नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला के थीम पविलियन 19 के अंतिम दिन की प्रस्तुति इस वर्ष के थीम दिव्यांग पर आधारित था। इस मेले के अंतिम दिन रविवार को मधुबनी इप्टा द्वारा ममता कालिया लिखित हिंदी कहानी "मुन्नी" का मैथिली रूपांतरण नाटक का मंचन किया गया। ज्ञात हो कि शुक्रवार को ही 6 सदस्यीय टीम नई दिल्ली के लिए रवाना हो गयी थी। मधुबनी इप्टा के सचिव अर्जुन राय ने बताया सीमित समय व न्यूनतम संसाधन के बावजूद हमारी पूरी टीम ने बेहतरीन प्रस्तुति दिया, जिसके लिए वो धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक श्रीमती सविता जी को आमंत्रण के लिए एवं सफल आयोजन के लिए भी धन्यवाद दिया। नाटक समाप्ति के बाद सभी कलाकारों को मैथिली मचान के द्वारा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित भी किया गया। इस नाटक में मधुबनी इप्टा से मुन्नी की किरदार में दीपाली राज, माँ की किरदार में अंशु कुमारी, पिता के किरदार में अर्जुन राय, सूत्रधार के रूप में पंचम प्रकाश, आदमी के किरदार में भरत किशोर एवं संगीत पर अभिषेक आकाश थे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रकाश झा ने किया।
मंगलवार, 15 जनवरी 2019
मधुबनी इप्टा द्वारा नई दिल्ली में मुन्नी नाटक का सफल मंचन
Tags
# देश
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें