सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 नवंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 नवंबर

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कलेक्‍टर ने दिलाई मतदान करने की शपथ

sehore news
सामान्‍य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। कलेक्‍ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने ध्वजारोहण किया और समारोह में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों ने “जन गण मण” का गायन किया। इसके पश्‍चात रवीन्‍द्र सांस्‍कृतिक भवन (टाउनहाल) में दीप प्रज्‍जवलन कर कलेक्‍टर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कलेक्‍टर ने मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही सभी को निष्‍पक्ष एवं नैतिक मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।  जिले के स्‍कूली छात्र-छात्राओं ने समारोह में विभिन्न प्रकार के रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महारानी लक्ष्‍मी बाई उच्‍चतर माध्‍यमिक कन्‍या विद्यालय, कस्‍तूरबा कन्‍या विद्यालय, उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय एवं आवसीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मध्‍यप्रदेश की संस्‍कृति को बखूबी दर्शाते हुए लोकगीतों पर नृत्‍य आदि की प्रस्‍तुति दी। अशासकीय सेंट एनीस स्‍कूल के विद्याथिर्यों नें मध्‍यप्रदेश गान को मनमोहक रूप से प्रस्‍तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीति राठौर ने किया। समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी त्रिपाठी ने सभी को आभार प्रस्‍तुत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, जिला पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्‍वकर्मा, अपर कलेक्‍टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्‍थी, जिला परियोजना समन्‍वयक श्री अनिल श्रीवास्‍तव, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद थे।

आज से प्रारंभ होगी नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 2 नवम्बर से विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 नवम्बर है। 4 नवम्बर को रविवार एवं 7 नवम्बर को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन-पत्र नहीं लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चारों विधानसभा क्षेत्र में वहां रिटर्निंग अधिाकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
रिटर्निंग अधि‍कारी कार्यालय में नामांकन दाखिल करने हेतु 

अभ्यर्थी सहित केवल पांच व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र अभ्यर्थी या उसके प्रस्‍तावक द्वारा दाखिल किया जा सकता है। नाम निर्देशन-पत्र लिए जाने के स्थल (रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय) परिसर में अभ्यर्थी सहित केवल पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। की 100 मीटर की परिधि में अभ्‍यार्थी को अपने साथ अधिकतम तीन वाहन लाने की अनुमति होगी। निर्वाचन आयोग के उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु कहा गया। नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थियों द्वारा जमा किये जाने वाले दस्तावेजों के संबंध में अवगत कराया गया और दस्तावेजों को निर्धारित चेक लिस्टों अनुसार चेक करने के लिए कहा गया। बताया गया कि अभ्यर्थी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित जमानत राशि भी जमा करानी होगी। सामान्‍य अभ्यर्थियों के लिए 10 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति/ जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 5 हजार रुपए निर्धारित है। अभ्यर्थी उक्त राशि को नगद अथवा चालान के माध्यम से जमा करा सकेंगे। अनुसूचित जाति/ जनजाति के अभ्यर्थी को नामांकन के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र भी सलंग्न करना होगा।

कलेक्‍टर ने किया आष्‍टा के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण 

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने गुरुवार को जिले की आष्‍टा तहसील के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी आष्‍टा श्री आर.आर. पाण्‍डे, तहसीलदार आष्‍टा श्री अजय प्रताप पटेल सहित पुलिस विभाग के अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: