बिहार : जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के समक्ष जाकर लगाया गुहार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 जनवरी 2019

बिहार : जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के समक्ष जाकर लगाया गुहार

वासगीत पर्चाधारी नरेश ऋषि को बेदखल करने का प्रयास सजातीय द्वारा
aapeal-to-provide-land
कटिहार,10 जनवरी। अपने ही सजातीय में महादलित मुसहर समुदाय के दो परिवार के लोग उलझ गए हैं। यहां पर पड़ोसी प्रेम नहीं झलका और न ही भविष्य में झलकने वाला ही है। कारण स्पष्ट है दो पड़ोसियों का मामला जिलाधिकारी पूनम और पुलिस अधीक्षक के द्वार पर पहुंच गया है। यहां से जरूर ही कार्रवाई होगी। सरकार ने वासगीत पर्चा दे रखा है तो उसमें विवाद करने की गुंजाइश नहीं है। अगर है तो मिलजुलकर रास्ता निकाल लेना चाहिए। ऐसा न करके मारपिटायी करने से कानून हाथ में लिया गया है। पारण ऋषि को चाहिए कि पत्नी और बच्चों को समझा-बुझाकर रखे। ऐसा करने में अक्षम साबित हो रहे हैं। संपूर्ण दास्तान यह है कि स्वर्गीय ढिहर ऋषि के पुत्र हैं नरेश ऋषि। 45 साल के नरेश ऋषि बौन टोला,तेरासी सिक्कर,थाना-बरारी और जिला- कटिहार में रहते हैं। इनको सरकार के द्वारा वासगीत पर्चा मिला है। रकवा-06 डिसमिल है। खेसरा-315 और खाता-1132 है। मौजा-सिक्कर,थाना-बरारी और जिला-कटिहार में प्राप्त है। नरेश ऋषि कहते हैं कि उक्त जमीन पर घर बना हुआ है। बौन टोला,तेरासी सिक्कर,थाना-बरारी और जिला- कटिहार के रहने वाले पारण ऋषि की पत्नी चनरी देवी और उनके पुत्र रतन ऋषि,सत्तन ऋषि और छोटे ऋषि ने मिलकर नरेश ऋषि के घर जबरन तोड़ताड़ दिए हैं और तो और बेजुबान जानवरों को भी खोलकर भगा दिए। जब इसका विरोध किया गया तो पारण ऋषि के साथ पत्नी और बेटे पीटने और जान से मार देने पर उतारू हो गए। सभी तरह के गवई गाली का बौंछार करने लगे। इतने से मन नहीं भरा तो घर में हेलकर नकदी पांच हजार रूपए और नरेश की पत्नी के 20 हजार रूपए लागत की जेवरात लूट लिए।  

कोई टिप्पणी नहीं: