पूर्णियाँ में चल रहे नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला पर एक नजर। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

पूर्णियाँ में चल रहे नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला पर एक नजर।

drama-workshop-purnia
अरुण कुमार (बेगूसराय) पूर्णियाँ में आयोजित नाट्य विधा प्रशिक्षण कार्यशाला में नाट्य संस्था के संस्थापक सह सचिव उमेश आदित्य से एक वार्ता जिसमें श्री आदित्य ने बताया आज भरत नाट्य कला केन्द्र,भनक,की नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला, रंग दर्पण, में रंग गुरु श्री मिथिलेश राय ने कलाकारों को पूर्वाभ्यास के दरम्यान अभिनेताओं को संवाद प्रक्षेपण, टाइमिंग,मंच पर उनके स्थान ,स्थिति  इत्यादि पर काम किया।ज्ञात हो कि कार्यशाला की तिथि को आगे बढ़ाया गया है। कार्यशाला में चार नाटक भी तैयार किये जा रहें हैं। इसलिए शिक्षण के साथ साथ पूर्वाभ्यास पर भी काम किया जा रहा है। कार्यशाला की अवधि प्रतिदिन तीन बजे से शाम छह बजे तक है। प्रशिक्षण के कारण में भनक के सचिव सह निदेशक उमेश आदित्य ने कलाकारों को 'ड्रेस द स्टेज'की जानकारी दी।प्राय:यह देखा जाता है कि जब एक अभिनेता अपनी भूमिका करता है, अभिनय करता है तो सहयोगी कलाकार, जिसकी भूमिका होती है,क्या करेगा,समझ नहीं पाता।मंच पर किस स्थान पर कौन रहेगा,स्पष्ट नहीं रहता।इसलिए यह जरूरी है कि कलाकार अपना कैरेक्टर होल्ड किये रखें अर्थात अपनी भूमिका में बने रहें।स्टेज पर जिस लोकेलिटी में दृश्य चल रहा है उस प्लेस को सजाने की जरूरत है।प्राय: कलाकार अपनी भूमिका को पकड़ कर नहीं रह पाते। आगे श्री आदित्य ने बताया कि कलाकारों को अपनी भूमिका पर स्वयं भी काम करने की आवश्यकता है। कार्यशाला के बाद जिला स्कूल पूर्णियाँ में ही दो दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नाट्य प्रस्तुतियां होंगी। मौजूद कलाकारों में प्रदीप गुप्ता, किशोर सिन्हा, रामभजन, अमित वर्मा, शशिकांत, मनोरंजन झा, सुमित कुमार, तुषार आनंद,बादल कुमार झा, ज्योत्स्ना, खुशी प्रवीण, अर्जुन ठाकुर, राहुल कुमार, पंकज जायसवाल इत्यादि प्रमुख हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: