अरुण कुमार (बेगूसराय) मध्य प्रदेश के विदिशा शहर मे दिनांक 02 से 6 जनवरी 2019 तक आयोजित 64वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्कूली गेम्स ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता-अन्डर 19 मे बेगूसराय के अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी श्रेया रानी ने अण्डर 63 किलोग्राम भार वर्ग मे बिहार को कांस्य पदक दिलाया। बिहार टीम के मुख्य कोच मणिकान्त ने बताया कि श्रेया को कठिन ड्रा मिला था परन्तु उसने अपने तकनीक , कौशल के सहारे पहले मुकाबले मे जम्मू & कश्मीर , दूसरे दौर मे कर्नाटक, तथा तीसरे दौर मे महाराष्ट्र के खिलाडी को पराजित करते हुए बिहार को कांस्य पदक दिलाया। बेगूसराय ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार बताते है कि इस प्रतियोगिता मे बिहार से 18 खिलाडियो का दल विदिशा गया था | बिहार को तीन कांस्य पदक मिले , जिसमे से एक पदक बेगूसराय के खिलाडी ने भी दिलाए | श्रेया बेगुसराय मे कल्याण केन्द्र मे प्रशिक्षण प्राप्त करती है।साथ ही कल्याण केन्द्र की ही खिलाड़ी अनामिका कुमारी व बरौनी ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ी विशाल कुमार राम ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर क्वाटरफाइनल तक का सफर तय किया लेकिन पदक से चूक गये।वही कल्याण केन्द्र की ही खिलाड़ी आयुषी कुमारी ने केन्द्रिय विद्यालय आईओसी की ओर से क्वाटरफाइनल तक का सफर तय किया परंतु पदक से चूक गयी। श्रेया के काॅस्य पदक जीतने पर कल्याण केन्द्र सचिव फुलेना रजक ने कहा की ताइक्वांडो के क्षेत्र मे बेगूसराय के खिलाडियो ने देश-विदेश मे अपना परचम लहराया है और आगे भी ऐसा ही होता रहे इसकी आशा खिलाड़ियों से की और साथ ही जिला खेल पदाधिकारी आशीष आनन्द ,भारद्वाज गुरुकुल निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, बीएसटी नगर सचिव रणधीर कुमार,कल्याण केन्द्र के मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द ,शिक्षक राघवेन्द्र कुमार,प्रशिक्षक मो0 फुरकान,अनिल कुमार तांती, मनोज कुमार स्वर्णकार , जयशंकर चौधरी,मो आबिद,महेंद्र कुमार, चौधरी जिशान,श्याम कुमार राज, शिव कुमार,रुपेश कुमार नीरज कुमार समेत जिले के खेलप्रेमियो ने अपनी शुभकामना खिलाडियो को दी है |
गुरुवार, 10 जनवरी 2019
बेगूसराय : श्रेया ने बिहार को कांस्य पदक दिलाकर किया गौरवान्वित।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें