झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 दिसंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 दिसंबर

जोबट विधायक बनने पर सुश्री कलावती भूरिया का शहर कांग्रेस एवं थांदला गेट मित्र मंडल ने किया भावभरा सम्मान
थांदला गेट पर आतिष्बाजी कर मनाई खुषियां
jhabua news
झाबुआ। 11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के तहत मतगणना के बाद जोबट से विजयी प्रत्याषी घोषित हुई कांग्रेस की सुश्री कलावती भूरिया के विधायक बनने के बाद रविवार को दोपहर उनके झाबुआ नगर आमगन पर शहर कांग्रेस एवं थांदला गेट मित्र मंडल द्वारा उन्हे भावभरा आमंत्रण देकर थांदला गेट पर बुलवाया गया। जहां उनका भावभरा सम्मान दोनो संगठनों के पदाधिकारी-सदस्यों के साथ विभिन्न समाजजनों, व्यापारियों द्वारा करने के पश्चात् मिठाई खिलाकर सुश्री भूरिया का मुंह मीठा करवाया एवं थांदला गेट पर जमकर आतिष्बाजी भी की गई। उल्लेखनीय है कि जोबट विधानसभा से विजयी हुई प्रत्याषी सुश्री कलावती भूरिया के इस विधानसभा से विधायक बनने के बाद अब मप्र मंें कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने की भी मांग पूरे रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र से तेजी से बढ़ रहंी है। वर्तमान में मप्र के नवीन बनने वाले मुख्यमंत्री कमलनाथ की संभावित नामों की सूची में उनका नाम 7-8वें नंबर पर चल रहा है। लगभग तय माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनने से पहले या बाद में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ द्वारा सुश्री कलावती भूरिया को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह है।

किया गया भावभरा सम्मान
इसी क्रम में जोबट विधायक सुश्री भूरिया के झाबुआ पधारने पर स्थानीय थांदला गेट पर सर्वप्रथम सुश्री भूरिया द्वारा आने पर उनके द्वारा यहां जिले में कांग्रेस के जनक माने-जाने वाले स्व. पं. हरिप्रसाद अग्निहोत्री के चित्र पर नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। बाद उनका पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल ओढ़कार तथा श्रीफल भेंटकर भावभरा सम्मान शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री के साथ वरिष्ठ हेमेन्द्रप्रसार्द अिग्नहोत्री, जितेन्द्रप्रसार्द अिग्नहोत्री, राजेन्द्र प्रसार्द अिनहोत्री, मनीष व्यास, मानसिंह मेड़ा, नगर पंचायत अध्यक्ष रानापुर कैलाष डामोर, शंकर भूरिया परवट, भारू मावी चारोलीपाड़ा, रेसिंह भूरिया, कलम खराड़ी, तेरसिंह भूरिया देवझिरी, नितीनसिंह तंवर, नितिन सोलंकी, रिंकू रूनवाल, महेष राठौर रानापुर, थांदला गेट के व्यापारियों में विरेन्द्र कोठारी, मुकेष लोढ़ा, सौरभ कोठारी, कैलाष बारिया आदि किया गया। इस दौरान विभिन्न समाजजनों द्वारा भी उनका स्वागत करते हुए सुश्री भूरिया को पुष्पमालाएं प्रदान की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुश्री भूरिया एवं कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। बाद थांदला गेट पर जमकर आतिष्बाजी भी की गई।

क्षेत्र की सेवा के लिए रहूंगी हमेषा तत्पर
इस अवसर पर विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने अपने व्यक्तत्व में कहा कि वह जोबट विधानसभा के विकास के लिए तो हमेषा तत्पर रहेंगी, वहीं यदि उन्हें सरकार में मंत्रिमंडल में स्थान मिलता है तो पूरे संसदीय क्षेत्र के लोगों की जो महत्वपूर्ण आवष्यकताएं होगी, उनकी पूर्ति करने का प्रयास करेंगी। निष्चित ही जोबट विधासनभा, संसदीय क्षेत्र के साथ पूरे मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर मप्र निरंतर उन्नति और विकास की ओर अग्रसर होगा

प्रदेश सरकार के नये मुखिया कमलनाथ जीे भोपाल के जम्बुरी मैदान पर शपथ लेगे प्रदेश की जनता जनार्दन और कांग्रेस जन होगे भव्य समारोह के साक्षी कांगेस के राष्टी्रय अध्यक्ष राहुल गांधी सहीत देश की कई हस्तीया होगी शामिल 

झाबुआ । प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस केा मिला पूर्ण बहुमद केा सत्ता परिवर्तन के साथ सरकार के नये मुखिया के रूप में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ जी 17 दिसंबर को देापहर 12 बजे भोपाल के जम्बुरी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगे इस विशाल खुले मैदान में आयोजित होने वाले इस भव्य समहारेा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री दिगवीजयंिसंह जी मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिती के अध्यक्ष एवं सांसद ज्योतिराज्य सिंधीया जी मध्यप्रदेश कांगे्रस के प्रभारी दिपक बाबरीया जीे प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया जी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश प्रचोरी जी अरूण यादव जी सहीत कई राजनीतिक हस्तीया विशेष रूप से इस अवसर पर  उपस्थित रहेगे प्रदेश के नये मुख्य मंत्री के रूप में कमलनाथ जी के इस शपथ समाहरेा में प्रदेश भर के कांग्रेस जनो के साथ ही आम जनता भी साक्ष्यी बनेगी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया की मध्यप्रदेश मंे 15 वर्षो के वनवास के बाद कमलनाथ जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार बनने जा रही है तथा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस केा मिले जन आदेश के अनुरूप मध्यप्रदेश के विकास में यह सरकार मील का पत्थर साबित हेागी  जिला कांग्रेस कमीटी ने  झाबुआ जिले के पेटलावद क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के नव निर्वाचित विधायक वालसिंग मेडा थांदला क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक वीरसिंहि भूरिया अलिराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक सुश्री कलावती भूरिया अलिराजपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक मुकेश पटेल एवं रतलाम जिले के सेलाना के नव निर्वाचित विधायक हर्ष गेहलेात के विधायक बनने पर खुशी जाहीर करते हुए उन्हें बधाई दी इस अवसर पर  जिला कांगेस कमेटी  के अध्यक्ष निर्मल मेहता ,पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल पडीयार, सुरेशचंद्र जैन , वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोसी, जिला कांग्रेस कोषाअध्यक्ष प्रकाश रंाका, जिला कांग्रेस उपाअध्यक्ष हनुमन्तसिंह डावढी,गुरूप्रसाद अरोढा ,नगीन शाह, रूपसिंह डामोर, विजेय पांडे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ,डॅा. विक्रांत भूरिया,  प्रवक्ता हर्ष भटट ,आचार्य नामदेव ,साबिर फिटवेल जिला पंाचायत उपअध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठोर, संेवा दल जिला अध्याक्ष राजेश भट्ट ऐन.एस.युआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा ,किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंन्दलाल मेड ,ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख, गेदांल डामोर नरेनसिंह ,सलुेनियंा ठाकुर ,अग्निारायण सिंह, हेमचन्द्र डामेार, कैलाश डामेार, शंकर भूरिया, अयादीन पटेल फतैहसिंह, निहालचंद ,कांगेस नेता सुनिल थैपडिया, सुरेश मुथा, मन्नालाल हामढ ,जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ,अलीमउद्दीन सैयद , आशीष भूरीया , गोरव सक्सेना, गोपाल शर्मा ,मनुबेन डेाडीयार ,अजहर खान ,चंन्दन सिंह, गेहलेात सुरेश सामीर ,विजय भाबर, वशीम सयैद, जितेन्द्र शाह ,शरद काठेड, यशवंत पवांर ,संम्मी खान ,रिंकु रूनवाल ,विकास रावत, ललित शर्मा , आदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जीे एंव प्रदेश के नव निर्वाचित विधायकगणो केा बधाई देते हुए देेते हुए अखिलभारतीय राष्ट्रीय कांगेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी  ,यू. पी. ए. चेयर पर्सन श्री मति सोनिया गांधी  ज्योतिराज्य सिंधिया , दिग्वीजय सिंह , कांतिलाल भूरिया के प्रति  आभार व्यक्त किया है

नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक एम्प्लाईज एसोसिएषन एवं अधिकारी संघ का संयुक्त जिला अधिवेषन हुआ संपन्न हुआ, दो सत्रों में किया गया आयोजन
एनजेजीबी के अधिकारी-कर्मचारियों ने रखी अपनी समस्या एवं आवष्यक सुझाव प्रदान किए
jhabua news
झाबुआ। बैंकों के विकास और प्रगति के साथ ग्राहकों को सर्वोत्तम सुविधा उपलब्ध करवाने के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक की वर्तमान में मप्र में सैकड़ों शाखाएं है, जहां पर बैंक के अधिकारी-कर्मचारी निर्बाध रूप से ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सेवाएं एवं सुविधाएं प्रदान करने में तत्पर है। इसी क्रम में नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक एम्प्लाईज यूनियन एवं अधिकारी संघ का झाबुआ क्षेत्र (रिजन) का प्रथम बार संयुक्त जिला अधिवेषन 16 दिसंबर, रविवार को स्थानीय एम-2 रेस्टोरंेट के सभा गृह में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एनजेजीबी के झाबुआ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके पांडेय उपस्थित थे। विषेष अतिथि के रूप में एजेजीबी अधिकारी संघ के महासचिव अजय तिवारी, एनजेजीबी एम्प्लाईज एसोसिएषन के महासचिव शंषाक वर्मा, एजेजीबी के रिटायर्ड स्टाॅफ वेलफेयर एसोसिएषन अध्यक्ष जीएस चांदावत एवं एसोसिएषन के महासचिव अरविन्द सोनी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनजेजीबी अधिकारी संघ के उपाध्यक्ष गोपाल झंवर ने की।

मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जलवन के साथ हुआ शुभारंभ
अधिवेषन का शुभारंभ मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा किया गया। पश्चात् अतिथियों का स्वागत एम्प्लाईज एसोसिएषन एवं अधिकारी संघ से जुड़े एएस यादव, प्रयाग जिराती, शषांक वर्मा, पर्वतसिंह राठौर, किषनलाल काग, संजय माहेष्वरी, दिनेष बम, मांगीलाल पिपलीया, मनोहर राठौर, दिलीप चैहान, मंगलचंद जाट, नटवर सोनी, संजय संवत्सर, निखिल, गौरव, बाहुबली सिंघई, उमेन्द्रसिंह पंवार, गोरधन मेहसन, गिरीराज त्यागी, नानालाल गोयल आदि द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन आसुतोष मिश्रा ने दिया।

एम्पलाईज यूनियन और अधिकारी संघ अधिकारी-कर्मचारियों के हितार्थ कार्यरत
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एजेजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पांडेय ने बताया कि एनजेजीबी का एम्पलाईन एसोसिएषन एवं अधिकारी संघ, ऐसे संगठन है, जो बैंक के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के हितों और भारत के ग्रामीण बैंकों में पहचाना जाता है। यह दोनो संगठन बैंक अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं को उच्च स्तर तक पहुंचाकर उनके निराकरण की पहल करता है।

अधिकारी-कर्मचारियों ने समस्या रखने के साथ सुझाव भी दिए
दोनो संगठनों के जिला प्रवक्ता प्रदीपकुमार अरोरा ने बताया कि उक्त अधिवेषन दो सत्रों में हुआ। प्रथम सत्र प्रातः 10.30 से 2.30 बजे के बीच संपन्न हुआ। जिसमें अतिथियों द्वारा दोनो संगठनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बाद दूसरा सत्र दोपहर 3 से शाम 5 बजे के मध्यहुआ। जिसमें बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखने के साथ आवष्यक सुझाव प्रेषित किए। जिस पर अतिथियों द्वारा मनन-चिंतन किया गया। इसके साथ ही इस दौरान जिला एसोसिएषन की नवीन कार्यकारिणी का भी गठन हुआ। समारोह का संचालन एसोसिएषन से जुड़े राजेन्द्र सोनी एवं अनुराग तिवारी ने किया एवं आभार पीएस राठौर ने माना।

झाबुआ सहित रानापुर, मेघनगर और आलीराजपुर, जोबट के भी 375 लोगों ने निःषुल्क ज्योतिष परामर्ष षिविर का लिया लाभ
देष के प्रसिद्ध ज्योतिषियों ने हस्तरेखा, जन्म कुंडली, पत्रिका और कर्म कांड के आधार पर किया लोगों की समस्याओं का समाधान
jhabua news
झाबुआ। ज्योतिष षिक्षण जन कल्याण समिति रतलाम के सहयोग से आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा शहर में पहली बार 16 दिसंबर, रविवार को स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित आदर्ष विद्या मंदिर में निःषुल्क ज्योतिष परामर्ष षिविर का आयोजन किया गया, जो काफी सफल रहा। षिविर में झाबुआ ही नहीं अपितु आसपास के क्षेत्रों रानापुर, मेघनगर यहां तक की आलीराजपुर और जोबट से भी लोग पहुंचे और उन्होंने देष के ख्यातनाम ज्योतिषियों को गृह जीवन, वैवाहिक जीवन, व्यापार संबंधी, नौकरी संबंधी, बच्चों की पढ़ाई सहित दैनिक जीवन की अन्य कई तरह की समस्याओं और दिक्कतों को बताकर समाधान पाएं। ज्योतिषियों द्वारा सुखमय एवं आनंदमय जीवनयापन हेतु षिविरार्थियों को आवष्यक उपाय, सलाह और परार्मष भी प्रदान किया गया। षिविर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चला। इस दौरान 375 लोगों ने इसका लाभ लिया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत षिविर स्थल पर रविवार को सुबह 9.30 बजे सभी ज्योतिषियों का आगमन हुआ। उनका मातृ शक्ति में ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, सीमा चैहान, सुषीला भट्ट, कुंता सोनी, राजकुमारी देषलहरा, लीना नागर, मंजुला देराश्री, पवित्रा भावसार, श्रीमती शर्मा आदि द्वारा अक्षत-कुमकुम से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बाद पधारे सभी अतिथि ज्योतिषाचार्यों के साथ ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, वरिष्ठ सदस्य अषोक शर्मा, डाॅ. पीठके पाठक, षिविर के सूत्रधार एवं आसरा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पं. द्विजेन्द्र व्यास, परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर आदि द्वारा मां सरस्वतीजी के चित्र पर पूजन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर षिविर का शुभारंभ किया गया। बाद षिविर आरंभ हुआ।

10 कक्षों में किया गया लोगों की समस्याओं का समाधान
शिविर स्थल आदर्ष विद्या मंदिर में ज्योतिषो के बैठने के लिए अलग-अलग कक्षों में व्यवस्था की गई। जिसमें विषेष सहयोग स्कूल के संचालक सुरेषचन्द्र जैन एवं स्टाॅफ का रहा। कुल 10 कक्षांें में प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री बजरंग गिरीजी रतलाम जन्म कुंडली, श्री योगेषजी आसरा अहमदबाद (गुजरात) जन्म पत्रिका, श्रीमती संगीतादेवी भट्ट पिपलौदा, डाॅ. विनीता नागर उज्जैन हस्तरेखा जन्म पत्रिका, श्री पुष्पेन्द्र आचार्य जन्म पत्रिका वास्तु, श्री जीवन पाठक जन्म पत्रिका कर्म कांड विषेषज्ञ, पं. जितेन्द्र नागर सैलाना जन्म पत्रिका, पं. वैद्य़ धर्मेन्द्र व्यास अंक ज्योतिष, जन्म पत्रिका एवं श्री रमेष पंड्या राजौद, वस्तु विषेषज्ञ पंचागकर्ता ने कक्षों में उनके पास आने वाले षिविरार्थियों की समस्याएं एवं परेषानी जानकर उनका समाधान किया। 

आवष्यक उपाय बताने के साथ दिया विषेष परामर्ष
षिविर में लोगों को कक्षों में प्रवेष उनके पूर्व में किए गए पंजीयन के आधार पर दिया गया। षिविरार्थियों ने अलग-अलग ज्योतिषियों को अपनी दैनिक जीवन की समस्याओं, गृह जीवन में कलेष, परिवार में सुख-षांति की कमी, वैवाहिक जीवन में तरह-तरह की कठिनाईयां, बच्चों कापढ़ाई में मन नहीं लगना, गृह-नक्षत्र दोष आदि की जानकारी देने के बाद ज्योतिषाचार्यों से उनके सफल समाधान एवं इस हेतु आवष्यक उपाय बताएं। साथ ही लोगों को आवष्यक परामर्ष भी प्रदान किया।

375 लोगों ने लिया लाभ
यह षिविर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चला। जिसमें झाबुआ के अलावा रानापुर, मेघनगर यहां तक की जोबट और आलीराजपुर से भी लोग ज्योतिष षिविर आयोजन के बारे में जानकारी मिलने पर आवष्यक परामर्ष एवं सलाह लेने षिविर स्थल पर पहुंचे। षिविर में पंजीयन का कार्य ट्रस्ट की मातृ शक्ति ने किया एवं कक्षों में प्रवेष पर अपनी सराहनीय सेवाएं ट्रस्ट की ओर सेवा प्रकल्प सचिव सुनिल चैहान, सत्यम् भट्ट, सुधीर रूनवाल, दौलत गोलानी, अतिषय देषलहरा, घनष्याम भाटी, पं, द्विजेन्द्र व्यास, पं. जैमिनी शुक्ल आदि द्वारा दी गई।

सभी ज्योतिषाचार्यों का किया गया सम्मान
षिविर के बीच में दोपहर 2 बजे सभी ज्योतिषाचार्यों के सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। जिसका संचालन ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य विरेन्द्रसिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर सभी ज्योतिषाचार्यों का सम्मान ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर की उपस्थिति में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी-सदस्यों के साथ महिलाओं द्वारा करते हुए उन्हें शाल-ओढ़कार श्रीफल प्रदान किए गए। साथ ही स्मृति चिन्ह एवं ट्रस्ट की ओर से सहयोग राषि भी भेंट की गई। इस अवसर पर उक्त आयोजन के सूत्रधार मप्र ज्योतिष संघ के जिलाध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं आदर्ष विद्या मंदिर के संचालक सुरेषचन्द्र जैन का भी विषेष सम्मान हुआ। षिविर के अंत में पधारे सभी ज्योतिषाचार्यों के प्रति आभार आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं सेवा प्रकल्प सचिव सुनिल चैहान ने माना।

आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीजी के झाबुआ में चातुर्मास की विनती हेतु 27 दिसंबर को होगा प्रस्थान चातुर्मास विनती समिति की बैठक हुई संपन्न

jhabua news
झाबुआ। जैन धर्म दीवाकर, राजस्थान केसरी, प्रभावक प्रवचनकार आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा एवं झाबुआ जिले की माटी के सपूत पूज्य मुनिराज श्री जिनेन्द्र विजयजी मसा का आगामी चातुर्मास झाबुआ शहर में करवाने हेतु श्री नरेन्द्र सूरी चातुर्मास विनती एवं आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में संपन्न हुई। जिसमें तय किया गया कि आगामी 27 दिसंबर को पूज्य श्रीजी के झाबुआ चातुर्मास हेतु विनती करने झाबुआ श्री संघ के श्रावक-श्राविकाएं राजस्थान के पाली शहर की ओर से प्रस्थान करेेंगे। जहां 28 दिसंबर को पूज्य श्रीजी के जन्मदिवस के शुभ प्रसंग पर उनके मुखारविन्द से आगामी चातुर्मास की घोषणा होना है। यह जानकारी देते हुए चातुर्मास समिति के अग्रणीय निलेष जैन लोढ़ा एवं जितेन्द्र जैन ने बताया कि 15 दिसंबर की रात्रि 8 बजे आयोजित उक्त बैठक श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी एवं श्री संघ प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी के मार्गदर्षन में संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 27 दिसंबर को प्रातः 5 बजे श्री संघ एवं विनती के सभी सदस्य झाबुआ से प्रस्थान करेंगे। यात्रा के दौरान श्री संघ एवं समिति के सभी सदस्यों द्वारा श्री केषरियाजी, काया, रणकपुर, महातीर्थों के दर्षन-वंदन करते हुए रात्रि में पाली नगर पहुंचकर यहां रात्रि विश्राम पश्चात् 28 दिसंबर को सुबह 9 बजे आचार्य श्रीजी के जन्मदिवस के उपलक्ष में समिति द्वारा उनका आागमी चातुर्मास झाबुआ शहर में करवाने हेतु आचार्य से भावभरी विनती की जाएगी। चातुर्मास की विनती स्वीकार करने के पश्चात् लौटते समय सभी सदस्य श्री नाकोड़ाजी एवं जीरावला पाष्र्वनाथजी तीर्थ में भी दर्षन-वंदन करेंगे।

24 वर्षों पूर्व आचार्य श्री का झाबुआ में हुआ था ऐतिहासिक चातुर्मास
बैठक में श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री भंडारी ने बताया कि आज से 24 वर्षों पूर्व पूेज्य श्रीजी एवं मुनिराज का झाबुआ नगर में भव्य एवं ऐतिहासिक चातुर्मास संपन्न हुआ था। आगामी वर्ष 2019 में पूज्य श्रीजी के संयम पर्याय के 50 वर्ष पूरे होने से उनके आगामी चातुर्मास का विषेष महत्व है, श्री भंडारी ने कहा  िकइस हेतु सभी को पूज्य श्रीजी के समक्ष पूरजोर विनती कर झाबुआ में चातुर्मास हो, ऐसा प्रयास करना है। श्री भंडारी ने श्री संघ के पदाधिकरी एवं चातुर्मास विनती समिति के समस्त सदस्यों से आव्हान किया है कि सभी उत्साह के साथ पूज्य श्रीजी से विनती हेतु इस यात्रा में शामिल हो।

विभिन्न समितियां बनाई गई
इस अवसर पर चातुर्मास विनती हुई कई समितियों का भी गठन किया गया। जिसमें आमंत्रण समिति में राजेन्द्र रूनवाल एवं सुरेन्द्र सकलेचा को जवाबदारी दी कि वे 22 दिसंबर तक श्री संघ के सभी सदस्यों को आमंत्रण देकर विनती हेतु जाने वाले सदस्यों की सूची तैयार करे। परिहवन व्यवस्था का दायित्व संतोष रूनवाल एवं निलेष लोढ़ा को सौंपा गया। भोजन एवं स्वल्पाहार समिति में मुकेष संघवी एवं जितेन्द्र जैन को शामिल किया गया। महातीर्थों की यात्रा का प्रभार एवं विनती हेतु व्यवस्था एवं संचालन समिति बनाई गई, जिसमें यषवंत भंडारी, संतोष रूनवाल, निलेष जैन एवं राजेन्द्र रूनवाल को मनोनीत किया गया। विनती समिति के सदस्य कमलेष कोठारी, इंदरसेन संघवी, हितेष कांठी, महेष संघवी, रिंकू रूनवाल, संजय कांठी, अंकित राजेन्द्र रूनवाल ने श्री संघ के समस्त सदस्यों एवं श्राविकाओं को पूज्य आचार्य श्रीजी के चातुर्मास की विनती करने हेतु तथा महातीर्थों के दर्षन-वंदन का लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: