अरुण कुमार (बेगूसराय) रतनपुर,बेगूसराय निवासी श्रीमती शर्मिला गौतम एवं शिव प्रकाश भारद्वाज के मित्र श्री एन० के० गौतम के पुत्र भारतीय आर्मी सेना में एक काबिल ऑफिसर मि० आर्यन गौतम इस गणतंत्र दिवस पर आकाश मिसाइल के launcher vehicle से राष्ट्रपति महोदय को सलामी देंगे।आकाश मिसाइल पूर्णतः स्वदेशी supersonic missile है। आज आर्मी दिवस पर इस युवा ने राजपथ पर अभ्यास किया।शिक्षक माँ और DAV Public School के प्राचार्य पिता के ही नहीं वरन पूरे देश का गौरव आर्यन को बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त किये हैं।तुम यूँ ही माँ भारती की सेवा में लगे रहो और हमें बार बार गर्व करने का अवसर देते रहो।देखते देखते तुम जवान ही नहीं हो गए पर जल्द Lieutenant Colonel हो जाओगे और अपने माता पिता के साथ साथ समाज का भी नाम रौशन करोगे यह जान कर खुशी से आँखे सजल हो जाएंगी मालूम ही नही था।वाकई तुम जैसे होनहार बच्चों पर किसे गर्व नहीं होगा। तुम्हारे माँ ,बाबूजी तुम्हें राजपथ पर देखेंगे पर हम सब तुम्हें टेलीविज़न पर देखकर ही खुश होंगे।Indian Army ने तुम्हें यह मौका देकर हम सबों को गर्व करने का अवसर दिया है।कुछ शब्दों में खुशी को जाहिर नहीं कर सकता।खूब तरक्की करो और माँ भारती का नाम पूरे विश्व में रौशन करो।
मंगलवार, 15 जनवरी 2019
बेगूसराय : भारद्वाज गुरुकुल के संस्थापक ने कैप्टन आर्यन को दी बधाई
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें