दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आगामी 19 दिसंबर 2018 को निर्धारित विश्वविद्यालय छात्र संघ निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा की गई और उसे संतोषप्रद पाया गया ।मतदान पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा ।मतदान समाप्ति के उपरांत मतगणना प्रारंभ हो जायेगी ।मतदान और मतगणना के दौरान उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं।मतदान से परिणाम की घोषणा तक सम्पूर्ण गतिविधियों की विडियोग्राफी होगी।मतदान केन्द्र प्रबंधन भवन सहित सम्पूर्ण नरगौना परिसर प्रतिबंधित क्षेत्र रहेगा ।मतदाता महाविद्यालय / विभाग द्वारा जारी परिचय पत्र और कौंसिल मेम्बर के निर्वाचन प्रमाण पत्र के साथ ही परिसर में प्रवेश कर सकेंगे ।मतदाता , मतदान कर्मियों एवं कुलपति कार्यालय के कर्मियों के अतिरिक्त सबों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।नरगौना परिसर में रहने वाले कर्मियों के परिजनों से अनुरोध है कि वे मतदान से परिणाम की घोषणा तक आवा जाही को यथासंभव सीमित करने की कृपा करेंगे ।आवा जाही केवल लीची गेट से होगी ।शेष गेट बंद रहेंगे ।मतदान के उपरांत मतदाता नरगौना परिसर का परित्याग करेंगे ।उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि मतदान से परिणाम की घोषणा तक बने रहेंगे ।लीची गेट के भीतर मतदाता वाहन का प्रयोग नहीं करेंगे ।परिसर में कनवासिंग या विजय जुलूस आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा । एक मतदाता को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव हेतु पांच अलग अलग रंग के मतपत्र दिए जायेंगे ।प्रत्येक मतपत्र पर एक मुहर लगानी है ।एक से अधिक मुहर लगे होने पर मतपत्र रद्द होगा ।दो तिहाई मुहर जिस नाम कीओर होगी , मतदान उसी के खाते का माना जायेगा ।मतपत्र के साथ उंगली पर अमिट स्याही लगायी जायेगी ।मतगणना के दौरान मोबाइल का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा ।मतदान के दिन नरगौना परिसर स्थित सभी विभाग बंद रहेंगे तथा सभी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी ।मतदान कर्मी 18 दिसंबर 2018 को अपराह्न चार बजे निर्वाची पदाधिकारी डाॅ अजीत कुमार सिंह, वाणिज्य संकायाध्यक्ष के यहां योगदान कर आवश्यक निर्देश प्राप्त करेंगे ।
सोमवार, 17 दिसंबर 2018

दरभंगा : विश्वविद्यालय छात्र संघ निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें