मधुबनी: नितीश ने किया स्वतंत्रता सेनानी स्व. बाबू अनंत लाल कामत प्रतिमा का अनावरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 जनवरी 2019

मधुबनी: नितीश ने किया स्वतंत्रता सेनानी स्व. बाबू अनंत लाल कामत प्रतिमा का अनावरण

nitish-in-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददता) 19, जनवरी, नीतीष कुमार, दिनांक-19.01.2019 (षनिवार) को मधुबनी जिला के घोघरडीहा प्रखंडान्तर्गत ग्राम-गड़वा में स्वतंत्रता सेनानी स्व. बाबू अनंत लाल कामत जी(भारत सरकार द्वारा ताम्रपत्र से सम्मानित) की प्रतिमा का अनावरण हेतु पहुचे। कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हैलीकाॅप्टर से मध्य विद्यालय, हुलासपट्टी स्थित हेलीपैड पर पहुंचे। हैलीकाॅप्टर से उतरने के पष्चात आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा,पुलिस महानिरीक्षक, दरभंगा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, दरभंगा, जिला पदाधिकारी, मधुबनी, पुलिस अधीक्षक,मधुबनी द्वारा बुके देकर माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। तत्पष्चात सलामी गारद द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को सलामी दी गई। मुख्यमंत्री  हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा गड़वा गांव स्थित प्रतिमा अनावरण स्थल पहुंचे। जहां उनके द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्व. बाबू अनंत लाल कामत जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। साथ ही पुष्प भी अर्पित किया गया।  तत्पषचात अनावरण परिसर स्थित बाल विकास सेवा परियोजना द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या-153 पर प्रत्येक माह के 19 तारीख को राज्य के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मनाये जाने वाले अन्नप्रासन दिवस कार्यक्रम के अवसर पर तीन बच्चों को अन्नप्रासन्न कराया गया। जिसमें आनंदी कुमारी(7 माह), अनेक कुमार(7 माह) एवं वंष कुमार(7 माह) तीनों बच्चों को मुख्यमंत्री द्वारा अन्नप्रासन्न कराया गया। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। तत्पष्चात मुख्यमंत्री का मंच पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा मिथिला पेटिंग एवं पाग-दोपट्टा से स्वागत किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीष कुमार ने कहा कि बाबू अनंत लाल कामत जी के बारे में काफी जानकारी मिली थी। जिसके कारण यहां आने के निमंत्रण को स्वीकार किया। वे सादगी एवं सामाजिक सदभाव के प्रतीक थे। उनका संबंध समाजवादियों से रहा है। कामत जी के प्रति उनके मन में श्रद्धा का भाव है। उनके द्वारा उनकी जयंती के अवसर पर इस्लामपुर से खतबे टोल तक ग्राम सड़क संपर्क योजना के तहत निर्माण कार्य कराने,धनखोर बसावट को भी जोड़ने हेतु प्राक्कलन तैयार किये जाने एवं घोघरडीहा से महादेवा पथ का पुनः निर्माण कार्य कराये जाने की जानकारी दी गयी। मध्य विद्यालय,गड़वा को उत्क्रमित कर $2 उच्च विद्यालय बनाया जायेगा। ताकि यहां के बच्चों को $2 तक की षिक्षा मिल सकें।   मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य में हम कामयाब हुए है। अब खपत बढ़ेगी,इसके लिए ग्रीड आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ताकि खपत के अनुसार उत्पादन हो सके। बिहार में पहले मात्र 700 मेगावाट विद्युत खपत होता था। अब लगभग 5100 मेगावाट विद्युत की खपत हो रही है। उन्होंने कहा कि महिला सषक्तीकरण के क्षेत्र में काफी कार्य किया गया। बच्चियों की विद्यालयों में काफी कम संख्या होने के पष्चात पोषाक एवं साईकिल योजना का लाभ दिया गया। जिससे बच्चियों की संख्या में काफी बृद्धि हुई है। वर्ष 2007 में पूरे बिहार में 9 वीं वर्ग की कुल छात्राओं की संख्या 1 लाख 70 हजार से भी कम थी। अभी राज्य में लगभग 9 लाख छात्राएं विद्यालय जा रही है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान बढ़े,इसलिए पंचायत/नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिषत आरक्षण का लाभ दिया गया। जिससे महिलाएं अब आगे बढ़कर विकास कार्य में जुटी हुई है। समाज में सभी जाति,धर्म एवं मजहब के लोग एक-दूसरे के बीच सामाजिक भाईचारे का माहौल बनाये रखें,ताकि बिहार का विकास का होता रहें। एक-दूसरे का सम्मान करें। वे न्याय के साथ विकास,समाज के सभी तबके एवं सभी इलाके का विकास के लक्ष्य पर कार्य करते है। उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को अवष्य पढ़ावें। सरकार के द्वारा 12 वीं के बाद भी पढ़ाई जारी रखने हेतु स्टूडंेट क्रेडिट कार्ड की शुरूआत की गयी है। उच्च्तर षिक्षा के लिए 4 लाख रूपये की सहायता साधारण ब्याज पर दी जा रही है। लड़कियों/दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडरों को मात्र 1 प्रतिषत ब्याज लगेगा। वह भी यदि पढ़ाई पूरी करने के पष्चात वे राषि लौटाने में असक्षम है,तो उन्हंे राषि लौटाने की आवष्कता नही है। उन्होंने सभी लोगों से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने सभी लोगों से बिहार के गौरव को बढ़ाने का आग्रह किया। साथ ही सभी लोगों से अपने-अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की गयी एवं संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर श्री वीरेन्द्र चैधरी सांसद, श्री लक्ष्मेष्वर राय ,विधायक श्रीमती गुलजार देवी, विधायक समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। तत्पष्चात माननीय मुख्यमंत्री,बिहार सड़क मार्ग से हेलीपैड पहुंचे एवं पुनः हेलीकाॅप्टर से प्रस्थान किये।

कोई टिप्पणी नहीं: