बेगूसराय : पूर्णियाँ नाट्य संस्था " भनक " द्वारा आयोजित नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 जनवरी 2019

बेगूसराय : पूर्णियाँ नाट्य संस्था " भनक " द्वारा आयोजित नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

drama-workshop-ends
अरुण कुमार (बेगूसराय) पूर्णियाँ भनक नाट्य संस्था के संस्थापक सह संचालक उमेश आदित्य ने बताया कि कला केन्द्र (भनक)द्वारा आयोजित नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला, रंग दर्पण, में आज पूर्णिया,सदर के माननीय विधायक श्री विजय खेमका जी ने उपस्थित हो कर कलाकारों के बीच उत्साह और उमंग की तरंग लहरा दी।ज्ञात हो कि यह कार्यशाला विगत 15 दिसम्बर2018 से चल रही है। कार्यशाला में उपस्थित होकर माननीय विधायक श्री विजय खेमका जी ने कहा कि भरत नाट्य कला केन्द्र ने अपने कार्यों से न केवल पूर्णिया का बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।भनक ने पूर्व में राष्ट्रीय युवा उत्सव में छत्तीसगढ़ में बिहार का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कहा कि भनक के कलाकारों को श्री मिथिलेश राय और श्री उमेश आदित्य जैसे अनुभवी नाट्य विशेषज्ञों का साथ प्राप्त है जिनके पास अभिनय और निर्देशन का लम्बा अनुभव है।इनके कुशल नेतृत्व और निर्देशन में सभी कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। माननीय विधायक ने जिला स्कूल के प्राचार्य श्री नवल किशोर साह जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री नवल किशोर जी कला और संस्कृति के प्रति संवेदनशील व्यक्ति हैं।श्री खेमका ने जिला स्कूल पूर्णिया के व्यायामशाला के सौंदर्यीकरण पर चर्चा की और कहा कि शीघ्र ही इसे नया स्वरूप प्रदान किया जाएगा। यहां फिर भनक के कलाकारों को नाटकों का पूर्वाभ्यास करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी कलाकारों शुभकामनाएं दी और भविष्य के प्रति आश्वस्त किया। कार्यशाला में किशोर कुमार सिन्हा,प्रदीप कुमार गुप्ता, रामभजन, शशिकांत प्रसाद, संजय कुमार, अमित वर्मा, राजेंद्र वेणु, मनोरंजन झा, मनोरंजन कुमार, अर्जुन ठाकुर, बादल कुमार झा, पंकज जायसवाल, राहुल कुमार, रंजना शर्मा, आरज़ू प्रवीण, ज्योत्स्ना कुमारी, खुशी प्रवीण सहित अन्य कलाकार मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: