बिहार : उप संचालक एस.के.रेवाल आए थे राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन की क्रियाकलाप टटोलने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018

बिहार : उप संचालक एस.के.रेवाल आए थे राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन की क्रियाकलाप टटोलने

समाजसेवी सुजात खान ने सफाई कर्मियों की दुर्दशा पर आंसू बहा नियमितीकरण करने का मसला उछालीसफाई कर्मियों को प्रमाण पत्र भी बाटें
swachhata-misshion
हिंडोरिया: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सागर के संयुक्त संचालक एस.के. रेवाल ने नगर परिषद हिंडोरिया पहुंचकर नगर में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा की एवं इस महान अभियान में लगे सफाई कर्मियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी वितरित किए. इस अवसर पर नगर परिषद के भवन में यूनिफॉर्म में बैठे सफाई कर्मियों को समझाते हुए उप संचालक एस.के. रेवाल ने कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखने का महान कार्य आप लोग के द्वारा हो रहा हैं ,वह नि:संदेह सराहनीय है. वास्तव में स्वच्छ भारत मिशन का सारा दारोमदार आप ही लोगों के कंधे पर है. उन्होंने बताया कि स्वच्छता का सर्वे अभी तक दो बार हो चुका है. तीसरी बार 4 से 30 जनवरी में स्वच्छता सर्वे किया जाएगा .इसके लिए नगर परिषद , जागरूक नागरिकों एवं सफाई कर्मियों का दायित्व है कि वे इस सर्वे में अपने नगर को बेहतर स्वच्छ नगर साबित करें .  मौके पर उन्होंने सफाई कर्मियों की व्यवस्थित यूनिफॉर्म एवं उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की. इस अवसर पर समाजसेवी सुजात खान ने सफाई कर्मियों की दुर्दशा एवं नियमितीकरण की बात रखी. तो उप संचालक श्री रेवाल ने सी.एम.ओ. समुद्रे से कहा , कि जो भी सफाई कर्मी नियमितीकरण के दायरे में विधिवत आते हैं. उनके संबंध में  शीघ्र इस दिशा में  कार्यवाही विभाग को प्रेषित करें. शासन की अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ सफाई कर्मियों को दिलाने का प्रयास करें . इस मौके पर श्री समुद्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी सफाई कर्मियों को दिया गया है भविष्य में भी उनके हित मे कदम उठाए जाएंगे.सी.एम.ओ. ने नगर में चल रही कचरा गाड़ियों एवं सफाई व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी.  इस दौरान नपा कर्मी सद्दू बाल्मिक , राजकुमार चौरसिया , के.के. चौरसिया ,रवि चौरसिया ,काेंदू लाल पटेल , विश्वनाथ अहरवाल , बालकिशुन आदिवासी , प्रदीप , सीताराम श्रीवास्तव, कालूराम बाल्मिक, उत्तम बाल्मिक ,लक्ष्मी बाल्मिक सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: