दुमका (अमरेन्द्र सुमन) भारती अस्पताल, दुमका में प्रथम बार तीन लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन दो लेप्रोस्कोपिक एपेन डेक्टोमी व एक लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेनोमी ऑपरेशन किया गया। तीनों मरीज गंभीर रूप से बीमार थे तथा ऑपरेशन भी उनका काफी जटिल था। एक मरीज के पीपली में मवाद पथरिया पाया गया। तीनों ऑपरेशन सफल रहा। भारती हॉस्पिटल में पश्चिम बंगाल से बड़े-बड़े डॉक्टर का आगमन हुआ है। सभी विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा चिकित्सा किया जा रहा है। अब दुमका के रोगियों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। बाहर के हॉस्पिटल से कम खर्च पर भारती हॉस्पिटल दुमका में इलाज तथा अत्या धुनिक मशीन से ऑपरेशन किया जाएगा। इससे दुमका के लोगों को काफी फायदा भी होगा तथा परेशानी भी कम होगी। भारती हॉस्पिटल के एमडी अमिता रक्षित ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा लेप्रोस्कोपिक एण्ड जेनरल सर्जन डॉ राहुल सिंह की देखरेख में सभी तीन अॉपरेशन सफलता पूर्वक किया गया। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस मशीनों व उपकरणों से यहां सर्जरी शुरू किया गया है। डॉ डी एन महापात्रा, डॉ रवीश सिन्हा व अन्य डॉक्टरों की सेवाएं लगातार ली जा रही है।
रविवार, 16 दिसंबर 2018
दुमका : प्रथम मर्तबा तीन लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन दुमका में सफलता पूर्वक संपन्न
Tags
# झारखण्ड
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें