बेगूसराय : भारद्वाज गुरुकुल के संस्थापक ने कैप्टन आर्यन को दी बधाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 15 जनवरी 2019

बेगूसराय : भारद्वाज गुरुकुल के संस्थापक ने कैप्टन आर्यन को दी बधाई

congratultion-to-captan
अरुण कुमार (बेगूसराय) रतनपुर,बेगूसराय निवासी श्रीमती शर्मिला गौतम एवं शिव प्रकाश भारद्वाज के मित्र श्री एन० के० गौतम के पुत्र भारतीय आर्मी सेना में एक काबिल ऑफिसर मि० आर्यन गौतम इस गणतंत्र दिवस पर आकाश मिसाइल के launcher vehicle से राष्ट्रपति महोदय को सलामी देंगे।आकाश मिसाइल पूर्णतः स्वदेशी supersonic missile है। आज आर्मी दिवस पर इस युवा ने राजपथ पर अभ्यास किया।शिक्षक माँ और DAV Public School के प्राचार्य पिता के ही नहीं वरन पूरे देश का गौरव आर्यन को बधाई एवं  शुभकामनाएं व्यक्त किये हैं।तुम यूँ ही माँ भारती की सेवा में लगे रहो और हमें बार बार गर्व करने का अवसर देते रहो।देखते देखते तुम जवान ही नहीं हो गए पर जल्द Lieutenant Colonel हो जाओगे और अपने माता पिता के साथ साथ समाज का भी नाम रौशन करोगे यह जान कर खुशी से आँखे सजल हो जाएंगी मालूम ही नही था।वाकई तुम जैसे होनहार बच्चों पर किसे गर्व नहीं होगा। तुम्हारे माँ ,बाबूजी तुम्हें राजपथ पर देखेंगे पर हम सब तुम्हें टेलीविज़न पर देखकर ही खुश होंगे।Indian Army ने तुम्हें यह मौका देकर हम सबों को गर्व करने का अवसर दिया है।कुछ शब्दों में खुशी को जाहिर नहीं कर सकता।खूब तरक्की करो और माँ भारती का नाम पूरे विश्व में रौशन करो।

कोई टिप्पणी नहीं: