अरुण कुमार (बेगूसराय) घटना मुफस्सिल थानाक्षेत्रान्तर्गत की है।खम्हार उच्च विद्यालय के पास गुरुवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने बेगूसराय से लौट रहे बाइक सवार खम्हार निवासी नवीन सिंह के पुत्र नीरज कुमार सिंह (30वर्षीय) को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद नीरज वहीं ढेर हो गये। अपराधियों ने घात लगाकर गोली मारी या पीछा कर यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई है।घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नीरज व्यवसायी था और बेगूसराय से गांव लौट रहा था।रास्ते में अपराधियों ने गोली मारकर घटना को अंजाम दिया है घटना के बाद अपराधी भाग निकले में कामयाब रहा।जबतक लॉगिन की नजर पड़ती या कोई देखता उसे इससे पहले ही अपराधी अपने कार्य का अंजाम देकर भाग निकला।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। इधर, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेगूसराय-मंझौल पथ एसएच 55 पर शव को रखकर जाम कर दिया है सड़क जाम कर रहे लोग अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दलबदल के साथ पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजबिन्दु प्रसाद ने आक्रोशित लोगों से समझा-बुझाकर जाम हटवाया।इस बीच लगभग आधे घंटे तक जाम लगा रहा। जाम के कारण सड़क पर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गई,जिससे यात्रियों में अफरातफरी मची हुई रही।थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।उन्होंने कहा कि इस मामले में अपराधियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।अपराधी चाहे कितना बड़ा ही शातिर क्यों न हो पुलिस के शिकंजे से बच नहीं सकता है।
शुक्रवार, 25 जनवरी 2019
बेगूसराय : व्यपारी की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें