सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 जनवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी

शहर में बनाया जाए सुविधा युक्त हाकर्स जोन  ठेला,फुटपाथ विक्रेताओं को मिले व्यापार लोन 
संयुक्त मजदूर एकता यूनियन सीटू ने की है मांग कलेक्टर के नाम दिया यूनियन ने ज्ञापन 
sehore news
सीहोर। जिला संयुक्त मजदूर एकता यूनियन  के द्वारा बुधवार को जिला महामंत्री दिनेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में मजदूरों श्रमिकों ठेला फल सब्जी विक्रेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर रंजन पांडे को ज्ञापन दिया।  यूनियन के जिला महामंत्री श्री मालवीय ने ज्ञापन के माध्यम से कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हाथ ठेला फल सब्जी पथ विक्रेताओं और मजदूर श्रमिकों को नहीं मिल पा रहा है। शासन की योजना के बावजूद स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज पर ऋण उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। न्यूनतम वेतन 18 हजार रूपए महीना मजदूरों का नहीं दिया जा रहा है। पात्र गरीबों के नाम गरीबी रेखा सूची में नही जोड़े जा रहे है। गरीबों को 35 किलो अनाज एक रुपए किलो पर अनिवार्य रूप से राशन दुकानों से नहीं दिया जा रहा है।  श्री मालवीय का कहना है कि इससे पहले भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है।  जिला संयुक्त मजदूर एकता यूनियन ने  स्वरोजगार के लिए 2 लाख रूपए  ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराए जाएं। हाकर्स जोन में दुकाने बनाकर पात्र फुटपाथ दुकानदारों को आवंटित की जाए।  श्रमिक परिवारों को आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग प्रशासन से की है।  ज्ञापन देते वक्त लखन राठौर, भेरू राठौर, राजेश सिलावट, राजेश गुप्ता, सोनू कुशवाहा, मनीष बेदी, पवन राठौर, अकरम, सोनू बेदी, छिम्मीलाल कुशवाहा, नरेंद्र दोहरे सहित बड़ी संख्या में मजदूर गण ठेला चालक सब्जी विके्रता फूटपाथ दुकानदार मौजूद थे। 

खून देकर बचाई महिला और बच्ची की जान  शिव युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने की मदद 

sehore news
सीहोर। शिव युवा सेना के कार्यकर्ता खून की कमी के कारण मौत से संघर्ष कर रही विवाहिता और बच्ची के लिए मददगार साबित हुए। इछावर निवासी मीना शर्मा पत्नि धर्मेंद्र शर्मा जिला अस्पताल के महिला वार्ड और सामान्य वार्ड में भर्ती ग्राम हराज खेड़ी की बालिका राजकुवंर पुत्रि नंदराम सुमन उपचार के लिए भर्ती थी डॉक्टरों के द्वारा शरीर में खून की काफी कमी बताई थी। परिजनों को संबंधित गु्रप का खून नहीं मिल रहा था। मरीजों की गंभीर अवस्था की सुचना मिलते हीं शिव युवासेना उपाध्यक्ष सुनील राय,मीडिया प्रभारी मंयक जोशी, और सोनू ने ब्लड बैंक पहुंचकर जरूरतमंद श्रीमति शर्मा और राजकंवर के लिए रक्तदान किया। रक्तदान करते समय शिव युवासेना कार्यकर्ता अनिमेश गोस्वामी, अनिल शर्मा, दिपेश जैन, शुभम, आकाश रावत आदि मौजूद थे। 

हड़ताली कर्मचारियों ने निकाली विरोध रैली इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ किया प्रदर्शन 
प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन  
sehore news
सीहोर । देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को भी पोस्ट आफिस एलआईसी और बैंको में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। हड़ताली कर्मचारियों और आशा उषा के काम नहीं करने के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आशा ऊषा एवं आशा सहयोगिनी, बैंक एवं एलआईसी के कर्मचारियों ने टाउन हाल से कलेक्ट्रेट तक बेनर पोस्टरों के साथ विरोध रैली निकालकर जोरदार इंकलाबी नारेबाजी की। विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताली कर्मचारियों और आशा उषा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का ज्ञापन कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को दिया।  टाउन हाल स्थित धरना स्थल पर हड़ताली कर्मचारियों और आशा ऊषा एवं आशा सहयोगिनी को एकता यूनियन सीटू की राज्य महासचिव ममता राठौर, बैंक यूनियन  नेता प्रकाश शर्मा व एलआईसी और सीटू के जिला संयोजक राजीव कुमार गुप्ता संयुक्त मजदूर एकता यूनियन के जिला महासचिव दिनेश मालवीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं सीटू नेता राजेश दुबे ने भी संबोधित किया। वक्कताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा मजदूर हितैशी श्रम कानूनों का उल्लंघन करने और मजदूर विरोधी कानून बनाने का पूरजोर विरोध कर आशा उषा एवं सहयोगनी को सरकारी कर्मचारी घोषित करने सहित काले कानून को खत्म करने की मांग सरकार से की। हडताली कर्मचारियों ने सभी 8 सूत्रीय मांगों का निराकरण शीघ्र करने और मांगे पूरी नहीं करने पर आगामी समय में और भी भीषण आंदोलन करने की चैतावनी भी सरकार को दी।  धरना प्रदर्शन रैली नारेबाजी और ज्ञापन देने वालों में बस कुमार वर्मा, लक्ष्मी कुशवाहा, अनु मेवाड़ा, सीमा राठौर, ज्योति नामदेव, चिंता राठौड,़ आरती मंडवाल, जकिया सुल्तान, जास्मीन अंसारी, संगीता मालवीय, सुनीता गिरी, सोना दुबे, शकुन पठारी, संतोषी कटारिया, सुनीता मीणा, सरिता निशा, संतोषी, पपीता मेवाड़ा, उर्मिला सेन, निशा व्यास, पपीता मेवाड़ा, उर्मिला सेन, संगीता धनगर, रिंकी नीलिमा, रेखा मीना राठौर, मनु मोर्य, सीमा मेवाड़ा, रत्ना बेदी, माया कैथवास, बबीता वर्मा, लता मालवीय, अनीता वर्मा, निर्मला बाइर्, ममता वर्मा, माधुरी यादव, भारतीय कुशवाहा, सीमा सिंह, पद्मा राठौर, पारू बारेला, बस कुमार, पूजा, रेखा, चिंता गुजरे, रानी भुजिया, संगीता मालवीय के साथ साथ बड़ी संख्या में बैंक और बीमा क्षेत्र के कर्मचारी शामिल रहे।

खण्ड स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता वर्ष 2018-19 का समापन
      
sehore news
खण्ड स्तरीय गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा.श्री रघुनाथसिंह मालवीय विधायक आष्टा, विशेष अतिथि मा.श्री धारासिंह पटेल जनपद अध्यक्ष आष्टा, पार्षद श्री अनिल धनगर एवं श्री जितेन्द्रसिंह शोभाखेड़ी के द्वारा प्रतियोगिता में पशुपालको को पुरूस्कार वितरण किया एवं योजना को क्षैत्र में बढावा देने हेतु प्रतिनिधियों द्वारा पशु पालको को मार्गदशन दिया । भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंषीय एवं भेंसवंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए पशु पालन विभाग द्वारा खण्ड स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना पषु चिकित्सालय परिसर आष्टा में दिनांक 07 व 09 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी जिसमंे चयनित गायों एवं भैंसो में से दुग्ध उत्पादन के आधार पर विकास खण्ड के क्षैत्र से गायो एवं भैंसो को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया था । प्रतियोगिता का परिणाम तीन समय के औसत दुग्धउत्पादन के आधार पर समिति द्वारा किया गया जिसमें क्रमषः गौंवंशीय एवं भैंस वंशीय पुरूस्कार निम्नानुसार रहे है:-

गौंवंशीय हेतु:- पुरूस्कार 
श्री रमेशचन्द्र/पूरणसिंह, ग्राम-अरोलिया तहसील आष्टा व जिला सीहोर म.प्र. औसत दुग्ध उत्पादन 16.417 ली./दिन, प्रथम पुरस्कार, राषि रू. 10000/-
श्री राकेश/बाबूलाल, ग्राम-रूपेटा, तह. आष्टा जिला सीहेार म.प्र. औसत दुग्ध उत्पादन 15.444 ली./दिन, द्वितीय पुरस्कार, राषि रू. 7500/-
श्री लक्ष्मीनारायण/बलदेवसिंह, ग्राम-बफापुर ढाकनी, तह. आष्टा जिला सीहेार म.प्र. औसत दुग्ध उत्पादन 12.965 ली./दिन, त्रितीय पुरस्कार, राषि रू. 5000/-

भैसवंशीय हेतु:- पुरूस्कार 
श्री धीरेन्द्रसिंह/रघुनाथसिंह, ग्राम-रूपेटा तहसील आष्टा व जिला सीहोर म.प्र. औसत दुग्ध उत्पादन 15.297 ली./दिन, प्रथम पुरस्कार, राषि रू. 10000/-
श्री सोदानसिंह/सुरेन्द्रसिंह, ग्राम-रूपेटा, तह. आष्टा जिला सीहेार म.प्र. औसत दुग्ध उत्पादन 12.282 ली./दिन, द्वितीय पुरस्कार, राषि रू. 7500/-
श्री जितेन्द्रसिंह/विजेन्द्रसिंह, ग्राम-शोभाखेड़ी, तह. आष्टा जिला सीहेार म.प्र. औसत दुग्ध उत्पादन 11.833 ली./दिन, त्रितीय पुरस्कार, राषि रू. 5000/-
       
उपरोक्तानुसार समस्त जिला स्तरीय गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता का कियान्यवन योजना के नोडल प्रभारी डाॅ. वसीम खाॅंन एवं सहयोग एवं समनव्यय डाॅ. यू.एस. माहेष्वरी, डाॅ. डी.के. मालवीय, डाॅ. एस.के. कुम्हार, श्री यू.एस. राजपूत एवं अन्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों,गौसेवको द्वारा योजना के सफल क्रियानवयन सहयोग प्रदान किया ।        

कलेक्टर ने किया अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी


sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसील न्यायालय, अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय, स्थापना शाखा, निर्वाचन संबंधी कार्यों आदि का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने तहसील न्यायालय में चल रहे प्रकरणों की सुक्ष्मता से जांच की एवं स्वयं सारी जानकारी तहसीलदार से ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कर्मचारियों को कड़े शब्दों में हिदायत दी कि कर्मचारियों द्वारा राजस्व न्यायालय की व्यवस्थाओं में बाधा उत्पन्न करने अथवा कार्य को जाने-अनजाने प्रभावित करने का प्रयास किया गया तो कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही होगी। राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्र न करने के चलते कलेक्टर ने तहसीलदार के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में आपराधिक एवं राजस्व प्रकरणों का अवलोकन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरण के निपटरों में तेजी लाएं एवं आपराधिक प्रकरणों का स्वयं विवेक से निर्णय लेकर निराकरण करें। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय की कार्यप्रणाली पर संतुष्टि व्यक्त की। इसी प्रकार कलेक्टर ने स्थापना शाखा के रिकार्ड की जांच की, निर्वाचन संबंधी कार्य जैसे फोटो युक्त नामावली आदि की जानकारी संबंधित शाखा प्रभारी से ली।  जिले की श्यामपुर तहसील के ग्राम पीलूखेड़ी के कृषक पाले से प्रभावित हुई फसल के सर्वे की मांग को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे। कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक को तत्काल ग्राम पहुंचकर  प्रभावित फसल का सर्वे कराने के लिए निर्देशित किया।

सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के संबंध में बैठक आज

स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन एवं युवा दिवस 12 जनवरी 2019 को "युवा दिवस" के आयोजन के संबंध में 10 जनवरी गुरुवार को प्रात: 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा करेंगे। संबंधित अधिकारी/कर्मचारी बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें। स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन एवं युवा दिवस 12 जनवरी 2019 को "युवा दिवस" वर्ष के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन शासकीय अवासीय खेलकूद संस्था में प्रात: 9 से 10:30 बजे तक किया जाएगा।

संयुक्त बैंच में महिला आयोग अध्यक्ष ने किया प्रकरणों का निराकरण  

sehore news
बुधवार को मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े एवं सदस्य श्रीमती सूर्या चौहान द्वारा संयुक्त बैंच का आयोजन किया गया। संयुक्त बैंच में कुल 33 प्रकरण रखे गये जिसमें से 14 प्रकरणों में सुनवाई के लिये आवेदक, अनावेदक उपस्थित हुए। 5 प्रकरणों का आपसी समझौते से निराकरण किया गया तथा 7 प्रकरण में जांच हेतु पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित थानों को पत्र लिखा गया। संयुक्त बैंच में एक प्रकरण नसरुल्लागंज विकासखंड अन्तर्गत ग्राम नंदगांव के शासकीय विद्यालय का था। जहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं का 22 वर्ष से आपस में झगड़ा चल रहा था। अध्यक्ष द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को समझाईश दी गई कि वे बच्चों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं एवं उन्हें सदैव समाज के सामने सकारात्मक उदाहरण ही प्रस्तुत करना चाहिए। आपसी समझौते से यह प्रकरण स्थल पर ही निराकृत करवाया गया। इसी प्रकार एक मामले में सीहोर जिले की आवेदिका द्वारा आवेदन दिया गया कि कालापीपल तहसील के व्यक्ति ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की और बहला-फुसलाकर उसका शारिरीक शोषण किया गया। अध्यक्ष ने इस प्रकरण में आरोपी पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही करने के लिये कहा गया।

फसल ऋण माफी योजना हेतु पात्र हितग्राही करायें बैंक खातों का आधार सीडिंग - कलेक्टर

मध्य प्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा किसानों को राहत देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री फसल तथा ऋण माफी योजना स्वीकृत की गयी है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के फसल ऋण खातों में आधार नंबर सीडिंग तथा अभिप्रमाणित कराया जाना आवश्यक है। इस संबंध में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने जिले के समस्त कृषकों से अपील की है कि, जो भी किसान इस योजना हेतु पात्र हैं, वह अपने बैंक खातों  का आधार सीडिंग, आगामी तीन दिवस में करा लें ताकि उन्हे योजना का लाभ प्राप्त करने में परेशानी न हों। आधार सीडिंग हेतु कृषक बंधु अपने बैंक खाते की पासबुक तथा आधार नं. की एक-एक छाया प्रति के साथ,  संबधित बैंक शाखा, सहकारिता सोसायटी अथवा ग्राम पंचायत में संपर्क कर सकते हैं।   

मीजल्स-रूबेला अभियान पर चिकित्सा अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न
एम.एल.सी. तथा पोस्टमार्टम साफ्टवेयर पर भी दिया गया चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण
sehore news
मीज्लस-रूबेला अभियान पर चिकित्सा अधिकारियों एवं मैदानी अमले को ई-दक्षता केन्द्र में टीकाकरण के प्रतिकुल प्रभाव पर विस्तृत प्रशिक्षण विश्व स्वास्थ्य संगठन के संभागीय प्रभारी डॉ.जोशी द्वारा विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान पृथक से चिकित्सा अधिकारियों को विशेषज्ञ दल द्वारा एम.एल.सी.व पोस्टमार्टम ई-रिपोर्ट के आनलाईन से संबंधित साफ्टवेयर पर भी प्रशिक्षित किया गया।  बैठक में करीब 27 चिकित्सा अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि 15 जनवरी से जिले में मीजल्स-रूबेला अभियान संचालित किया जाना है जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक आयु वाले बच्चों को एम.आर. का टीका लगाया जाएगा। टीके के दौरान अथवा पश्चात किसी प्रकार भी प्रकार के प्रतिकुल प्रभाव पर होने वाली सावधानियों पर विस्तार से चिकित्सा अधिकारियों को तथा मैदानी अमले का प्रशिक्षित किया गया साथ ही कोल्डचैन हेण्डलर को भी मीजल्स-रूबेला अभियान की सूक्ष्म कार्ययोजना के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षित कर जानकारी दी गई। जिसमें शासकीय एवं प्रायवेट शालाओं में अध्ययनरत बच्चों की संख्या तथा दिवसवार आयोजित किए जाने वाले टीकाकरण सत्र के साथ ही संचार की कार्ययोजना पर भी प्रशिक्षण दिया गया उक्त प्रशिक्षण में सुपरवाईजर्स, बी.पी.एम. व प्रभारी बीपीएम, बीईई, बीसीएम, एमपीडब्ल्यू उपस्थित थे। दूसरे चरण में भोपाल के विशेषज्ञों द्वारा पृथक से सत्र लेकर ई-दक्षता केन्द्र में जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारियों को एम.एल.सी. एवं पोस्टमार्टम साफ्टवेयर पर भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 10 जनवरी को भी प्रशिक्षण से छूटे हुए चिकित्सा अधिकारियों को दोपहर 2 बजे से दिया जाएगा।

प्रेस वार्ता में कलेक्टर करेंगे पत्रकारों से चर्चा

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की उपस्थिति में 10 जनवरी गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 3 बजे प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।  

अनुसूचित जाति वर्ग के युवा कर सकते हैं पेट्रोल पम्प
की डीलरशिप एवं बल्क एलपीजी टेंकर परियोजना के लिए आवेदन
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक आवेदकों से पेट्रोल पम्प की डीलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए आय सीमा एवं उम्र का कोई बंधन नहीं है। ऐसे आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी जो अनुसूचित जाति वर्ग का हो, जिले का मूल निवासी हो तथा आवेदक के पास 1225 वर्गमीटर भूमि हो, लेकिन बिना भूमि वाले आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे आवेदकों को चयन होने के उपरांत 90 दिन के भीतर भूमि की व्यवस्था करनी होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2019 निर्धारित की गई है। आवेदक अधिकारी के लिये जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के फोन नंबर 07562-224172 पर संपर्क कर सकते हैं।

एल.पी.जी. बल्क ट्रांसपोर्टेशन टेंडर में भी जुड़ सकते हैं अनुसूचित जाति वर्ग के उद्यमी
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अन्तर्गत बल्‍क एलपीजी टेंकर की परियोजना के लिये अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए, जिले का मूलनिवासी होना चाहिए, आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा आवेदक किसी भी बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक का बकायादार नहीं होना चाहिए। 

जन-जातीय कार्य विभाग की 125 विशिष्ट संस्थाओं में आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी

राज्य शासन के जन-जातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित 125 विशिष्ट संस्थाओं में छठवीं एवं नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है। पाँचवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी छठवीं कक्षा और आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिये जन-जातीय कार्य विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 17 जनवरी तक किए जा सकते हैं। जन-जातीय कार्य विभाग के पोर्टल से 25 जनवरी को प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 3 फरवरी को होगी।

बाल श्रवण योजना के प्रकरण संभाग नहीं अब जिले में होंगे स्वीकृत

बाल श्रवण योजना के प्रकरण अब जिला स्तर पर ही स्वीकृत होंगे। योजनान्तर्गत एक माह के स्थान पर 15 दिन में इलाज शुरू होगा। श्रवण बाधित बच्चों का 6 लाख 50 हजार रूपये के खर्चे पर कॉकलियर इम्प्लान्ट करवाया जाता है। योजना का सरलीकरण कर त्वरित लाभ देने और अनावश्यक औपचारिकताओं को दूर करने के लिये नवीन बदलाव किये गये हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा योजना में अभी प्रकरण को जिला स्तर से स्वीकृति के लिये संभाग स्तर पर तकनीकी समिति को भेजा जाता है। तकनीकी समिति में ई.एन.टी. विशेषज्ञ/विभागाध्यक्ष चिकित्सा महाविद्यालय ई.एन.टी. विभाग क्षेत्रीय संचालक, उप संचालक संभागीय कार्यालय द्वारा प्रकरण की स्वीकृति प्रदान की जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित चिकित्सालय को कॉकलियर इम्प्लांट के लिये स्वीकृति जारी की जाती है। इसमें समय अधिक लगता है। शासन के नवीन निर्णय अनुसार बाल श्रवण उपचार योजना के प्रकरणों को अब जिला स्तर पर ही तकनीकी समिति नाक, कान, गला विशेषज्ञ के अभिमत के बाद प्रकरण की स्वीकृति जारी करेगी। इससे बाल श्रवण योजना का क्रियान्वयन तीव्र गति से होगा तथा श्रवण बाधित बच्चों को त्वरित उपचार मिलेगा।  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान श्रवण-बाधित बच्चों को कॉकलियर इम्प्लान्ट के लिये चिन्हित किया जाता है। इन बच्चों का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रीवा, इंदौर, जबलपुर एवं शासकीय जिला चिकित्सालय जबलपुर तथा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थानों में इम्प्लांट करवाया जाता है। कॉकलियर इम्प्लांट की पैकेज राशि 6 लाख 50 हजार रुपये है, जिसमें राशि 5 लाख 20 हजार रुपये राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से प्रदाय की जाती है। शेष 2 हजार रुपये प्रकरण स्वीकृति के समय मरीज को चिकित्सालय आने-जाने के लिये दी जाती है। एक लाख 28 हजार रुपये इम्प्लांट के बाद स्पीच-थेरेपी के लिये राज्य शासन द्वारा बाल श्रवण योजना में दिये जाते हैं।

महेश मेवाड़ा प्रदेश सचिव नियुक्त

sehore news
आष्टा- मध्य प्रदेश में जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन कई वर्षो से संघर्ष करता चला आ रहा है इसी बीच संगठन में महेश मेवाड़ा जी के द्वारा अहम भूमिका निभाई गई है इसी के चलते मध्य प्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन एवं मध्य प्रदेश कोर कमेटी ने निर्णय लिया और महेश मेवाड़ा को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया। महेश मेवाड़ा वर्तमान में प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं सीहोर जिला अध्यक्ष का दायित्व निभा रहे थे। वर्तमान में अब उन्हें निर्विरोध सीहोर जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव के नए पद से नवाजा गया। उनकी सक्रियता और उनके कार्य को देखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी एवं कोर कमेटी द्वारा भोपाल में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं प्रदेश सचिव नियुक्ति पत्र देते हुए बधाई दी इस बीच प्रदेश अध्यक्ष बृजेश पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन लाल सेन, महासचिव पूर्णानंद त्रिपाठी,  चंद्रकांत प्रजापति शर्मा जी खरगोन, यतीश गढ़वाल,दीपक व्यास प्रदेश संगठन मंत्री  आदि कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: