मधुबनी : सात निश्चय योजना के प्रगति की जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 जनवरी 2019

मधुबनी : सात निश्चय योजना के प्रगति की जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा

  • ----जनप्रतिनिधियों से सात निशचय योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का दिया निदेश 

dm-inspact-saat-nishchaay
मधुबनी, 02,जनवरी,19 : श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में बुधवार को पंडौल प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ सात निष्चय योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में निदेषक,डी0आर0डी0ए0,मधुबनी, श्री ब्रज बिहारी भगत,जिला समन्वयक,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,मधुबनी,समन्वयक,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,मधुबनी, श्री रंजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी,पंडौल,श्री महेष्वर पंडित समेत सभी पंचायतों के मुखियागण एवं विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव तथा कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा पंडौल प्रखंड के लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत मात्र 42 प्रतिषत जियो टैगिंग कराये जाने को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। साथ ही बेलाही पंचायत में मात्र 22 प्रतिषत जियो टैगिंग होने को लेकर समन्वयक,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,पंडौल को कार्य में प्रगति लाने का निदेष दिया गया। उन्होंने एकाउंट अपडेषन के लिए पेंडिंग 5374 लाभुकों का शीघ्र स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का निदेष दिया। उन्होंने शौचालय निर्माण कार्य में अभिरूचि नहीं दिखाने को लेकर श्री गगन कुमार,आवास सहायक से स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी से सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभुकों के भुगतान की स्थिति की जानकारी नहीं मिलने की षिकायत की गयी। उन्होनें निदेष दिया कि सभी पंचायत के माननीय मुखिया को शौचालय भुगतान के लाभुकों की सूची पंचायतवार उपलब्ध करायें। उन्होंने भगवतीपुर पंचायत के आवास सहायक, श्री प्रभात कुमार द्वारा कार्य में रूचि नहीं दिखायें जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों की षिकायत पर संबंधित पंचायत से हटाकर मुख्यालय में टैग करने का निदेष दिया गया। साथ ही जिला समन्वयक,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को भगवतीपुर पंचायत में कैंप कर लाभुकों के भुगतान की जांच करने का निदेष दिया गया। साथ ही सरिसवपाही पष्चिमी पंचायत में भी शौचालय निर्माण के पष्चात लाभुकों के भुगतान की जांच करने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी,पंडौल को अधिकाधिक क्षेत्र भ्रमण कर सात निष्चय योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाने का निदेष दिया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा लो-वोल्टेज की समस्या की षिकायत की गयी। जिसके कारण नल-जल योजना प्रभावित होने की जानकारी दी गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि वे विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को इस दिषा में कार्रवाई करने का निदेष देंगे। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा कनीय अभियंता,पंडौल को सभी पंचायतवार किस योजना में कितनी राषि व्यय हुयी है,अथवा शेष है,इससे संबंधित प्रतिवेदन देने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से पंचायत को ओ0डी0एफ0 एवं हर घर,नल-जल,गली-नली आदि कार्य में तेजी लाने का अनुरोध किया गया। उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में डेमो के लिए बनाये गये शौचालय का भी निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं: