नोएडा में माकपा का धरना और मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 जनवरी 2019

नोएडा में माकपा का धरना और मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

cpi-protest-in-noida
अरुण कुमार (बेगूसराय)  प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आलोक में नोएडा पार्क में नवाज पढने से रोकने के सम्बन्ध में नोएडा प्रशासन के कदम के विरोध में माकपा ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन   नोएडा, गत दिनों नोएडा प्रशासन द्वारा सैक्टर-58, नोएडा के पार्क में नवाज पढ़ने से रोकने के लिए उठाये गये कदम के विरोध में बुधवार 02 जनवरी 2019 को कम्युनिष्ठ पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने नोएडा नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय सैक्टर-19 पर धरना/प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को सम्बोधित ज्ञापन दिया। दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि नोएडा-प्रशासन सैक्टर-58 नोएडा के पार्क में वर्षो से हो रही शान्तिपूर्वक नमाज को एकाएक रोक लगा दी है जिससे उक्त औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न उद्योगों में कार्यरत मजदूरों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है। क्योंकि लंच के समय हर शुक्रवार को नजदीक पार्क में नमाज अदा कर लिया करते थे और उक्त से किसी को कोई भी परेशानी नहीं होती थी। यदि वे दूर-दराज नमाज अदा करने जायेगें तो अपनी देहाड़ी का भी नुकसान होगा व उद्योगों में काम भी प्रभावित होगा। दूसरी तरफ नोएडा के प्रत्येक पार्को में आर0एस0एस0 अपना शाखा चला रही है तथा प्रशिक्षण दे रही है। दशहरा, कृष्णजन्माष्टी, नवरात्रों के दौरान सार्वजनिक पार्को का इस्तेमाल होता है। प्रत्येक वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान तमाम रास्तों का आवागमन प्रभावित होता है तथा पार्को का भी इस्तेमाल होता है। उक्त पर प्रशासन खामोश रहता है। माकपा का मानना है कि नोएडा प्रशासन का यह कदम सम्प्रदायिक सोच को ही दर्शाता है और मुस्लिम समुदाय के लोगों के धर्म के संवैधानिक अधिकार पर हमला है। दिये गये ज्ञापन में मांग की गई है कि नोएडा प्रशासन द्वारा पार्को में नवाज पढ़ने से रोकने के लिए दिये गये आदेश को वापिस ले और पूर्व की स्थिति बहाल करें। धरना प्रदर्शन को माकपा नेता मदन प्रसाद, गंगेश्वर दत्त शर्मा, भीखू प्रसाद, भरत डेन्जर, लायक हुसैन, मो0 आबिद, चन्दाबेगम, रामसागर, विजय गुप्ता, रामस्वारथ, हरकिशन, रविन्द्र, ब्रह्मपाल गामा आदि ने सम्बोधित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: