मुंबई 14 जनवरी, बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण फिल्म 83 में काम नहीं करेंगी। रणवीर सिंह इस समय कपिल देव की बायॉपिक फिल्म 83 में काम कर रहे हैं। कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के बारे में चर्चा थी कि इसमें दीपिका पादुकोण को कास्ट किया जा सकता है लेकिन अब चर्चा हो रही है कि दीपिका ने इस फिल्म को ठुकरा दिया है। यह फिल्म वर्ष 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप में मिली जीत पर आधारित है। यह फिल्म कपिल देव की बायॉपिक है। कहा जा रहा था कि इसमें दीपिका को कपिल देव की पत्नी का भूमिका ऑफर किया गया था। हालांकि फिल्म में यह भूमिका रणवीर सिंह की भूमिका के मुकाबले काफी छोटी थी। बताया जा रहा है कि फिल्म में दीपिका के किए जाने के लिए कुछ खास नहीं था और इसलिए उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया। इस फिल्म के लिए कपिल देव, रणवीर सिंह को क्रिकेट की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। अभी दीपिका को मेघना गुलजार की अगली फिल्म ‘छपाक’ में कास्ट किया गया है। वह पिछली बार रणवीर सिंह के साथ ‘पद्मावत’ में दिखाई दी थीं और पिछले साल नवंबर में इस जोड़ी ने इटली में शादी कर ली।
सोमवार, 14 जनवरी 2019
फिल्म 83 में रणवीर के साथ काम नहीं करेंगी दीपिका!
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें