झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 जनवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जनवरी

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चे की बैठक संपन्न
मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये कार्यकर्ताओं से काम में जूट जाने का किया आव्हानआगामी तीन माहो तक चलेगा विषेष अभियान
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पिछडा वर्ग मोर्चे की बैठक बुधवार को जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं मुकेश मेहता जिलाध्यक्ष भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई । इस अवसर पर मोर्चे के सभी मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया । बैठक मे नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, मोर्चा महामंत्री अनील मुलेवा के अलावा  कमलेश भानपुरिया, राजेश पांचाल, बद्रीलाल पाटीदार, अशोक वर्मा आदि उपस्थित थे । बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने विगत दिनों संपन्न हुई संभागीय बैठक में लिये गे निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के सभी सातों मोर्चो की इस बैठक मे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तथा प्रधानमंत्री के पदके लिये नरेन्द्र मोदी को पुनः जिताने के लिये आगामी तीन माह के लिये कार्ययोजना तेयाना की गई है। हमे दिन रात भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये दिन रात मेहनत करके लोगों के बीच जाकर केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, आयुयमान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सडक योजना आदि के बारे मेंबताना है तथा हितगा्रहियों से संपर्क स्थापित करके उनके माध्यम से भाजपा सरकार की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार प्रसार करना है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के हर व्यक्ति के दिल में बसते है जिन्होने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन कर देश का सम्मान बढाया है। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार के दौरान लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताकर कांग्रेस सरकार के झुठे वायदों एवं किसानों के साथ हुए छल  की जानकारी देना है।श्री शर्मा ने कहा कि आगामी तीन माह तक सतत कार्यक्रम चलाये जायेगें तथा 2019 में नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिये एकजूट होकर काम करना होगा । चाहे प्रदेश मे कांग्रेस की वैशाखियों पर खडी सरकार बन गई हो किन्तु भाजपा ताकतवर विपक्ष की भूमिका निभाते हुए यदि इस सरकार ने अपने वादे पूरे नही किये तो हम सडकों पर उतर कर आंदोलन करने में भी पीछे नही रहेगें । पिछडा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश मेहता ने अपने संबोधन मेंआगामी तीन माह तक किये जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि  1 से 20 जनवरी के मध्य मंडल स्तरों पर पिछडा वर्ग के प्रबुद्धजनों की बैठके आयोजित की जावेगी, 28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच प्रत्येक मंडल में मोर्चे द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित करके केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देगें । 16 एवं 17 जनवरी को पटना में मोर्चे का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा एवं 12 फरवरी से 2 मार्च के बीच सामाजिक समागम के तहत बुथ स्तर पर लाभार्थियों से संपर्क का अभियान चलाया जावेगा ।उन्होने मंडल पदाधिकारियों से आव्हान किया कि लोकसभा चुनाव को लेकर हमारी भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है तथा कांग्रेस पार्टी के झुठे वादों का पर्दाफाश करके चुनाव में प्रचंड मतों से लोकसभा में भाजपा की जीत दर्ज कराने तथा नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को साकार करने के लिये कठो र परिश्रम करने का आग्रह किया । नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने भी अपने उदबोधन में कहा कि देश का हर व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदीजी से प्रभावित है, उनके समाज के स्तर को उंचा उठाने के कार्यो के साथ ही विभिन्न जनहितैषी योजनाओ ं के कारण देश का नाम विश्व में अग्रणी पंक्ति में आगया है। आगामी दिनों में पूरे देश में भाजपा लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हांसील करेगी । हर व्यक्ति, हर माता बहिन का विश्वास भाजपा तथा मोदी जी के प्रति बढा है और कांग्रेस के मुगालते इस बार भी ध्वस्त होना तय है। अन्त में आभार प्रदर्शन मुकेश गवली ने व्यक्त किया ।

नगरपालिका शहर के प्रत्येक वार्ड में जलाएं आवष्यक रूप से अलाव -ः युवा पार्षद पपीष पानेरी
पार्षद श्री पानेरी ने मांग की तो नगरपालिका प्रषासन आया हरकत में
झाबुआ। नगरपालिका कार्यालय झाबुआ द्वारा कड़कड़ाती ठंड के दृष्टिगत रात्रि में अलाव जलाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन यह कार्य वर्तमान में शहर के मुख्य स्थानों पर होने से इस संबंध में वार्ड क्र. 1 के पार्षद पपीष पानेरी ने नपा सीएमओ एवं इस व्यवस्था के प्रभारी से चर्चा कर उनसे मांग की कि अलाव मुख्य चैराहों और बाजारों के साथ शहर के प्रत्येक वार्ड में जलाए जाएं, ताकि समस्त वार्डवासी वार्ड में एक स्थान पर एकत्रित होकर अलाव के पास बैठकर कड़कड़ाती ठंड से निजात पा सके। बाद इस संबंध में मीडिया द्वारा इस जायज मांग से नपा सीएमओ एवं व्यवस्था प्रभारी को अवगत करवाने पर नपा प्रषासन ने आष्वस्त किया है कि जल्द ही नपा द्वारा शहर के हर वार्ड में अलाव की व्यवस्था की जाएगी। ज्ञातव्य है कि वार्ड क्र. 1 के रहवासियों द्वारा पार्षद श्री पानेरी को वार्ड में अलाव की व्यवस्था करने संबंधी बात से अवगत करवाया था। रहवासियों के अनुसार वार्ड में बड़ा तालाब, बगीचा एवं खुला स्थान होने से ठंडी अधिक पड़ती है, ऐसे मे ंरात्रि में यदि टहलने वाले रहवासियों के लिए वार्ड में किसी भी एक स्थान पर यदि अलाव की व्यवस्था हो जाती है, तो रहवासी एक स्थान पर एकत्रित होकर अलाव के पास बैठकर ठंड से राहत पा सकेंगे। जिसको गंभीरता से लेते हुए वार्ड पार्षद श्री पानेरी ने तत्काल इस संबंध में मंगलवार रात्रि में ही नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया एवं व्यवस्था प्रभारी प्रहलाद राठौर से चर्चा कर उनसे मांग करते हुए कहा कि ना कि सिर्फ वार्ड क्र. 1 अपितु शहर के प्रत्येक वार्ड में अलाव की व्यवस्था की जाए, जिससे वार्डवासियों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।

लकड़ियों की कमी बताया कारण
इस संबंध में पार्षद श्री पानेरी को नपा सीएमओ श्री डोडिया एवं व्यवस्था प्रभारी श्री राठौर ने बताया कि वर्तमान में नगरपालिका के पास पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था नहीं हो पाने से हम यह व्यवस्था सभी वार्डों में नहीं कर पा रहे है। आपका सुझाव काफी अच्छा है, फिलहाल शहर के बस स्टेंड, राजवाड़ा, राजगढ़ नाका आदि स्थानों पर अलाव जलाएं जा रहे है, हम जल्द ही लकड़ी की अतिरिक्त व्यवस्था कर इन वार्डों में भी अलाव जलाने का कार्य प्राथमिकता से करेंगे।

मीडिया को भी दिया सषक्त आष्वासन
इसके बाद अगले दिन बुधवार को इस संबंध में मीडिया द्वारा भी नपा सीएमओ श्री डोडिया से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में व्यवस्था प्रभारी श्री राठौर को निर्देषित करेंगे कि शहर के मुूख्य चैराहो एवं बाजारों के अलावा शहर के प्रत्येक वार्ड में भी अलाव की रात्रि में व्यवस्था की जाए। वहीं व्यवस्था प्रभारी श्री राठौर से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा अतिरिक्त लकड़ी की व्यवस्था की गई है, संभवतः हर वार्डों में अलाव जलाने का कार्य आगामी दो-तीन दिन में प्रारंभ कर दिया जाएगा।

नगरपालिका झाबुआ की सार्वजनिक सुविधा-घरों को स्वच्छ और साफ रखने की अनोखी पहल
बस स्टेंड स्थित नपा के सुलभ काम्पलेक्स में लगवाई नागरिकों के फिडबैक हेतु मषीन
jhabua news
झाबुआ। स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2019 ने दस्तक दे दी है, इसी के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर ..., बढ़ाते हुए नगरपालिका झाबुआ ने शहर में स्थित सुविधा-घरों को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए मुहीम छेड़ी है। इसी के तहत शहर के बस स्टेंड पर स्थित सुभल काॅम्प्लेक्स, जिसका संचालन नगरपालिका द्वारा ठेका पद्धति के माध्यम से हो रहा है। यहां नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार के मार्गदर्षन में तथा नपा सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देष पर नपा के सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल और स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2019 को लेकर दिल्ली से विषेष रूप से आए अक्षय शर्मा द्वारा काॅम्प्लेक्स के परिसर में एक नई मषीन लगवाई गई है।

नागरिक दे सकेंगे अपने फिडबेक
सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल ने बताया कि इस मषीन के ऊपर जहां शौचालयों को स्वच्छ और साफ रखने का संदेष दिया गया है तो वहीं मषीन में तीन बटन दिए गए है। जिसके माध्यम से नागरिक शौचालय की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को लेकर अपने फिडबेक दे सकेंगे। यदि व्यक्ति सबसे पहला बटन, हरा वाला दबाता है, तो वह शौचायल की सफाई व्यवस्था को काफी संतुष्ट है अर्थात सफाई व्यवस्था काफी अच्छी है, दूसरा बटन पीला, अर्थात व्यक्ति को यह बटन दबाने पर उसे शौचालय की व्यवस्था ठीक लगी है। सबसे अंतिम लाल वाला बटन दबाने का मतलब यह है कि नागरिक शौचालय की सफाई व्यवस्था से अंसतुष्ट है, अर्थात उसे गंदगी मिली।

व्यवस्था में किया जाएगा सुधार
सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल ने आगे बताया कि इस मषीन के माध्यम से बस स्टेंड एवं जिला चिकित्सालय के समीप शौचालय-बाथरूम का उपयोग करने वाले लोग यहां की सफाई को लेकर अपना अभिमत बेबाक तरीके से रख सकेंगे, जिसके बाद प्राप्त मतों के आधार पर सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

देश के प्रसिद्ध जैन तीर्थ मोहनखेड़ा में 5 एवं 6 जनवरी को होगा नाहर बंधुओं का षिखर सम्मेलन

झाबुआ। द्वितीय अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन षिखर सम्मेलन देष के प्रसिद्ध तीर्थ मोहनखेड़ा में 5 एवं 6 जनवरी 2019 को होगा। सम्मेलन में देष-विदेष से हजारों नाहर परिवार के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यह जानकारी देते हुए अभा नाहर जैन महासंघ के मप्र अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण नाहर, महासचिव अभिषेक नाहर, पूर्व अध्यक्ष बाबुलाल नाहर एवं सम्मेलन के प्रचार-प्रसार समिति के वरिष्ठ योगेन्द्र नाहरझाबुआ एवं पवन नाहर रानापुर ने बताया कि सम्मेलन प्रथम दिन 5 जनवरी को रजिस्ट्रेषन के साथ प्रारंभ होगा।  राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक युवा उद्यमी सत्र एक खुले मंच पर कुलमाता मंदिर नागोर के संबंध में चर्चा, सांयकाल भव्य भक्ति संध्या एवं सम्मान समारोह होगा। इस अवसर पर दीक्षार्थी परिवार, तपस्या करने वालो एवं भारतीय प्रषासनिक तथा राज्य प्रषासनिक सेवा में कार्यरत में चयनित नाहर परिवार के बंधुओं सहित अन्य विषिष्ट सम्मान भी होंगे।

6 जनवरी को भव्य शोभायात्रा और पुरस्कार वितरण
सम्मेलन के दूसरे दिन 6 जनवरी को योग सत्र एवं प्रार्थना, सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बाद समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण का आयोजन होगा। सम्मेलन में मुख्य रूप से महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सागरचंद नाहर, कार्यकारी अध्यक्ष राजेष नाहर, महासचिव अनिल नाहर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र नाहर सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

महा सम्मेलन को सफल बनाने की अपील
सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियां भी गठित की गई है, जो पूरे सम्मेलन का संचालन करेगी। इस महा आयोजन में देष, मप्र से नाहर परिवारों से शामिल होने हेतु भावभरा आग्रह अभा नाहर जैन महासंघ के मप्र अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण नाहर, महासचिव अभिषेक नाहर, पूर्व अध्यक्ष बाबुलाल नाहर एवं सम्मेलन के प्रचार-प्रसार समिति के वरिष्ठ योगेन्द्र नाहर तथा पवन नाहर द्वारा झाबुआ जिले के नाहर परिवारों से भी किया गया है।

राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ ने शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज स्थित गौ-षाला में गौ-माता की पूजन, आरती कर गौ-ग्रास करवाया
मकर सक्रांति पर्व पर  लोगों से सड़कों पर गौ-आहार ना डालने की बजाय संस्था की गौषाला में प्रदान करने का आव्हान
jhabua news
झाबुआ। शारदा विद्या मंदिर ग्राम बिलिडोज में संचालित गौ-षाला में राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ की झाबुआ जिला इकाई द्वारा नवीन केलेंडर वर्ष के आगमन पर 2 जनवरी, बुधवार को दोपहर 1 बजे गौ-माता की पूजन, आरती एवं गौ-आहार का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संस्था के संचालक ओम शर्मा, भारतीय स्त्री शक्ति संगठन की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा एवं संस्था प्राचार्य डाॅ. कंचन चैहान उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों के साथ आरजीएसएस के जिला पदाधिकारी-सदस्यों और विद्यालय के षिक्षक-षिक्षिकाओं तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने मिलकर गौ-माता की पूजन की । बाद आरती कर स्भी गौ-माताओं को गौ ग्रास करवाया गया। इस दौरान गौ-षाला हेतु अन्य आवष्यक सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई। विद्यार्थियों द्वारा भी अपने घर से लाई गई सामग्री एवं हरी सब्जियाॅ आदि गौ‘माता को अपने हाथों से खिलाई गई।

विद्यार्थियों में गौ-माता के प्रति जागरूकता लाना उद्देष्य
गौ-सेवा संघ के जिलाध्यक्ष राजेष चैहान ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देष्य विद्यार्थियों में गौ-संवर्धन एव गौवंश के प्रति जागरूकता लाना है। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक राकेष शाह, जिला महासचिव रविन्द्र नायक, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र व्यास, जिला सचिव रितेष शर्मा, गजेन्द्र चैहान, राघवेन्द्र चैहान, प्रियेष चैहान, योगेन्द्र वैरागी, कृष्णा जायसवाल आदि उपस्थित थे।

मकर सक्रांति पर गौषाला में सेवा कार्य करने का आव्हान
आरजीएसएस के जिला मिडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों एवं आरजीएसएस के पदाधिकारियों ने मिलकर झाबुआ की जनता से यह आव्हान किया है कि मकर संक्राति के अवसर पर गायों के लिए डाली जाने वाली घास सडकों पर न डालकर, गौ-शाला में आकर प्रदान करे एवं गौ-सेवा का कार्य करे। मीडिया प्रभारी श्री गोलानी ने आगे बताया कि गौ सेवा संघ झाबुआ इकाई द्वारा मकर संक्राति पर्व पर स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित सदगुरू गौशाला एवं शारदा विद्या मंदिर बिलीडोज स्थित गौशाला में एक बार पुन आयोजन कर गौ-माताओं की सेवा के कई कार्य किए जाएंगे।

राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला संपन्न
       
झाबुआ । राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत पीएचई एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर फ्लोरोसिस रोग के निवारण एवं नियंत्रण हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला फ्लोरोसिस कन्सोल्टेंट श्री मतादिन भारती द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से फ्लोरोसिस रोग किस प्रकार से होता हैं तथा उक्त रोग को रोकने के लिए क्या-क्या सावधानियॉ बरतनी चाहिए की जानकारी से अवगत् कराया गया। तथा उन्होनें प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया की झाबुआ जिले में अधिकतर क्षेत्र में फ्लोरोसिस युक्त पानी पाया जाता हैं, जिसका उपयोग पीने में नहीं किया जाना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान पी.एच.ई. विभाग के जिला कॉर्डिनेटर श्री धुलिया बामनिया तथा टीम द्वारा जल में फ्लोरोसिस की मात्रा की उपलब्धता को परीक्षण के माध्यम से बताया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चैहान द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को फ्लोरोसिस मुक्त जिला बनानें हेतु प्रेरित किया गया तथा शपथ दिलाई गई।  कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चैहान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निसार खान पठान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आर.आर. खन्ना, एन.सी.डी. जिला नोडल अधिकारी डॉ. जितेन्द्र बामनिया, आर.एम.ओ. डॉ. सावन चैहान, डॉ. बी.एस. बघेल, डॉ. आर. परमार, डॉ. एस.एस. गर्ग दन्त चिकित्सक, एनसीडी डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रवीण यादव, समस्त  विकासखण्ड मेडिकल ऑफिसर एवं समस्त आरबीएसके टीम के सदस्य उपस्थित थें। कार्यशाला के समापन उपरान्त हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया जिसके तहत् प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी द्वारा फ्लोरोसिस युक्त पानी का न तो स्वयं पीने में उपयोग करेंगें और न ही क्षेत्र की जनता को उपयोग करने देंगे इस हेतु प्रेरित करने संबंधी शपथ ग्रहण की गई एवं हस्ताक्षर बेनर पर हस्ता‍क्षर कर साक्ष्य दिये।

गणतंत्र दिवस के लिये सभी विभागो को दायित्व सौंपे
गणतंत्र दिवस की तैयारी संबंधी बैठक सम्पन्न
jhabua news
झाबुआ । आज 02 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष झाबुआ मे गणतंत्र दिवस की तैयारियो से संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक मे सभी विभाग प्रमुखो को गणतंत्र दिवस को मनाने के लिये दायित्व सौंपे गये। बैठक मे कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने बताया कि 26 जनवरी को कालेज ग्राउन्ड झाबुआ मे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह मे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। बैठक मे प्रभात फेरी समय पर करवाने के लिये सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं सभी प्राचार्यों, प्रधानाध्यापको को दायित्व सौंपा गया। समारोह स्थल पर पेयजल व्यवस्था का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगरपालिका को सौंपा गया। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था का कार्य एस.डी.एम. झाबुआ को सौंपा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो के चयके संबंध में निर्देषित किया गया है, कि ऐसे ही कार्यक्रमो का चयन किया जाये जो कि राष्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करे। विभागीय अधिकारियो/कर्मचारियो को सम्मानित करवाने के लिये उत्कृष्ट कार्य के संबंध मे स्पष्ट टीप सहित नाम उपलब्ध करवाये। बैठक में कलेक्टर श्री सिपाहा ने सभी संस्था प्रमुखो को कहां कि स्कूलो बच्चो को एवं षिक्षको को समारोह स्थल पर अनुषासन में रहने हेतु निर्देषित करे। समारोह स्थल पर किसी भी प्रकार की अनुषासनहीनता बर्दाष्त नहीं की जायेगी। समारोह स्थल पर झांकी का प्रदर्षन करने वाले विभाग 15 जनवरी तक झांकी की थीम उपलब्ध करवाये। समारोह के लिये सभी कार्यालय प्रमुख 25 जनवरी की रात्रि को षासकीय कार्यालयो पर विद्युत व्यवस्था करे एवं 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज को गरिमामय स्थिति मे फहराये। ध्वज को सूर्यास्त होने से पूर्व पूर्ण सम्मान के साथ उतरवाये। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एसडीएम, सीईओ जनपद, षैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य सहित सभी विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।  

नववर्ष पर मीडिया संगठन का मीडियकर्मियों को तोहफा, 100 रूपए में दुर्घटना बीमा एवं 55 प्रतिषत छूट पर फैमिली हेल्थ इंष्यूरेंस योजना लांच

झाबुआ। देशभर के मीडियाकर्मियों को वर्ष 2019 के शुभारंभ पर आॅल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया ने बड़ा तोहफा दिया है। पत्रकार सुरक्षा की तरफ कदम बढ़ाते हुए संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन कासलीवाल ने बताया कि श्री लुनिया के अथक प्रयासों से देशभर के मीडियकर्मियों (मीडिया क्षेत्र में कार्यरत समस्त घटकों) के लिए 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा अब संगठन मात्र 100 रूपए में उपलब्ध करवाएगा। वहीँ मीडियाकर्मी व उनके परिवार के लिए अब 5 लाख का स्वास्थ बीमा 55 प्रतिशत के छूट के साथ उपलब्ध होगा।

स्व. अषोक लुनिया का था सपना
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित आदित्य सान्याल ने बताया कि उक्त योजना संगठन के संस्थापक स्व. श्री अशोकजी लुनिया का सपना था कि हर मीडियाकर्मी को स्वास्थ्य बीमा रियायत दर पर मिले, जिसके लिए सरकार से नियमित मांग भी समय-समय पर की गई, किन्तु सकारात्मक परिणाम नही आने पर संगठन द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रहीं है, जो कि उक्त योजना स्व. श्री लुनिया को समर्पण है।

पत्रकार एवं मीडिया के अन्य घटकों के लिए लागू होगी योजना
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमट ने बताया की उक्त योजना देशभर के पत्रकारों के साथ ही मीडिया के क्षेत्र में जुड़े अन्य घटकों के लिए भी मान्य होगी,। संगठन के राष्टीªय सचिव शैलेष दीक्षित ने बताया कि देशभर से कोई भी मीडियाकर्मी अपने मीडिया प्रतिष्ठान का परिचय पत्र के आधार पर योजना का लाभ ले सकेगा। योजना के लाभ लेने हेतु अधिमान्य पत्रकार या मीडियाकर्मी होना अनिवार्य नहीं है.

मीडिया संगठन के अन्य प्रकोष्ठों के सदस्य भी ले सकेंगे लाभ
संगठन के संस्थापक सदस्य के साथ ही अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व विख्यात तबलावादक आदित्य नारायण बैनर्जी ने बताया की आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के सभी प्रकोष्ठों के साथ ही संगठन के सहयोगी संस्थान के सदस्य भी उक्त योजना का लाभ ले सकेंगे।

10 जनवरी तक देशभर के जिलों में प्रभारी होंगे नियुक्त
संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव चैरसिया ने बताया की बीमा योजना का लाभ लेने हेतु मीडियाकर्मियों को संगठन की तरफ से बीमा फॉर्म स्थानीय संगठन योजना प्रभारी के पास से प्राप्त होगा. जिसके लिए संगठन द्वारा 10 जनवरी 2019 तक समस्त जिलों में योजना प्रभारी की नियुक्ति कर उनको फॉर्म व आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाएगा।

फेसबुक से हो सकेगा संपर्क
फेसबुक पर आॅल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन इंडिया के पेज पर बीमा संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी व संपर्क करने के लिए इस पेज पर मैसेज भेज कर या संगठन के हेल्प लाइन न. 83190-31105 पर व्हाट्स एप और कॉल कर के भी जानकारी ली जा सकती है।

जिला योजना समिति एवं जिला स्तरीय अन्त्योदय समिति के सदस्यो की नियुक्तियाॅ निरस्त

झाबुआ । षासन के निर्देषानुसार जिले में जिला योजना समिति में मनोनित अषासकीय सदस्य एवं जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति में मनोनित अध्यक्ष/उपध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्तियाॅ कलेकटर एवं सदस्य सचिव श्री प्रबल सिपाहा द्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है।

दीनदयाल  अन्त्योदय रसोई योजना हेतु गेहूॅ, चावल आवंटित
     
झाबुआ । मुख्यमंत्री दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजनान्तर्गत माह जनवरी 2019 हेतु गेहूॅ 28.00 क्विटल, चावल 13.00 क्विटल का आवंटन शासन से प्राप्त हुआ। जिले को प्राप्त खाद्यान्न का पूर्नआवंटन कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा नगरपालिका झाबुआ को रसोई के संचालन हेतु किया गया है।

छूटे हुए सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे
स्कूल/काॅजेल/तहसील/एसडीएम कार्यालय में जानकारी संबंधी फ्लेक्स लगवाये--कलेक्टर
झाबुआ । स्कूल/कालेज तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, सार्वजनिक स्थलो जैसे पेट्रोल पम्प, बस स्टैण्ड, चिकित्सालय में फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के संबंध में नाम जोडने एवं संषोधन करने की प्रक्रिया संबंधी फ्लेक्स लगवाये, ताकि जिन व्यक्तियों को मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाना है, संषोधित करवाना है वे जानकारी प्राप्त कर अपना नाम जुडवा पाये। एसडीएम एवं तहसीलदार यह सुनिष्चित करे कि नाम जोडने संबंधी फार्म प्राप्त होते ही उन्हे आॅनलाईन करने की कार्यवाही भी तत्काल हो, एसडीएम इस संबंध में बीएलओ की बैठक आयोजित कर उन्हें निर्देषित करे। यथा सभंव यह सुनिष्चित करे कि जो मतदाता अपना नाम जुडवाने आता है, उसका फोटो सफेद बैकग्राडण्ड पर लिया हुआ हो। स्कूल एवं कालेज में बच्चों की जन्म तिथि के आधार पर बच्चों को सूचीबद्ध करके उनके नाम जुडवाने की कार्यवाही सभी षैक्षणिक संस्थाओं के संस्थाओ के संस्था प्रमुख सुनिष्चित करे। उक्त निर्देष आज कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने फोटो निर्वाचक नामावली के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री सिपाहा ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.पर्ते, एसडीएम पेटलवद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री मालवीय, एसडीएम थांदला श्री अनिल भाना सहित तहसीलदार एवं स्कूल/काॅलेज के संस्था प्रमुख सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

आॅनलाईन प्रक्रिया बताई गई
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नाम, जोडने, त्रुटि सुधार करने, नाम हटाने पता बदलने इत्यादि की कार्यवाही निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर आॅनलाईन भी की जा सकती है, बैठक में नाम जुडवाने के लिए आॅनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया भी प्रायोगिक तरीके से पावर पाईंट के माध्यम से जानकारी भी प्रदान की गई। ष्षासकीय सेवक जिस स्थल पर पदस्थ है वही उसका मुख्यालय है, अतः ष्षासकीय सेवक जिस विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत है, उसी क्षैत्र में अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाये। जो षासकीय सेवक जहाॅ पदस्थ है वही नाम जुडवाना अनिवार्य है। इसके लिए भी सभी षासकीय सेवाको को कलेक्टर ने बैठक में निर्देष दिये।

स्कूलो मे 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चो को लगाया जाएगा टीका
खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत 15 जनवरी से होगा षुभारंभ
jhabuaa news
झाबुआ । खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत आज एसडीएम जनपद सीईओ एवं संकुल प्राचार्ये की बैठक का आयोजन कलेक्टर प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष झाबुआ मे किया गया। बैठक मे सभी षासकीय सेवको को समन्वय के साथ कार्य करते हुए लक्ष्ति सभी बच्चो का षत प्रतिषत टीकाकरण करने के निर्देष दिये। बच्चो का टीकाकरण करते समय उन्हे भयमुक्त कर टीकाकरण करने की बात कही। बैठक मे डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि मिजल्स-रूबेला अभियान अंतर्गत 15 जनवरी 2019 से 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगाया जाना है। सुक्ष्म कार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कुलो मे अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वीं तक के बच्चों को दाहिनीं बाजु मे चमडी़ के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलो मे लगाया जायेगा। बैठक में डॉ डी एस चैहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य में भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए सभी को संकल्प दिलाया गया।

जिले में 14 से 24 जनवरी के बीच मनेगा आनंद उत्सव
बैठक लेकर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देष
झाबुआ । जिले में 14 से 24 जनवरी के बीच कलस्टर गाम पंचायत मुख्यालय, जनपद पंचायत मुख्यालय एवं नगर पंचायतों में आनंद उत्सव मनाया जाएगा। आनंद उत्सव के दौरान निर्धारित कलस्टर, पंचायत के मुख्यालय पर स्थानीय खेल, नृत्य संगीत, नाटक का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव के दौरान स्थानीय खेल, कबडडी,खो-खो, 100 एवं 200 मीटर दौड, रस्साकषी, कुष्ती, नीबू दौड, फुटबाल, चम्मच रेस, बोरारेस, कुर्सी दौड, स्काउट के गेम्स, सितोलिया, इत्यादि खेल आयोजित किये जायेगे। इस संबंध में आज कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियों एसडीएम, जनपद सीईओं की बैठक लेकर अवष्यक निर्देष दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री सिपाहा ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री महेषचन्द्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम पेटलवद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री मालवीय, एसडीएम थांदला श्री अनिल भाना सहित जनपद सीईओ, सीएमओ नगरीय निकाय, तहसीलदार एवं स्कूल/काॅलेज के संस्था प्रमुख सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: