होगा। षिविर का समय दोनो दिवस शाम 5 से 7 बजे तक रहेगा।

ये रखे सावधानी
दोनो संस्थाओं द्वारा मौसम जनित बिमारियों से रोकथाम के लिए आमजन को सलाह दी गई है कि वे अपने घरों पर मच्छरदानी का प्रयोग करे, पानी के बर्तनों को भरने से पहले उन्हें साफ करे, पानी की सभी टंकिया  एवं पात्रांे को ढ़ककर रखे, बिना उपयोग वाली वस्तुओं को नष्ट करे, ताकि उनमें जलभराव ना हो, फुल साईज के वस्त्र पहने, बिना चिकित्सक की सलाह के कोई भी दवा ना ले, आदि आवष्यक सावधानी बतरने से काफी हद तक इन बिमारियों से निजात पाई जा सकती है।

षिविर का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील
आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चैहान, पं. द्विजेन्द्र व्यास, हसुमति परिहार, मीडिया दौलत गोलानी के साथ निजी चिकित्सा संघ के डाॅ. लोकेष दवे, डाॅ. अरविन्द दातला, डाॅ. विजय हाड़ा, डाॅ. इरफान खान, डाॅ. विजय मेरावत, डाॅ. चारूलता दवे, डाॅ. मनाली कोठारी आदि ने शहरवासियों से दो दिवसीय होम्योपैथिक षिविर का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है।

पहले दिन एक भी नाम निर्देषन पत्र दाखिल नही
       
झाबुआ । रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ, थांदला, पेटलावद ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आज 02 नवंबर 2018 से प्रारंभ हो गया है। आज एक भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देषन पत्र दाखिल नही किया गया। अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आगामी 09 नवंबर 2018 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा 12.11.2018 (सोमवार) को प्रातः 11.00 बजे षुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 14.11.2018 (बुधवार) को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 28.11.2018 (बुधवार) को प्रातः 08.00 बजे और सायं 5.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 11 दिसंबर 2018 को संपन्न होगा।

निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बरतने पर सचिव मांगीलाल मंडोड पर एक हजार रूपये अर्थदण्ड लगा
       
झाबुआ । श्री मांगीलाल मण्डोड, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कालापान जनपद पंचायत रानापुर द्वारा संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देष दिये जाने के उपरांत भी कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से आगामी आदेष तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने कार्य संपादित करने हेतु जिला पंचायत झाबुआ मे संलग्न कर दिया है एवं संपत्ति विरूपण को हटाने मे हुए व्यय एक हजार रूपये भी सचिव मण्डोड से वसूल किये जाने हेतु अर्थदंड अधिरोपित किया गया है।

निर्वाचन हेतु षासकीय सेवको को ईवीएम मषीन एवं डाकमत पत्र के संबंध मे प्रषिक्षण दिया गया
प्रषिक्षण मे मतदान सहित चुनाव प्रक्रिया की समस्त जानकारी दी गई
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये जिले मे नियुक्त षासकीय सेवको को आज थंादला, पेटलावद एवं मेघनगर मे मतदान सहित संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देने के लिये प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे बताया गया कि इस बार मतदान के लिये ईवीएम के साथ वीवीपैट मषीन का उपयोग भी किया जाएगा। मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को वीवीपैट मषीन मे ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर प्रषिक्षणार्थियो ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, व्हीव्हीपीएटी मशीन से अपना वोट डाला एवं देखा कि उन्होने जिस प्रत्याशी को मत डाला है उसे ही उसका मत मिला है।

झाबुआ एवं पेटलावद के लिये श्री ओमप्रकाष पटेल को व्यय पे्रक्षक नियुक्त किया गया
झाबुआ पहुंचकर कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारियो से की मुलाकात
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री ओमप्रकाष पटेल को झाबुआ एवं पेटलावद के लिये व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका स्थानीय मोबाईल नम्बर 7067268621 है। इनके ठहरने की व्यवस्था गेल रेस्ट हाउस झाबुआ में है। व्यय प्रेक्षक श्री पटेल ने झाबुआ पहुॅचकर कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना एवं व्यय लेखा टीम से मुलाकात कर चर्चा की।

राजनीतिक दलो की रैलियो, स्थलो/अभ्यर्थियो की सभाओ के बारे मे संचारण के कार्य हेतु अपर कलेक्टर श्री चैहान नोडल अधिकारी नियुक्त
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना द्वारा राजनीतिक दलो की रैलियो, स्थलो/अभ्यर्थियो की सभाओ के बारे मे संचारण के कार्य हेतु श्री एस.पी.एस. चैहान अपर कलेक्टर जिला झाबुआ को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। तथा विधानसभा क्षेत्र झाबुआ हेतु श्री अजय चैहान, नायब तहसीलदार झाबुआ, विधानसभा क्षेत्र थांदला हेतु श्री जी.एस चैहान कृषि विस्तार अधिकारी, थांदला एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद हेतु श्री जितेंद्रसिंह अलावा, नायब तहसीलदार पेटलावद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट ने कल्याणपुरा-रायपुरिया रोड पर अवैध षराब की जप्त
        
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं। एसएसटी टीम-3 द्वारा कल्याणपुरा-रायपुरिया रोड पर चेकिंग के दौरान वाहन मे अवैध षराब की 50 बोतल देषी पाव, 48 बोतल विदेषी षराब, 60 बोतल बीयर एवं 60 बोतल देषी षराब जप्त कर थाना कल्याणपुरा मे प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओ, ग्रामीण महिलाओ एवं विद्यार्थियो ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
        
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को कलष यात्रा, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र थांदला के सेमलपाडा एवं विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के सेमलिया मे आंगनवाडी केन्द्रो पर पदस्थ आगनवाडी कार्यकत्र्ताओं ने अन्य ग्रामीण महिलाओ और विद्यार्थियो के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता के लिये रैली निकाली एवं मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया।

स्वीप कार्यक्रम को बढावा देने के लिये अधिकारियो की बैठक संपन्न
       
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे स्वीप गतिविधियो को बढावा देने के लिये अधिकारियो की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर श्री सक्सेना ने जिला अधिकारियो को विभागवार दायित्व सौपे। वन विभाग द्वारा पौधारोपण करवाकर वोट डालने की अपील की जायेगी। कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग द्वारा किसानो के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण गतिविधियो के साथ मतदान की अपील की जायेगी। नगरीय क्षेत्रो मे वार्डवार प्रतिदिन गतिविधियां आयोजित कर मतदान का संदेष दिया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से भी गतिविधियांे का आयोजन किया जाएगा। जिले मे बुजुर्ग मतदाताओ के घर जाकर अधिकारियो एवं षासकीय सेवको द्वारा उनको पुष्पहार पहनाकर मतदान के लिये प्रेरित किया जाएगा। फूड विभाग द्वारा सहकारी उचित मूल्य की दुकानो पर स्टीकर लगाकर एवं पेट्रोल पंप पर आने वाले वाहनो पर स्टीकर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्वीप गतिविधि के संबंध मे मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड नाटक एवं अन्य कार्यक्रमो के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक करने के लिये भी कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्देषित किया। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

विशेष  अभियान के तहत जप्त की गई देषी एवं हाथ भट्टी मदिरा
        
झाबुआ । कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना के मार्गदर्षन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देषन मे आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चोर्यनयन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे 1 नवंबर 2018 को जिले मे अलग-अलग 13 स्थानो पर दबिष दी गई, जिसमे अवैध षराब के विरूद्ध कार्यवाही कर आबकारी विभाग झाबुआ ने 9 प्रकरण कायम कर 67 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की। जिला आबकारी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि जिले मे निरंतर अवैध षराब की रोकथाम के लिये अभियान जारी रहेगा।

चुनाव में वरिष्ठ अधिकारी की पदस्थापना परिवर्तन होने पर संबंधित जिला निर्वाचन कार्यालय से सूची होगी अद्यतन

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के दरम्यान जिले मंे पदस्थ अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आॅफीसर, निर्वाचन पर्यवेक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और स्वीप के नोडल अधिकारी की पदस्थापना में परिवर्तन होने की स्थिति में जिला निर्वाचन कार्यालय के स्तर पर ही अद्यतन किया जाएगा। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर से सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए पत्र में इसके लिए स्क्रीन के फोटो, क्रेडेन्शियल, पासवर्ड, यूजर आईडी प्रदान की गई है। संदर्भित पत्र में कहा गया है कि अद्यतन करने में कठिनाई की स्थिति आने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2554037 तथा राहुल वाघमारे (प्रोग्रामर) के मोबाइल नम्बर 9752174281 और सौरभ सिंह (प्रोग्रामर) के मोबाइल नम्बर 9165003088 से सम्पर्क किया जा सकता है।

श्रमिक¨ं के लिये मतदान दिवस पर संवैतनिक अवकाश, श्रम आयुक्त कार्यालय ने जारी किया परिपत्र

झाबुआ । मध्यप्रदेश में श्रम आयुक्त ने विधानसभा चुनाव के द©रान 28 नवम्बर क¨ ह¨ने वाले मतदान के लिये श्रमिक¨ं क¨ संवैतनिक अवकाश दिये जाने के निर्देश जिला कलेक्टर्स क¨ जारी किये हैं। परिपत्र में कहा गया है कि प्रदेश के समस्त विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कार¨बार, व्यवसाय, अ©द्य¨गिक उपकरण में निय¨जित प्रत्येक व्यक्ति क¨, चाहे वह दैनिक मजदूर ह¨ अथवा आकस्मिक श्रेणी का श्रमिक ह¨, उसे मतदान प्रक्रिया में शामिल ह¨ने के लिये सवैतनिक अवकाश दिया जाये। परिपत्र में ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135-ख का भी उल्लेख किया गया है। श्रम आयुक्त ने परिपत्र में यह भी उल्लेख किया है कि ऐसा श्रमिक, ज¨ ऐसे उद्य¨ग या स्थापना में कार्यरत है, ज¨ उस विधानसभा क्षेत्र से बाहर है, जहाँ आम निर्वाचन ह¨ रहे हैं, उस श्रमिक क¨ भी मतदान में भाग लेने के लिये सवैतनिक अवकाश की पात्रता ह¨गी।

मतदाताओ को ईवीएम और वीवीपैट मषीन से वोट डालने की प्रक्रिया समझाई
       
झाबुआ । झाबुआ जिले मे आज थांदला नगरीय क्षेत्र मे वार्ड क्रमांक 1 के आश्रम फलिया, संजय काॅलोनी एवं अंबिका चैक के मतदाताओ के समक्ष ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन का प्रदर्शन किया गया एवं मतदाताओ को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है वोटिंग मषीन पर मतदाताओं ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, व्हीव्हीपीएटी मशीन से अपना वोट डाला एवं वोटिंग प्रक्रिया को समझा।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पेटलावद षहरी क्षेत्र मे लगाये गये होर्डिंग्स
        
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को कलष यात्रा, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आजष्पेटलावद नगरीय क्षेत्र मे मतदाता जागरूकता के लिये जगह-जगह मतदान की अपील संबंधी फ्लेक्स/होर्डिग्स लगाये गये एवं मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: