सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 नवंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 नवंबर

उड़नदस्‍ता व स्‍थैतिक निगरानी दल ने की 7 लाख रुपए की नगदी जब्‍त 

sehore news
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2018 में जांच के लिए गठित किए गए उड़नदस्‍ता व स्‍थैतिक निगरानी दल ने शनिवार को फन्‍दा टोल नाके के पास एक बीएमडब्‍लू वाहन से 7 लाख 19 हजार 900 रुपए की नगदी जब्‍त की है। वाहन क्रमांक GJ03 JC 9070 राजकोट गुजरात के भावेश के खूंट का है। व्‍यय शाखा के नोडल अधिकारी श्री अमन पस्‍तोर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह  कार्यवाही इछावर के स्‍थैतिक निगरानी दल एवं उडनदस्‍ते द्वारा की गई है। उड़नदस्‍ता  टीम 1 के प्रभारी श्री डीके पुरोहित हैं।

जीका वायरस को लेकर अलर्ट जारी एडीज मच्छर से काटने से फैलत है जीका वायरस

जीका वायरस को लेकर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जीका वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है यह मच्छर साफ पानी में पनपता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि एडीज मच्छरों को पनपने नहीं देना ही सबसे बडी सावधानी है। विभाग द्वारा समस्त बीएमओ सहित मैदानी अमले व काम्बेट दलों को सतर्क कर सभी जरूरी दिषा निर्देश जारी कर दिए गए है तथा विभागीय तौर पर व्यापक तैयारी की गई है।  उन्होंने बताया कि जीका वायरस के लक्षणों में ग्रसित व्यक्ति को बुखार आना,लाल आंखें,लाल चकते,सर में बहुत तेज दर्द,जोड़ों में दर्द,चिड़चिड़ापन और बैचेनी के साथ कमजोरी महसूस होती है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर यह लक्षण 7 दिनों से भी कम रहते हैं,अगर इस तरह के किसी भी प्रकार के लक्षण हो तो शीघ्र ही नजदीकी शासकीय अस्पताल में जांच कराएं। शारीरिक संबंध बनाने और खून चढ़ाने से भी इसके फैलने की संभावना रहती है। यह रोग गर्भवती मां से गर्भस्थ षिषु में जा सकता है और शिशु के सिर के अपूर्ण विकास की वजह बन सकता है।  इस रोग की पहचान के लिए होने वाली जांचों में रक्त, मूत्र या लार संबंधी परीक्षण शामिल है जो बीमार व्यक्ति में इस वायरस के आरएनए के होने का पता लगाने के लिए की जाती है। बीमारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए मच्छरों से बचाव शामिल है। साथ ही बचाव के लिए कपड़ों से शरीर का अधिकतम भाग ढककर रखना,मच्छरदानी का प्रयोग,मच्छरों का प्रजनन रोकने हेतु ठहरे पानी को हटाना जैसी सावधानी शामिल है। पैरासिटामॉल लक्षणों को कम करने में सहायक हो सकती है। जरूरत डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतकर बचाव करने  की है। मच्छरों के लार्वा को  पनपने से रोकने के लिए कंटेनरों को ढककर रखें घरों के आसपास पानी जमा ना होने दें।

बिना अनुमति विज्ञापन चलाने पर जब्त होंगे केबल नेटवर्क उपकरण  

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापन के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी केबल टीवी नेटवर्क द्वारा कोई भी राजनैतिक विज्ञापन बिना पूर्व प्रमाणीकरण के प्रसारित नहीं किए जाएंगे। यदि कोई केबल टीवी नेटवर्क बिना प्री-सर्टिफिकेशन के कोई राजनैतिक विज्ञापन जारी करता है तो नियमानुसार उसके नेटवर्क के उपकरणों को जब्त कर लिया जाएगा एवं उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि केबल टेलीविजन नेटवर्क के अधिनियम 1995 तथा उनके उपबन्धों के अनुसार केबल टेलीविजन नेटवर्क प्रचार के विनियम की धारा 6 में कोई भी व्यक्ति केबल सेवा के माध्यम से अपना प्रसारण नहीं करेगा जब तक कि वह निर्धारित विज्ञापन संहित के अनुरूप न हो। इसका उल्लंघन करने पर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा केबल ऑपरेटर के उपकरण जब्त किए जा सकेंगे। राजनैतिक विज्ञापन के प्रमाणीकरण के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर एमसीएमसी का गठन किया गया है। इन कमेटियों के अनुमोदन उपरांत ही कोई राजनैतिक विज्ञापन केबल टेलीविजन नेटवर्क के माध्यम से प्रसारित किया जा सकता है।  राजनैतिक दल के विज्ञापन के पूर्व प्रमाणीकरण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश स्तर पर एमसीएमसी कमेटी गठित की गई है तथा उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले विज्ञापन का पूर्व प्रमाणीकरण जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी द्वारा किया जाता है। इन दोनों स्तरीय समितियों द्वारा किए जाने वाले पूर्व प्रमाणीकरण के पश्चात ही राजनैतिक विज्ञापन केबल टेलीविजन नेटवर्क के माध्यम से प्रसारित किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक महत्वपूर्ण कार्य पेड न्यूज पर नजर रखना है। केबल टीवी प्रसारित होने वाले विज्ञापन प्रसारण का समय आदि पर निगरानी रखी जा रही है ताकि राजनैतिक दल एवं उम्मीदवारों द्वारा प्रदान किए जाने वाले लेखों से मिलान किया जा सके। उम्मीदवार जब नामांकन आवेदन भर देता है तो उस तिथि से उसके द्वारा किए जाने वाले व्यय की गणना प्रारंभ हो जाती है। यदि आवेदक द्वारा नामांकन भरते समय या उसके पूर्व व्यय किया गया है तो उसका भी निर्वाचन व्यय में उम्मीदवार को दिखाया जाना चाहिए। राजनैतिक दल का व्यय निर्वाचन की घोषणा से प्रारंभ हो जाता है। उन्होंने बताया कि विज्ञापन को कितने समय एवं कितनी बार दिखाया जाएगा, इस संबंध में आयोग द्वारा कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन व्यय की दृष्टि से इसका आकलन किया जाएगा।

आठ नवबंर का स्‍थानीय अवकाश निरस्‍त  

सामान्‍य प्रशासन विभाग द्वारा पूर्व में जिले में 3 स्‍थानीय अवकाश घोषित किए गए थे। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 को दृष्गित रखते हुए एवं निर्वाचन कार्य की गंभीरता को देखते हुए जिले में 8 नवंबर (गोर्वधन पूजा) का स्‍थानीय अवकाश तत्‍काल प्रभाव से निरस्‍त कर दिया है। इसके स्‍थान पर एक स्‍थानीय अवकाश का निर्धारण अलग से किया जाएगा।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी  प्रकोष्ट के ब्लाक अध्यक्ष बने नसीम 

sehore news
स्ीहोर ! प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद कमलनाथ, झुग्गी झोपड़ी  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर ईश्वर सिंह चौहान की अनुमति से जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ  सीहोर जिलाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधी नरेन्द्र खंगराले ने जमीन से जुड़े कागं्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता कस्बा निवासी नसीम उर्फ सलीम पेंटर को सीहोर ब्लाक कांगेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्ति किया है। सलीम को नियुक्ति पत्र कांग्रेस के वारिष्ठ नेता डॉ अनीस खान द्वारा प्रदान किया गया। तथा राष्ट्रीय काग्रेस के अध्यक्ष राहुल गॉधी का भी आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से विधायक शेलेन्द्र पटेल जिला कागेंस अध्यक्ष रतन ंिसहं ठाकुर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय,रूकमणी रोहिला धमेन्द्र ठाकुर दर्शन सिंह वर्मा, प्रेमबंधू शर्मा, के यू कुरेशी, दामोदर राय ,हरीश राठौर ,ममता त्रिपाठी ,प्रदेश काग्रेस सचिव जफर लाला,मो0 शमीम जिला काग्रेस  अध्यक्ष  कमलेश कटारे , राहुल यादव , एडवोकेट सुरेश गुप्ता ,नईम नवाब ,सुरेश साबू ,हरपाल ठाकुर ,राजू राजपूत ,सीताराम भारतीे ,राजाराम बड़े भाई,कुतबुददीनशेख, ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष भूरा यादव,फारूक अन्जुम राजेन्द्र वर्मा, ,के के गुप्ता ,राकेश वर्मा कांग्रेस पार्षद आरती खंगराले ,रामू चौधरी ,विवेक राठौर ,दिनेश भैरवे ,ईरफान बेल्डर ,मुकेश सिंह ठाकुर ,मांगीलाल टिमरई ,मेहमूद ,नयाब खान , छुटटु खान, पप्पू खान, जफर खान, सलीम शेख, सईद खान, राईस अंसारी, बाबू खां, जमील अंसारी, रसीद खान, मजहर अंसारी, बबलू अंसारी, फैसल खां, बिटटु खां, शरीफ खां मजीद असंारी, नाजमी खान, परवीन खान, मुबीना खान मौजूद थी। 

बजरंगियों ने किया जरूरतमंदों के लिए रक्तदान  विहिप ने लगाया किया रक्तदान शिविर का आयोजन 

sehore news
सीहेार। सैकड़ों बजरंगियों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर हुतात्मा दिवस मनाया।   विहिप कार्यकताओं एवं पदाधिकारियों ने कोठारी बंधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा जिला कोषाध्यक्ष पंडित मोहित राम पाठक, जिला संयोजक विवेक  राठौड़ जिला समरसता प्रमुख गगन नामदेव, नगर अध्यक्ष आलेख राज  राठौर नगर मंत्री यज्ञेश नगर गौरक्षा प्रमुख महेंद्र सोलंकी, नगर संयोजक आशीष कुशवाहा, नगर अखाड़ा प्रमुख कान्हा कुशवाह खंड संयोजक भगवान दास कुशवाह सहित विनीत राय, राजाराम राय, शेलेंद्र सिसोदिया, संदीप कुशवाहा, तरूण सोनी, राकेश मेवाड़ा, सुमित कुशवाहा, हेमंत पंवार, मनीष गोर, भगवान कुशवाहा, प्रफूल सेन, विरेंद्र राजपूत, आलेश राणा, गजेंद्र सिसोदिया, दीपक राठौर अन्य कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। 

मंदिर निर्माण का निर्णय नहीं लिया तो नोटा दबाएंगे 10 हजार कार्यकर्ता 
महाराणा प्रताप युवा संगठन की प्रदेशस्तरीय बैठक में हुआ फैसला 
sehore news
सीहेार। दस हजार से अधिक युवा कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक दल को वोट नहीं करेंगे। अयोध्या में रामल्ला का भव्य मंदिर निर्माण का निर्णय भाजपा सरकार के द्वारा नहीं लिए जाने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। महाराणा प्रताप युवा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विरोध में नोटा बटन दबाने का फैसला किया है। संगठन के द्वारा  प्रदेश स्तरीय सम्मेलन  पटेल मार्केट स्थित मां शारदा गार्डन में आयोजित किया गया।  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान सिंह बाघेला, प्रदेश अध्यक्ष यशवंत सिंह राजपूत ग्वालियर संभाग विजेंद्र सिंह सिसोदिया, भोपाल संभाग अध्यक्ष लखन सिंह सिसोदिया प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लखन सिंह राजपूत ने महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप पज्जवलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। अतिथियों का संगठन के जिला पदाधिरियों के द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।  सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाघेला ने कहा कि राजपूतों का धर्म सर्व समाज  हिन्दू की रक्षा करना है यही राजपूतों की पूजा है उस में भी राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण संगठन का पहला लक्ष्य है।  केंद्र की भाजपा सरकार ने अनेक निर्णय तत्काल लिए है लेकिन मंदिर निर्माण पर अध्यादेश नहीं लाना और करोड़ो हिन्दूओं की आस्था के साथ खिलबाड़ कर फेसला कोर्ट पर छोडऩा अब सहन नहीं किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष यशवंत सिंह राजपूत ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति हम पहुंचे उसकी परेशानियों को दूर कर राजपूत समाज को जागृत करे यहीं कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिए।  कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव हरि सिंह राजपूत रुचि सिंह राजपूत गौतम सिंह राजपूत या होतम सिंह राजपूत को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में राजगढ़ जिला अध्यक्ष गेंदालाल जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत भोपाल जिला महामंत्री गौतम सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कटारिया ठाकुर प्रसाद आष्टा सीहोर लखन सिंह सिसोदिया अध्यक्ष जीवन सिंह राजपूत अर्जुन सिंह राजपूत सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह सिसोदिया हेम सिंह राजपूत राजपूत राजपूत महेश राजपूत संदीप राजपूत, विजेंद्र सिंह राणा,  बंटू राजपूत उपास्थित रहे अंत में आभार जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सिसोदिया ने व्यक्त किया।

निर्वाचन व्यय प्रेक्षक (आब्‍जर्वर) ने ली व्‍यय एवं पेड़ न्‍यूज विषय पर बैठक

sehore news
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018  के लिए जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र बुदनी, आष्‍टा, इछावर एवं सीहोर के लिए नियुक्‍त दो व्‍यय प्रेक्षकों का आगमन हो चुका है। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र बुदनी व आष्‍टा के लिए व्यय प्रेक्षक श्री एस,एम.सरफराजुत तौहीद नियुक्‍त किए गए हैं इनका मोबाइल नंबर 9406676722 है। तथा सीहोर एवं इछावर के लिए श्री के.विनोद कुमार नियुक्‍त किए गए है। इनका का मोबाईल नम्‍बर मोबाइल नंबर 7587946552 है। बैठक में व्‍यय प्रेक्षक श्री के.विनोद कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयो‍ग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन संबंधी कार्यों को पूर्ण निष्‍पक्षता एवं ईमानदारी के साथ समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्‍होंने लेखा टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम, एमसीएमसी, एसएसटी, वीडियोग्राफी टीम के कर्त्‍तव्‍यों एवं लेखा से संबंधित दिशा निर्देशों के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। पेड़ न्‍यूज एवं अप्रमाणित विज्ञापनों के मामलों को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन के दौरान उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देशानुसार निष्‍पक्ष कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। उन्‍होंने प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रानिक मीडिया पर चौबीस घंटे सुक्ष्‍म निगरानी रखने के निर्देश मीडिया सर्टिफिकेशन एवं निगरानी समिति को दिए। उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से निर्वाचन संबंधी  व्‍यय की जानकारी उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए साथ ही व्‍यय लेखा के आकलन हेतु गठित दलों की कार्य प्रणाली के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्राप्‍त की। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्‍थी, तहसीलदार श्री सुधीर कुशवाह, जिला कोषालय अधिकारी श्री अमन पस्‍तोर, जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा, सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री अनुभा सिंह, लाईजिंनिग अधिकारी श्री अनुराग वर्मा आदि उपस्थित थे।


मतदाता जागरुकता अभियान के तहत गुब्‍बारा बना आकर्षण का केन्‍द्र 

sehore news
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए स्‍वीप प्‍लान के तहत विभिन्‍न प्रकार की गतिविधियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद द्वारा कलेक्‍टर कार्यालय के ऊपर हवा में उड़ता गुब्‍बारा भी मतदाताओं के लिए आकर्षण का केन्‍द्र बना हुआ है।

दूसरे दिन भी नहीं भरे गए नाम निर्देशन पत्र 

विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए जिले में आज दूसरे दिन भी चारों विधानसभा क्षेत्र बुदनी, आष्‍टा, इछावर, एवं सीहोर में एक भी नाम निर्देशन पत्र नहीं भरे गये। यह जानकारी चारों विधानसभा क्षेत्रों के  रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: