’विधायक डामोर ने बल्ला घुमा कर किया ट्रॉफी का शुभारंभ’
पिटोल । चुनाव के बाद प्रथम बार से ही पिटोल में झाबुआ विधायक ट्राफी क्रिकेट का शुभारंभ विधायक श्री गुमान सिंह डामोर द्वारा किया आज दोपहर 1ः30 बजे झाबुआ के लोकप्रिय विधायक श्री गुमान सिंह डामोर पिटोल पहुंचे जिनका पिटोल विधायक मित्र मंडल एवं गांव के गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया पिटोल में विधायक ट्राफी का शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ओम शर्मा ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया कल्याण डामोर पिटोल सरपंच काना गुंडिया आदि ने खिलाड़ियों और नागरिकों को संबोधित किया वहीं पिटोल सरपंच द्वारा विधायक महोदय के समक्ष पिटोल की पेयजल समस्या के निवारण हेतु ध्यान आकर्षित किया और खिलाड़ियों को खेल भावना से निर्विवाद खेलने के लिए कहा इसके पश्चात विधायक श्री गुमान सिंह डामोर ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद पहली बार यहां पूर्व भाजपा सरकार तथा पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल के भरसक प्रयासों से ही यह मैदान संभव हो पाया है इस मैदान को बनाने के लिए भाजपा कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर पिटोल उपसरपंच दिनेश मेवाड जगदीश बडदवाल देवेंद्र सरताना अतुल चैहान विनोद गाबा आदि भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं की लगन से यह मैदान बना है विधायक द्वारा झाबुआ विधानसभा में हर वर्ष ऐसे ही विधायक ट्राफी का आयोजन किया जाएगा जिसमें राणापुर बोरी कल्याणपुरा और झाबुआ मंडल शामिल होंगे विधायक ने कहा कि हम बच्चों के खेल गतिविधियों को बढ़ाने का हर संभव प्रयास करेंगे जो हमारे जिले का नाम रोशन करें इस कार्यक्रम में खेलने वाली प्रत्येक टीम को टी शर्ट दिया जाएगा जिसका अनावरण भाजपा जिला अध्यक्ष ओम शर्मा एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने किया और प्रथम ट्रॉफी का इनाम अनावरण देवेंद्र सर ताना एवं दिनेश मेवाड़ा द्वारा किया वहीं दितीय ट्रॉफी का अनावरण चारों भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा हरू भूरिया रामेश्वर नायक भूरु भाई कल्याणपुरा द्वारा किया इसके पश्चात विधायक द्वारा मैदान में जाकर ओल्ड बॉर्डर टीम और डॉक्टर इलेवन टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं मैदान में बेट से खेलकर खेल का शुभारंभ किया यह आयोजन 28 से 7 फरवरी तक चलेगा इस आयोजन में कुल 45 टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया है जिसमें प्रथम पुरस्कार 51 हजार द्वितीय पुरस्कार 31 हजार तृतीय पुरस्कार 21 हजार जिसमें मैन ऑफ द सीरीज बल्लेबाज मैन ऑफ द सीरीज बॉलर आदि पुरस्कार भी रखें इस आयोजन में विधायक जी के साथ दौलत भावसार राजा ठाकुर लाला गुंडिया रामेश्वर नायक भाजपा जिला अध्यक्ष ओम शर्मा भीम फलिया सरपंच श्रीमती अंजू मेडा जोगड़ा बवेरिया प्रतीक शाह महेंद्र सिंह ठाकुर दिनेश मेवाड अतुल चैहान संतोष प्रजापति विजय नायक आदि कार्यकर्ता थे इस आयोजन में झाबुआ विधानसभा के पीटीआई एंपायर रिंग करेंगे इनमें प्रमुख श्री चैतन्य परमार नरेश पुरोहित सलीम रजा नकवी आदि 10 लोगों की टीम इस पूरे कार्यक्रम में निष्पक्ष एंपायर करेगी ।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगरपालिका ने शहर में चलाया स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान
क्रांतिकारी, वीर शहीदों की प्रतिमाओं का किया सौंदर्यीकरण
झाबुआ। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व 25 जनवरी की संध्या पर नगरपालिका परिषद् झाबुआ द्वारा शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2019 संचालित किया गया। इसके तहत शहर के मुख्य बाजारों की सड़कों की सफाई के साथ क्रांतिकारी, वीर शहीदों की प्रतिमाओं का भी सौंदर्यीकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि संपूर्ण देष सहित झाबुआ जिले में भी 4 जनवरी से 31 जनवरी तक स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान संचालित हो रहा है। जिसके तहत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के नगरपालिका द्वारा पूरजोर प्रयास किए जा रहे हे। इसी के तहत नियमित सड़कों की सफाई, नाले-नालियों की सफाई, तालाबों को सौंदर्यीकरण, सार्वजनिक सुविधा घरों पर रंग-रोगन एवं सफाई कार्य, खुले नाले और चेंबरों की सफाई कर फर्षी-जाली लगवाना आदि कई कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे है। यह अभियान नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार के मार्गदर्षन तथा नपा सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देष पर सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल, सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया एवं स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान को लेकर दिल्ली से विषेष तौर पर आए अक्षय शर्मा द्वारा संचालित किया जा रहा है।
सडकों की हुई सफाई
इसी के तहत गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भी नगरपालिका ने शहर के मुख्य बाजारों में स्वच्छता मुहीम चलाई। जिसमें शहर के बस स्टेंड, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, नेहरू मार्ग, राजवाड़ा आदि सड़कों को सफाईकर्मियों द्वारा साफ-सुुथरा कर चूने से सड़क के दोनो ओर लाईन डलवाई गई। इस दौरान मुख्य बाजारों में स्थायी दुकानदारों के साथ अस्थायी ठेलगाड़ी व्यवसाईयांे को भी सड़कों की सफाई रखने एवं दुकानों के बाहर कूड़ा-कचरा फैंकने हेतु डस्टबिन या डिब्बा रखने हेतु समझाईष दी गई।
टंट्या भील एवं आजाद की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण
इसके साथ ही नगरपालिका के सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल एवं दिल्ली से आए श्री शर्मा ने बस स्टेंड पर यात्री प्रतिक्षालय की भी विषेष सफाई करवाते हुए प्रतिक्षालय में स्थापित देष के क्रांतिकारी टंट्या भील की प्रतिमा एवं स्मारक की सफाई कर, जल से शुद्धिकरण कर सुंदर बनाया गया। इसके साथ ही आजाद चैक पर भी शहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा के आसपास पसरा अतिक्रमण हटाकर प्रतिमा को पानी से साफ किया गया। नपा के इस कार्य की शहरवासियों ने प्रसंषा की।
पेंशनर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
झाबुआ। पेंशनर एसोसिएशन मप्र भोपाल के प्रांताध्यक्ष ओपी कुघोरिया के निर्देशानुसार कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व वचन पत्र में जारी घोषणा पत्र के अनुसार पेेशनरो को छठे वेतनमान 1 जनवरी 2006 से अगस्त 20018 तक 32 माह का तथा 7 वे वेतनमान का 1 जनवरी 2006 से 31 मार्च 2008 तक 27 माह का लंबित एरीयर राशी का भुगतान के संबंध में जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के नेतृत्व में सोमवार 28 जनवरी को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रबल सिपाहा को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही पेंशनर संघ ने अपनी मांगो के निराकरण के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द एरीयर राशी का भुगतान करने के निर्देश जारी करें। इस अवसर पर पेंशनर संघ से एसपी गुप्ता, सरंक्षक अरविंन्द व्यास, बलमुकुन्दसिहं चैहान, के.एस. गेहलोत, सुभाष दुबे, सजजनसिंह आदि उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का इंदौर में आयोजन ’’
झाबुआ । प्रथम बार सीनियर की राज्य स्तरीय वेटलिफ्ंिटग प्रतियोगिता का आयोजन म0प्र0 वेटलिफ्ंिटग एसोशियसन एवं श्रीराम स्पोर्टस (जिम) खजराना (इंदौर) के तत्वाधान में दिनांक 02 व 03 फरवरी 2019 को किया जा रहा है । झाबुआ जिले से भी वेटलिफ्ंिटग के खिलाड़ी हिस्सा लेगे जो राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्शन में तैयार किये गये है, जो कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न भारवर्ग में कड़ी चुनौती पेश करेगे । श्री वाजपेयी द्वारा जिले के समस्त जिम संचालकों से आव्हान कर सूचित किया गया कि उनके जिम में अभ्यासरत अच्छे खिलाड़ीयो का नाम प्रस्तावित करे जिन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा ताकि झाबुआ जिले से अच्छे खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सके। वेटलिफ्ंिटग प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतियोगी दिनांक 29.01.2019 से 31.01.2019 तक जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ में संपर्क कर अपना ट्रायल दे सकते है, जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) कालेज रोड झाबुआ पर प्रतिदिन प्रातः 9.00 बजे से फायनल अभ्यास वर्ग रखा गया है । राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुशील वाजपेयी द्वारा ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया जावेगा । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) जहां परम्परागत व्यायाम, योग, एवं कला के साथ आधुनिक व्यायाम तकनीकी द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुश्ती, वेटलिफ्ंिटग आदि हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन मंे दिया जाता रहा है । जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर झाबुआ जिले का नाम रोशन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के राजेश बारिया द्वारा दी गई ।
माता-पिता का कर्तव्य एवं दायित्व है कि वे अपने बच्चों को षिक्षा दिलवाएं -ः यषवंत भंडारी
ग्राम पंचायत डूमपाड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
झाबुआ। जिला न्यायाधीष एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ एके तिवारी के मार्गदर्षन में 28 जनवरी, सोमवार को ग्राम पंचायत डूमपाडा में विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन किया गया । षिविर में उपस्थित ग्रामीणजन एवं छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में आकर आप निःषुल्क सलाह प्राप्त कर सकते है एवं ऐसा व्यक्ति जो अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति का सदस्य हो, महिला, बालक, आपदा प्रभावित, मानसिक रूप से अस्वस्थ, औद्योगिक कर्मकार हो, निःषुल्क विधिक सहायता योजना का लाभ ले सकता है।
9 मार्च को लोक अदालत का ले लाभ
श्री सुलिया ने आगे बताया कि 9 मार्च को नेषनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय थांदला तथा पेटलावद में किया जाएगा। इस लोक अदालत में समझोता योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण इत्यादि प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह एवं समझोते के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने मध्यस्थता योजना के बारे मंे भी जानकारी दी।
कम उम्र में विवाह ना करवाएं
षिविर के मुख्य अतिथि साक्षरता दल सदस्य यषवंत भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाल विवाह अपराध है। बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने एवं बालक की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात् ही विवाह करवाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होने बताया कि स्थानीय समाज में दापा प्रथा के कारण नवविवाहित वधु एवं वर का जीवन नर्कमय हो जाता है। उन्हें मजबूरीवष मजदूरी के लिए अन्यत्र पलायन करना पडता है।
अपने बच्चों को षिक्षा दिलवाएं
श्री भंडारी ने उपस्थित ग्रामीणजनों को कहा कि अपने बालक-बालिकाओं को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजे, यह माता-पिता का कर्तव्य एवं दायित्व है कि वे अपने बच्चों को षिक्षा दिलवाएं। इस अवसर पर सहायक षिक्षक विजेन्द्रसिंह चैहान, सचिव जोगेन्द्रसिंह भूरिया, दुलेसिंग मेडा, षिक्षिका श्रीमती सीमा भूरिया एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
शहर में चलाया रेस्क्यू अभियान, 3 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त, सूचना चस्पा ना करने पर होटल संचालकों को किए नोटिस जारी
झाबुआ। 28 जनवरी, सोमवार को जिला बाल कल्याण समिति के आदेष पर झाबुआ में रेस्क्यू अभियान संचालित किया गया। जिसमें श्रम विभाग, पुलिस विभाग, चाईल्ड लाईन, बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में अभियान की शुरूआत बस स्टेंड परिसर से हुई। जहां सभी होटलों एवं रेस्टोरेंट में रेस्क्यू किया गया और रेस्क्यू टीम द्वारा सभी होटल संचालकों से चर्चा कर उन्हें अपने प्रतिष्ठान पर बाल श्रमिक नहीं रखने की रखने की सलाह दी गई। साथ ही कहा कि अपनी होटल पर बाल श्रमिक प्रतिबंधित का नोटिस भी चस्पा करे। इस दौरान जिस होटल में बाल श्रमिक प्रतिबंध का नोटिस नहीं था, उन्हें नोटिस दिया गया।
इन होटल मालिकों को जारी किए नोटिस
जिसमें षिव रेस्टोरेंट बस स्टेंड, निलेष रेस्टोरेंट बस स्टेंड, मटन शाॅप नगरपालिका काॅम्प्लेक्स, रूप श्री आजाद चैक, आषा श्री राजवाड़ा, नीलकंठ रेस्टोरेंट थांदला गेट के समीप को नोटिस दिया गया और कहा गया कि तीन दिवस में रिपोर्ट श्रम विभाग झाबुआ को प्रस्तुत की जाए। अभियान के दौरान ही तीन होटलों में बाल श्रमिक कार्य करते पाए जाने पर उन्हें मुक्त करवाकर होटल मालिकों को हिदायत स्वरूप कहा कि यदि अगली बार बाल श्रमिक से कार्य लेते पाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चला अभियान
यह अभियान बाल श्रमिक प्रतिषेध अधिनियम के तहत संचालित किया गया। जिसमें श्रम विभाग के निरीक्षक संजयसिंह कनेष, पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक मनोज परमार एवं अन्य तीन आरक्षक सहित चाईल्ड लाईन से जिला समन्वयक सुषील सिंगाड़िया, काउंसलर खूषबू मोर्य, अन्य तीन सदस्यों में रवि सिंगाड़िया, राहुल चावड़ा एवं अनिता डामोर शामिल थी। यह अभियान सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चला।
26 जनवरी को नगर के पांच पत्रकारों का प्रशासन ने किया सम्मान
भारतीय पत्रकार संघ एवं तहसील पत्रकार संघ ने किया राम रोटी दरबार में झंडा वंदन
मेघनगर । दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी महोदया प्रीति संघवी एवं तहसीलदार श्री राजेश सोरते, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भाभर और नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति बामनिया, जनपद पंचायत के सीईओ वीरेंद्र सिंह रावत एवं नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तोषनीवाल द्वारा नगर के गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों की बीच विधानसभा चुनाव के दौरान सक्रियता से पत्रकारिता करने वाले नगर के पांच पत्रकारों का सम्मान करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।जिन पत्रकारों ने विधानसभा चुनाव 2018 में अपनी सक्रियता का सबूत देते हुए पत्रकारिता की अनूठी छाप छोड़ी उसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक श्री सलीम शेरानी ,राज एक्सप्रेस के ब्यूरो प्रमुख श्री अनूप भंडारी, स्वराज एक्सप्रेस के संवाददाता दशरथ सिंह कट्ठा ,अधिमान्य पत्रकार विनय उजाला से प्रकाश प्रजापत एवं,हिंदी खबर चेनल के भूपेंद्र बरमंडलीया का स्वागत सम्मान किया गया। पत्रकारों के इस सम्मान से नगर के सभी पत्रकारों में उत्साह देखा गया ।
राम रोटी पर पत्रकारो ने किया झनडावनदन ।
स्थानी शंकर मंदिर पर राम रोटी प्रांगण में तहसील पत्रकार संघ एवं भारतीय पत्रकार संघ द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम करते हुए झंडा वंदन किया गया ।वरिष्ठ पत्रकार श्री विमल जैन द्वारा झंडा वंदन किया गया। इस मौके पर शंकर मंदिर के महंत और अन्य समाज सेवी तथा पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।झंडा वंदन के दौरान भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक श्री सलीम शेरानी द्वारा गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी गई ।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्री अनूप भंडारी, नीलेश भानपुरिया, सुनील डाबी रहीम शैरानी ,भूपेंद्र बरमडलिया,दशरथ सिंह कठठा,फारुखी शैरानी ,अली असगर बोहरा ,प्रकाश प्रजापत ,जिया उल हक कादरी, जयेश झामर,मनीष नाहेटा,सागर जैन,अब्दुला,यूसुफ शेरानी,निखिल सोनी, राम रोटी के व्यवस्थापक श्री अनंत राव जोशी , रोटरी क्लब के संयोजक भारत मिस्त्री,अधयक्ष महेश प्रजापत,जयंत सिंघल ,डॉ किशोर नायक, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती ज्योति नटवर बामनिया, नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रमोद कुमार तोषनीवाल पार्षद मेना केवट ,पार्षद लखन देवाना , पार्षद शांति सोलंकी, पार्षद कल सिंह भूरिया, पार्षद नानी जोगी वसुनिया पूर्व सरपंच नटवर बामणिया,रमेश केवट,समाजसेवी राजू डामोर सहित कई लोग उपस्थित थे ।
‘आजादी के दीवानों का जष्न आज मनाएंगे, हम वंदे मातरम् गाएंगे’’ -ः भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’
‘एक शाम देषभक्तों के नाम‘ कार्यक्रम हुआ
झाबुआ। 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के बेनर तले शासकीय बालक उमा विद्यालय रातीतलाई परिसर में ‘‘एक शाम देषभक्तों के नाम’‘’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक परिषद् के जिलाध्यक्ष साहित्यकार भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ थे। शुभारंभ हिन्दी से सषक्त प्रख्यात हस्ताक्षर साहित्यकार डाॅ. रामषंकर चंचल, डाॅ. वाहिद फराज ने मां सरस्वतीजी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। बाद उपस्थित अन्य साहित्यकारों एवं बच्चों ने भी मां सरस्वतीजी एवं भारत माता के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पण किए। सर्वप्रथम भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ ने स्वरचित सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पश्चात् प्रकाष त्रिवेदी ने ‘यह अविरल कल का फल है, यह राष्ट्र प्रवाह प्रबल है’, आरडी बैरागी ने ‘नदी किनारे गांव रे खूब चलाओ नाव रे’, भेरूसिंह चैहान ने ‘आजादी के दीवानों का जष्न आज मनाएंगे, हम वंदे मातरम् गाएंगे’, गीत प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। इस दौरान सभी ने भारत माता एवं वंदे मातरम् के सामूहिक जयघोष लगाए।
प्यारा हिन्दूस्तान हमारा गीत प्रस्तुत किया
डाॅ. रामषंकर चंचल ने बच्चों की राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत काव्य रचना प्रस्तुत की, जिसे काफी दाद मिली। डाॅ. वाहिद फराज ने ‘प्यारा हिन्दूस्तान हमारा’ गीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम को श्रेष्ठतम बनाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार पीडी रायपुरिया ने राष्ट्रीय रचना ‘मेरा भारत महान’ प्रस्तुत की। इस अवसर पर अन्य साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से समां बांधा। कार्यक्रम के अंत में आभार षिक्षक कोदरसिंह परमार ने माना।
सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई के प्रकरणो का निराकरण तत्काल करे-कलेक्टर
अपात्र व्यक्ति को कर्जमाफी योजना का लाभ मिला तो संबंधित बैंकर्स पर होगी कार्यवाहीसमयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, डिप्टी कलेक्टर श्री एम एल मालवीय, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई, समयावधि पत्रो, किसान ऋण माफी योजना, स्वरोजगार योजना मे ऋण स्वीकृति, ग्रीष्म काल मे पेयजल योजना, बजट का शत प्रतिशत उपयोग इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक मे कलेक्टर श्री सिपाहा ने निर्देश दिये कि अधिकारी जब ग्राम पंचायत स्तर पर भ्रमण पर जाये, तो 26 जनवरी को हुई ग्राम सभाओ का पालन प्रतिवेदन देखे। ठहराव प्रस्ताव मे क्या काम लिये गये। प्रमुख सचिव द्वारा आगामी 31 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंस ली जायेगी अतः सभी संबंधित अधिकारी प्रमुख सचिव द्वारा ली गई पिछली मीटिंग का पालन प्रतिवेदन साथ मे रखे। सीएम हेल्पलाईन की एल-4 स्तर लंबित शिकायते एल-1 स्तर फारवर्ड की गई है। संबंधित अधिकारी शिकायत का निराकरण पोर्टल पर फीड करवाये। शिकायत कर्ता की मांग क्या है स्पष्ट समझ ले, उसके बाद यदि आप उसे लाभांवित कर सकते है, तो लाभ दिलवाये, यदि योजना मे प्रावधान नही है, तो स्पष्ट कारण सहित लिखे एवं शिकायत कर्ता को भी बताये। जिले मे होने वाले मेले, उत्सव एवं धार्मिक आयोजनो पर भी नजर रखे। रेलवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य पर विशेष फोकस करके कार्य समयावधि मे पूर्ण करवाये। जिले मे राष्ट्रीय राजमार्ग, गेल गैस पाईप लाईन की सुरक्षा व्यवस्था भी फोकस रखे, यदि कोई लापरवाही नजर आये, तो बताये, ताकि जिले मे होेने वाली दुघर्टनाओ को रोका जा सके। पेयजल व्यवस्था सुचारू रहे। इसके लिये ईईपीएचई एवं ग्रामीण विकास विभाग व्यवस्थाएं कर ले। ग्रामीण क्षेत्रो मे पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करे। एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी जिले मे अनावश्यक हो रहे पब्लिक मूवमेंट पर नजर रखे। सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरो एवं अफवाहो पर भी ध्यान रखे। निर्वाचन के संबंध मे रूल आॅफ लाॅ की कार्यवाही प्रतिदिन आबकारी अधिकारी प्रातः 8 बजे तक उपलब्ध करवाये। सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि पिछली विधानसभा के जिन प्रश्नो के उत्तर नही भेजे गये है, वे भेज दे। पौधारोपण के लिये गड्डे अभी से खोद ले, पौधा कम से कम 5-6 फीट का होना चाहिये। गणमान्य नागरिको से पौधारोपण करवाते है, तो नाम पट्टिका भी लगवाये। फलदार पौधो मे कटहल, आवला, अमरूद इत्यादि प्राथमिकता से लगवाये। साइकिल वितरण मे विलंब करने वाले ठेकेदार से कार्य जल्द से जल्द करवाने के लिये डीपीसी एवं डीईओ को सख्त हिदायत दी एवं ठेकेदार को समक्ष मे तलब करने हेतु निर्देशित किया। शिक्षा विभाग के बंद पडे निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये। सीएमओ नगरीय निकाय को शहरी क्षेत्र की स्वच्छता पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये। जिले मे जल संरक्षण के लिये छोटी-छोटी जल संरचनाओे स्टापडेम बनाने के निर्देश दिये। झाबुआ शहर मे बह रहे नाले पर छोटे-छोटे स्टापेज बनाने के निर्देश सीएमओ झाबुआ को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने दिये। जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देश दिये कि बैंकर्स यह सुनिश्चित करे कि फसल ऋण माफी योजना मे किसानो का फसल के लिये लिया गया ऋण ही माफ हो। अन्य कोई ऋण माफ किया जाता है, तो संबंधित बैंकर्स के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जायेंगे। ऋण माफी योजना मे अन्य जिले के व्यक्ति हमारे जिले मे सूची मे प्रदर्शित हो रहे है तो उनकी सूचना भी संबंधित जिले को दे। आधार सीडिंग की प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन ई गवर्नेंस मेनेजर एवं एलडीएम कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाये।
22 फरवरी से जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत प्रकरणो मे ऋण
माफी की राशि ऋणखातो मे जमा कराया जाना प्रारंभ किया जायेगा
झाबुआ । ग्राम पंचायतो एवं बैंक शाखाओ मे बैंक रिकार्ड अनुसार बकाया ऋण धारको की सूचियां दिनांक 15 जनवरी से 5 फरवरी तक प्रदर्शित की जा रही है। आधारसीडेड ऋण खातो की हरी सूची एवं गैर-आधार सीडेड ऋण खातो की सफेद सूचियां है। आगामी 5 फरवरी तक हरी सूची के ऋण खाताधारी किसान को हरे आवेदन पत्र भरने है। सफेद सूची के ऋण खाताधारी किसान को सफेद आवेदन पत्र भरने है तथा बैंक शाखा मे जाकर बैंक खाते की आधार सीडिंग करानी है। जिन किसानो के सूचियो मे नाम नही है अथवा सूचियों मे दर्ज जानकारी त्रुटिपूर्ण है। उन्हे 5 फरवरी तक गुलाबी आवेदन पत्र भरने है। आवेदक को आवेदन पत्र भरते समय आयकरदाता/शासकीय सेवा मे कार्यरत/वर्तमान अथवा भूतपूर्व जनप्रतिनिधि आदि के निहर्रता/अपात्रता नही होने का स्वप्रमाणीकरण किया जाना है। आगामी 5 फरवरी तक प्राप्त समस्त आवेदन पत्रो को ऋण माफी के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। बैंक ऋण खाते की जानकारी से बैंक शाखा मे आवेदक किसान के आवेदन की जानकारी का पुनः सुक्ष्मता से सत्यापन किया जावेगा। बैंक शाखा मे आॅनलाईन त्रुटि सुधार करने उपरंात पोर्टल पर प्रावधिक ऋण माफी की सूची तैयार की जायेगी। 18 से 20 फरवरी को प्रोविजनल ऋण माफी की सूची को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता की जिला स्तरीय समितियो द्वारा स्वीकृति प्रदान की जायेगी। 22 फरवरी से जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत प्रकरणो मे ऋण माफी की राशि ऋणखातो मे जमा कराया जाना प्रारंभ किया जायेगा। लाभंावित किसानो को एसएमएस से सूचना देने के अलावा फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र/किसान सम्मानपत्र प्रदान किये जायेगे। ऋण माफी योजना मे लाभांवित किसानो की सूची बैंक शाखा और ग्राम पंचायतो मे चस्पा की जायेगी।
भारत पर्व मे आजादी के तराने एवं भंगौरिया नृत्य की हुई प्रस्तुति
भारत पर्व पर जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी में चित्रित किया गयादर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारो का हौंसला अफजाई किया
झाबुआ । 26 जनवरी 2019 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुुख्यालय झाबुआ मे सायं 7 बजे से राजवाडा चैक झाबुआ में भारत पर्व का आयोजन किया गया। लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व मे आजादी के तराने मालवी गायन, शाजापुर के श्री दिनेश कुमार धौलपुरे एवं साथियो द्वारा तथा नेपानगर के श्री मुकेश दरबार एवं दल द्वारा लोकनृत्य (भगोरिया, फगवा एवं ढोल) की प्रस्तुति दी गई। भारत पर्व के अवसर पर जिले के विद्यार्थियो ने भी प्रस्तुती दी। भारत पर्व के अवसर पर जिले मे आये कलाकारो का नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन,सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने पुष्पहार पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर एसी श्री प्रषांत आर्य, बीईओ झाबुआ आयशा कुरैशी सहित जिला अधिकारी, शासकीय सेवक, आमजन उपस्थित थे। भारत पर्व के अवसर पर जिला जन संपर्क कार्यालय द्वारा भारत पर्व के अवसर पर शासन की फसल कर्ज माफी एवं कन्या विवाह निकाह के लिये बढ़ायी अनुदान राशि पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखूबी चित्रण किया गया। समस्त जिला अधिकारियों ने जनसम्पर्क विभाग की प्रर्दशनी में प्रदेश सरकार की फसल कर्ज माफी, कन्या विवाह निकाह के लिये अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी, प्रदेश में चार टेक्सटाइल पार्को के साथ औद्यौगिक समृद्धि की एक नई शुरूआत, शिल्प कला का आकर्षक केन्द्र मध्यप्रदेश, अद्वितीय धार्मिक विरासत का केन्द्र एवं हमारी सांस्कृतिक यात्रा के अमर प्रतीक चित्रण का प्रदर्शनी में अवलोकन कराया गया। जिसे लोगों ने देखा एवं खूब सराहा।
2090 से अधिक स्कूलो मे लगे 145000 से अधिक एमआर के टीके
जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चो का टीकाकरण सतत जारी
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले मे 2090 से अधिक स्कूलो के 145000 से अधिक बच्चो को टीकाकृत किया गया। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगा
पीसीएंडपीएंडडीटी एक्ट के तहत जिले मे कार्यवाही करने एवं बालिका
भू्रण हत्या को रोकने के लिये जिला अधिकारियो की कार्यशाला संपन्न
झाबुआ । पीसीएंडपीएंडडीटी एक्ट के तहत जिले मे कार्यवाही करने के लिये एवं गर्भ मे बालिका भू्रण हत्या को रोकने के लिये जिला अधिकारियो की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे पीसीएंडपीएंडडीटी एक्ट के प्रावधान एवं सजा तथा जुर्माने की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री चैहान, प्रभारी अधिकारी पीसीएंडपीएंडडीटी एक्ट डाॅ बघेल जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर एस बघेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला मे कलेक्टर श्री सिपाहा ने एसडीएम एवं संबंधित अधिकारी को सोनोग्राफी सेंटर पर आकस्मिक विजिट करने के लिये एवं अवैध तरीके से संचालित सोनोग्राफी सेंटरो पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया। साथ ही सोनोग्राफी सेंटर पर ट्रेकर है, यह भी सुनिश्चित करने के लिये संबंधित अधिकारियो को कलेक्टर श्री सिपाहा ने निर्देश दिये। पीसीएंडपीएंडडीटी एक्ट भारत मे कन्या भू्रण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिये भारत की संसद द्वारा पारित एक संघीय कानून है। इस अधिनियम से प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्री नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक पीएनडीटी एक्ट 1996 के तहत जन्म से पूर्व शिशु के लिंग की जांच पर पाबंदी है। ऐसे मे अल्ट्रासाउंड या अल्ट्रासोनोग्राफी कराने वाले जोडे या करने वाले डाॅक्टर लैबकर्मी को तीन से पांच साल सजा और 10 हजार से 1 लाख तक जुर्माने की सजा का प्रावधान है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मांग के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूर्व गर्भपात और प्रसव पूर्व नैदानिक तकनीक अधिनियम के प्रावधानो का उल्लंघन करने वालो के लिये अपराध विशेष सजा का प्रस्ताव किया है। इस कदम का उददेश्य मेडीकल डाॅक्टरो को व्यवहारिक समस्याएं पैदा किये बिना लिंग चयन की अनैतिक और अपराधिक प्रथा को रोकने के लिये पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना है। वर्तमान मे अधिनियम के तहत किसी भी उल्लंघन के लिये सजा की मात्रा समान है। लेकिन नए प्रस्ताव जो कंेद्रीय पर्यवेक्षी बोर्ड और फिर संसद की मंजूरी के अधीन है, अल्ट्रासाउंड मशीनो के निर्माताओ के लिये कानून को कठोर बनाने के अलावा प्रमुख और मामूली अपराध को भी वर्गीकृत करते है। लिंग निर्धारण के लिये अल्ट्रासाउंड मशीनो के दुरूपयोग को देश मे प्रतिकूल लिंग अनुपात मे तेज वृद्धि के लिये जिम्मेदार माना जा रहा है। निदान परीक्षण करने के नाम पर लिंग निर्धारण क्लीनिक का उद्भव और प्रसार सिर्फ स्थिति को खराब कर रहा है।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन कर, कोटपा एक्ट की विभिन्न धाराओ की जानकारी से अवगत कराया
झाबुआ । राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 23 जनवरी 2019 को जिला स्तर पर शैक्षणिक संस्थान बुनियादी स्कूल परिसर पर कार्यशाला का आयोजन कर तंबाकू नियंत्रण अधिनियम अंतर्गत कोटपा एक्ट की विभिन्न धाराओ की जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यशाला के दौरान जिला नोडल अधिकारी डाॅ सरनाम सिंह गर्ग द्वारा तंबाकू/बीडी/सिगरेट तथा अन्य धूम्रपान संबंधित पदार्थो के सेवन मे होने वाले रोग एवं उनकी रोकथाम हेतु किस प्रकार कोटपा एक्ट की विभिन्न धाराओ का पालन किया जाना चाहिये, की जानकारी से अवगत कराया गया तथा खाद्य एवं औषधि निरीक्षण श्री अलकेश यादव द्वारा धाराओ के उल्लंघन करने वालो मे किस प्रकार दंड वसूली कर चालानी कार्यवाही कि जाये जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यशाला मे उपस्थित विकासखंडो के प्राचार्य, प्रधानपाठक एवं शिक्षको को परिसर मे 100 गज की दूरी धूम्रपान निषेध क्षेत्र बनाये जाने हेतु बेनर तथा दंडवसूली संबंधित कार्यवाही करने हेतु प्रति विद्यालय हेतु एक रसीद बुक प्रदान की गई। उक्त कार्यशाला मे जिला नोडल अधिकारी एनटीसीपी डाॅ. एम.एस. गर्ग खाद्य एवं औषधि निरीक्षक श्री अलकेश यादव एनसीडी डाटा एंट्री आॅपरेटर श्री प्रवीण यादव तथा विकासखंडो के प्राचार्य प्रधानपाठक व शिक्षकगण उपस्थित थे।
किसान चिंतित न ह¨ं, द¨षिय¨ं पर ह¨गी कठ¨र कार्यवाही, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की किसान¨ं से अपील
झाबुआ 28 जनवरी 2019/मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने किसान¨ं से अपील की है कि वे चिंतित न ह¨ं। उनकी जानकारी के बिना उनके नाम पर फर्जी प्रकरण बनाकर फसल ऋण राशि दर्ज करने वाले द¨षिय¨ं के खिलाफ कठ¨र वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। श्री नाथ ने यह अपील प्रदेश के कुछ हिस्स¨ं से आ रही उन खबर¨ं क¨ लेकर की है, जिसमें किसान¨ं के नाम से फर्जी ऋण निकालने की घटनाएँ सामने आई हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने फर्जी ऋण प्रकरण¨ं क¨ गंभीरता से लिया है। श्री नाथ ने कहा कि सरकार किसान हितैषी है। किसान¨ं के नाम पर क¨ई भी घ¨टाला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऋण माफी की प्रक्रिया के द©रान सभी संबंधित एजेंसिय¨ं क¨ निर्देशित किया गया है कि वे प¨र्टल पर आवेदन पत्र¨ं के डाटा दर्ज ह¨ने के बाद बैंक शाखाअ¨ं में ऋण खात¨ं की जानकारी की पुष्टि पूरी सावधानी के साथ करें अ©र उनका सूक्ष्मता से परिक्षण किया जाये। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर¨ं क¨ यह भी निर्देश दिये हैं कि ऐसे प्रकरण¨ं के निराकरण के लिये प्रत्येक जिले में कंट्र¨ल रूम स्थापित करें अ©र जिल¨ं में राजस्व, कृषि, सहकारिता सहित अन्य विभाग¨ं के अधिकारिय¨ं का पैनल बनाकर शिकायत¨ं क¨ दर्ज कर द¨ दिन के अंदर तथ्य¨ं की पुष्टि अ©र जाँच करें।
मद्य निषेध संकल्प दिवस 30 जनवरी को
झाबुआ । महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर समाज में बढ़ती हुई मदिरापान प्रतिबंधात्मक मादक पदार्थ/दृव्यों के सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम, गोष्ठी, रैली, प्रर्दशनी, गीत एवं नाटक का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर विद्यालय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतो में स्वैच्छिक संस्थाओं तथा समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सेमीनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्षनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगितायें, नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभाएं आयोजित कर मद्य निषेध संकल्प दिवस हेतु वातावरण निर्मित किया जायेगा तथा लोगो से संकल्प पत्र व शपथ पत्र भरवाये जायेगें।
मनरेगा की तर्ज पर शहरी युवाओं के लिये सुनिश्चित होगा रोजगार-मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
इच्छानुसार क्षेत्र में मिलेगा शहरी युवा बेरोजगारों को रोजगार और प्रशिक्षण,प्रदेश में शीघ्र क्रियान्वित की जायेगी युवा स्वाभिमान योजना, मंत्रि-परिषद की बैठक में लाया जायेगा योजना का प्रस्ताव
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के शहरी युवा बेरोजगारों को उनकी इच्छा के अनुरूप क्षेत्र में रोजगार की गारंटी देते हुए युवा स्वाभिमान योजना लागू करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के अवसर मिल जाते हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र के युवा ऐसे अवसरों से वंचित रह जाते हैं। अस्थाई रोजगार और कौशल विकास को जोडकर युवा स्व स्वाभिमान को योजना को जन-हितैषी स्वरूप प्रदान किया गया है। श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश का भविष्य युवा शक्ति में निहित है। युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, आवश्यकता केवल प्रतिभाओं को निखारने की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शीघ्र ही मंत्रि-परिषद की मंजूरी के पश्चात योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ किया जायेगा।
प्रदेश की युवा शक्ति को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसरों का लाभ प्राप्त करने योग्य बनाना युवा स्वाभिमान योजना का उद्देश्य है। योजना से शहरी युवा बेरोजगारों को उनकी इच्छा के अनुरूप क्षेत्र में एक वर्ष में 100 दिन का तात्कालिक अस्थाई रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। रोजगार के दौरान ही युवाओं को उनकी पसंद के क्षेत्र में कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिलवाया जायेगा।
वचन-पत्र का वादा होगा पूरा
राज्य सरकार द्वारा वचन-पत्र में किये गये युवाओं के रोजगार के अधिकार के वादे को अमली जामा पहनाने के वचन की पूर्ति की दिशा में युवा स्वाभिमान योजना एक बडा कदम है। युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोडते हुए उनकी पसंद के रोजगार में स्थापित होने के लिये राज्य सरकार समुचित प्रशिक्षण उपलब्ध करवायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि युवाओं को स्व-रोजगार के क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिये राज्य सरकार कृत-संकल्पित होकर कार्य करेगी।
पंजीयन 10 फरवरी से प्रारंभ होगा
युवा स्वाभिमान योजना का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश में शहरी बेरोजगार युवाओं के पंजीयन का कार्य 10 फरवरी, 2019 से नगरीय निकायों में प्रारंभ किया जा रहा है। पंजीकृत युवाओं को फरवरी माह में ही उनकी पसंद के रोजगार के लिये कौशल प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
नगरीय निकाय होंगे क्रियान्वयन एजेंसी
युवा स्वाभिमान योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी नगरीय निकायों को सौंपी जा रही है। नगरीय निकाय द्वारा ऐसे सभी शासकीय विभागों को योजना से जोडा जायेगा, जिनके द्वारा निर्माण और सेवा के कार्य संबंधित नगरीय क्षेत्र में संचालित किये जा रहे हैं अथवा स्वीकृत किये जा रहे हैं।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें